सिनेमा

सिनेजीवन: फिल्म कामयाब के नए गाने ने मचाया धमाल और रिलीज से पहले ही टैक्स फ्री हुई ‘थप्पड़’

बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा स्टारर फिल्म ‘कामयाब’ का नया गाना ‘टिम टिम टिम’ रिलीज कर दिया गया है। ये एक रेट्रो सॉन्ग है और इसे बॉलीवुड के रेट्रो कलाकारों को डेडिकेट किया गया है और फिल्म थप्पड़ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे कई सितारे।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

रिलीज हुआ फिल्म 'कामयाब' का नया गाना 'टिम टिम टिम'

बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा स्टारर फिल्म 'कामयाब' का नया गाना 'टिम टिम टिम' रिलीज कर दिया गया है। ये एक रेट्रो सॉन्ग है और इसे बॉलीवुड के रेट्रो कलाकारों को डेडिकेट किया गया है। गाने को दिग्गज प्लेबैक सिंगर बप्पी लहरी ने गाया है और इसे नीरज पांडे ने लिखा है।

Published: undefined

फिल्म में संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल के साथ सारिका सिंह और ईशा तलवार जैसे दिग्गज कलाकार एक साथ काम करते नजर आएंगे। फिल्म की कहानी हार्दिक मेहता ने लिखी है और उन्हीं ने इस फिल्म को निर्देशित भी किया है।

Published: undefined

फोटो : सोशल मीडिया

फिल्म थप्पड़ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे कई सितारे

अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार की फिल्म ‘थप्पड़’ जल्द सिलेमा घरों में रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें जिम सर्भ, अनुराग कश्यप, आलिया एफ, तन्वी आजमी, अनुभव सिन्हा, तापसी पन्नू, पावेल गुलाटी के अलावा कई सितारे नजर आए। ‘थप्पड़' में एक महिला के सफर का जिक्र है जो अपने पति द्वारा घरेलू हिंसा का शिकार होने के बाद अपने न्याय के लिए लड़ती है। फिल्म में तापसी ने लीड किरदार को निभाया है। उधर, फिल्म को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है।अकसर फिल्मों को रिलीज होने के वीकेड पर ये तोहफा मिलता है लेकिन इस बार तो फिल्म के रिलीज होने से पहले ही ये घोषणा कर दी गई है।

Published: undefined

फोटो : सोशल मीडिया

साकेत चौधरी की फिल्म में नजर आएंगी आलिया

अभिनेत्री आलिया फिल्म 'हिंदी मीडियम' फेम निर्देशक साकेत चौधरी की आगामी सोशल ड्रामा में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। मुंबई मिरर के अनुसार, फिल्म एक अहम सामाजिक संदेश को हल्के-फुल्के अंदाज में बयां करेगी। एक सूत्र ने कहा, "साकेत पिछले कुछ समय से स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे। वह आलिया को कास्ट करने को लेकर उत्सुक थे, जिन्हें स्क्रिप्ट पसंद आई और उन्होंने हामी भर दिया। आलिया के जल्द ही औपचारिक रूप से फिल्म साइन करने की उम्मीद है।"

इस बीच, मुख्य नायक के किरदार के लिए चेहरे की तलाश जारी है। सूत्र ने बताया कि टीम पूरी कास्ट तय होने के बाद शूटिंग शेड्यूल को अंतिम रूप देगी। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला करेंगे। आगामी सोशल ड्रामा के अलावा, आलिया 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी।

Published: undefined

फोटो : सोशल मीडिया

ऑस्कर नामित फिल्म 'को भारत में रिलीज करेंगे संजय सूरी

'शॉपलिफ्टर्स', 'एश इज द प्योरेस्ट व्हाइट' जैसी अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों को रिलीज करने के बाद अभिनेता संजय सूरी 'लेस मिजरेबल्स' को 13 मार्च को भारत में रिलीज करने वाले हैं। संजय ने कहा, "'लेस मिजरेबल्स' एक ऐसी फिल्म है, जिसे थिएटर में देखने के बाद एक तरह से यह मेरे साथ रही। यह सिनेमा का एक ऐसा अंश है, जो स्पष्ट, ऊर्जा से भरपूर, स्टाइलिश, प्रासंगिक और प्रभावी है। 'शॉपलिफ्टर्स' के बाद अपनी यात्रा जारी रखते हुए मैं अपने सहयोगियों के साथ भारत में 'लेस मिजरेबल्स' को रिलीज करने को लेकर खुश हूं।" यह फ्रेंच फिल्म एकेडमी अवॉर्ड 2020 में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म के लिए नामित हुई थी।

Published: undefined

फोटो : सोशल मीडिया

बूढ़ी कहे जाने पर नहीं हुईं परेशान :ईवा मेंडेस

अभिनेत्री ईवा मेंडेस का कहना है कि वह उस ट्रोल से बिल्कुल भी परेशान नहीं हैं, जिसमें उन्हें बूढ़ी या वयस्क कहा गया है। एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रोल किए जाने के लगभग एक हफ्ते बाद 45 वर्षीय इस अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि इस तरह की बातों का उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। मेंडेस ने पीपल डॉट कॉम को बताया, "मैं उस शख्स को कुछ कहना चाहती हूं, जिसे मैंने महसूस किया है। देखिए, आपका मतलब जो भी हो, लेकिन मुझे यह खराब नहीं लगा, हालांकि आपने इसे एक तरह से अपमान किए जाने के ढंग से ही कहा था।"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined