तांडव को लेकर मचा बवाल! मुंबई के बाद अब लखनऊ-बिहार में मेकर्स के खिलाफ केस दर्ज
अमेजन प्राइम पर हाल ही में रिलीज हुई सैफ अली खान की वेब सीरीज 'तांडव' लगातार विवादों में फंसती जा रही है। सीरीज के मेकर्स के खिलाफ एक के बाद एक केस और FIR हो रही हैं। मुंबई के बाद अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और बिहार में भी मेकर्स के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। खबरें हैं कि लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन में फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। हजरतगंज थाने में जिन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है, उनमें अमेजन प्राइम वीडियो की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित, वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और बाकियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। जानकारी के लिए बता दें कि तांडव पर देवी-देवताओं के अपमान के साथ साथ उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि खराब करने का आरोप लगा है। तांडव को लेकर आ रही शिकायत का संज्ञान लेते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने रविवार को अमेजन प्राइम वीडियो से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांगा था।
नसीरुद्दीन शाह ने यूपी में लव जिहाद को बताया तमाशा, दिया मुंहतोड़ जवाब
एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने साफ तौर पर कहा है कि लव जिहाद का इस्तेमाल इसलिए किया गया है कि ताकि हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच दूरी बनी रहे। उन्होंने ये भी कहा है कि लव जिहाद जैसी बातें राजनीति की देन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने कहा है कि किस तरह से लोगों को बांटा जा रहा है, इस बात से मुझे बेहद नाराजगी है। जैसे यूपी में लव जिहाद का तमाशा। नसीरुद्दीन शाह ने आगे कहा कि ये मुझे समझ ही नहीं आता कि कोई इतना बेवकूफ कैसे हो सकता है जो ये सोच ले कि भारत में मुस्लिमों की जनसंख्या हिंदुओं से अधिक हो जाएगी। नसीरुद्दीन शाह ने ये भी कहा कि लव जिहाद जैसे शब्द अंतधार्मिक विवाहों को हतोत्साहित करने और हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच सामाजिक दूरी बनाने के लिए बनाए गए हैं।
कंगना रनौत की 'धाकड़' की रिलीज डेट का ऐलान
कंगना रनौत की आने वाली फिल्म धाकड़ की रिलीज डेट के साथ नया पोस्टर रिलीज हो गया है। कंगना रनौत की धाकड़ फिल्म 1 अक्टूबर 2021 को रिलीज होगी। सोशल मीडिया पर लेटेस्ट पोस्टर के जरिए कंगना रनौत के रोल एजेंट अग्नि के बारे में भी खुलासा किया गया। बता दें इस थ्रिलर फिल्म रजनीश गई डायरेक्ट कर रहे हैं। कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, एजेंट अग्नि बहुत ही निडर और तेज हैं। इंडिया की पहली फीमेल लीड एक्शन थ्रिलर फिल्म धाकड़ है। जो कि 1 अक्टूबर 2021 को रिलीज होगी। बता दें धाकड़ के लिए फिल्ममेकर्स ने गांधी जयंती के मौके को चुना है। 2 अक्टूबर की गांधी जयंती है और एक दिन पहले सिनेमाघरों में कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ धमाल मचाने को आ रही है।
'लाइगर' से विजय देवरकोंडा का फर्स्ट लुक रिलीज, अनन्या पांडे भी आएंगी नजर
काफी समय से अनन्या पांडे एक फिल्म को लेकर चर्चा में चल रहीं हैं जिसमें वो साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ नजर आने वाली हैं। विजय देवरकोंडा ने कुछ समय पहले अर्जुन रेड्डी की थी जो कि काफी पसंद की गई थी। इसके बाद से हिंदी दर्शक उनको काफी पसंद कर रहे हैं। इस समय करण जौहर की फिल्म जिसमें विजय नजर आने वाले हैं उसका फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है। हम बात कर रहे हैं फिल्म लाइगर की। खबर है कि ये फिल्म हिंदी समेत पांच भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी। इसका फर्स्ट लुक रिलीज होते ही काफी चर्चा में चल रहा है और विजय एक शेर की तरह दहाड़ते नजर आ रहे हैं। इस फर्स्ट लुक पोस्ट को साझा करते हुए फिल्ममेकर करण जौहर ने लिखा है कि.. 'आप सबके सामने पेश है लाइगर। इस फिल्म में दिलों पर राज करने वाले विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined