कोरोना महामारी के बीच कई फिल्मों की चर्चा हो रही है। जो कि हाई बजट होने के कारण भी शूटिंग रोक कर बैठी हुई है। ऐसे में मेकर्स का काफी समय लॅाकडाउन के बीच चला गया है। इस फेहरिस्त में एक बड़ा नाम प्रभास की 400 करोड़ के बजट के साथ बनने वाली फिल्म आदिपुरुष है। ओम राउत अपनी इस फिल्म की शूटिंग को फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन कब और कैसे इसे लेकर मेकर्स कई बार योजना बना चुके हैं। लेकिन अब ऐसा लगता है कि आदिपुरुष की शूटिंग को लेकर मेकर्स ने अपनी प्लानिंग पूरी कर ली है। बिना किसी बात की देरी के कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार को धीमा देखते हुए जल्द आदिपुरुष की शूटिंग का आगाज किया जाएगा। इसके लिए जून के आने वाले सप्ताह से इसकी शूटिंग कोरोना की सावधानी को देखते हुए की जाएगी।
Published: undefined
कोरोना काल और लॉकडाउन के कारण फिल्मों की रिलीज और शूटिंग सभी कुछ बंद हो गया था। लेकिन अब एक खबर अभिनेत्री तापसी पन्नू को लेकर सामने आ रही है। पता चला है कि उनकी आने वाली फिल्म रश्मि रॉकेट भी थिएटर्स की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। फैंस का मानना है कि थिएटर्स पर अगर फिल्म रिलीज होती है तो काफी शानदार होगी और कमाई के मामले भी अच्छी साबित हो सकती है। तापसी पन्नू इस फिल्म में एक धावक के रोल में नजर आने वाली हैं और निश्चित ही अपने शानदार अभिनय से लोगों को दीवाना बनाने वाली हैं। ओटीटी पर हालिया फिल्म सुपरस्टार सलमान खान की राधे रिलीज हुई थी। इस रिलीज से इंडस्ट्री को पे पर व्यू.. सिस्टम के बारे में पता चला था और लोगों ने फिल्म को काफी पसंद किया था। तापसी पन्नू की ये फिल्म कब रिलीज होगी इसका ऐलान काफी जल्दी होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Published: undefined
रेमो डिसूजा ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए कहा है कि वह एक साथ 'डांस फिल्म' करना चाहते थे। लेकिन सुशांत का यह सपना अधूरा रह गया। रेमो ने सुशांत को एक शानदार डांसर बताते हुए कहा, वह स्टेज पर जब भी उतरते थे, उसे अपना बना लेते थे। एक वेबसाइट से बात करते हुए रेमा डिसूजा ने कहा, "सुशांत एक डांस फिल्म करना चाहते थे। जब वह मेरे शो डांस+ पर अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के लिए आए थे, तो उन्होंने मुझे अपने साथ एक डांस फिल्म पर काम करने के लिए कहा था। काश मैं उसके साथ ये फिल्म कर पाता। काश वह हमारे साथ होता।" रेमो ने सुशांत संग अपनी आखिरी मीटिंग को याद करते हुए कहा कि- सुशांत ने मुझे मस्तीभरे अंदाज में कहा था कि सर, आप जानते हैं कि मैं एक अच्छा डांसर हूं, चलिए साथ में एक डांस फिल्म करते हैं। जब मैं इसके बारे में सोचता हूं तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
Published: undefined
तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां पिछले कुछ दिनों से पति निखिल जैन के साथ अपने रिश्ते को लेकर सामने आए विवाद के चलते चर्चा में हैं। अब उन्होंने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की पुष्टि करते हुए एक तस्वीर को साझा किया है, जिसमें वह अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। उनकी यह तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। पिछले छह महीने से अपने पति से अलग रह रहीं अभिनेत्री नुसरत इस तस्वीर में अपने कुछ को-एक्टर्स संग नजर आ रही हैं। उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर अटकलें पिछले लगभग तीन महीने से लगाई जा रही थीं क्योंकि उस दौरान नुसरत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था : "तुम हमारे अपने अंदाज में खिलोगे।" हालांकि नुसरत उस वक्त इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रहीं। हालांकि अब सामने आई इस तस्वीर ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।
Published: undefined
कोरोना महामारी की वजह से अपनी फिल्म 'नो मीन्स नो' की रिलीज टाल रहे विकाश वर्मा इस माहमारी के शांत होने का इंतजार कर रहे हैं। बड़े लंबे अरसे से रुकी पड़ी उनकी स्पोर्ट्स फिल्म अब बड़े पर्दे पर नवंबर में रिलीज को तैयार है। उनका कहना है कि वो तब तक अपनी फिल्म रिलीज नहीं करेंगे जब तक लोग सिनेमा हॉल तक फिर से न जाने लगें। हॉलीवुड स्टार स्टीवन सीगाल से लेकर संजय दत्त, प्रीति जिंटा, शाहरुख खान, सुनील शेट्टी ने पहली इंडो-पोलिश फिल्म 'नो मीन्स नो' की काफी तारीफ की है। फिल्म की कहानी पोलैंड में सेट की गई है। सर्दियों में पोलिश लोगों के पसंदीदा खेल स्कीइंग या स्नोबोडिर्ंग होता है। इसे चीन में भी रिलीज करने की योजना है, जहां बीजिंग में 2022 में शीतकालीन ओलंपिक आयोजित होगा।
फिल्म की तैयारी को लेकर रोमांचक जानकारी आ रही है। बताया जा रहा है कि पोलैंड के मौसम, खूबसूरती के साथ-साथ स्थानीय रंग दिखे। इसके लिए विकाश शर्मा ने पोलैंड में एक साल बिताया। उन्होंने बताया कि नो मीन्स नो के संगीत निर्देशक हरिहरन हैं। बैक ग्राउंड स्कोर अक्षय हरिहरन ने और आवाज श्रेया घोषाल ने दी है। श्यामक डावर और पोलैंड के माइकल स्टासिका की कोरियोग्राफी शानदार रही है।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined