नूपुर सैनन और सुपरस्टार अक्षय कुमार का मोस्ट अवेटेड गाना फिलहाल 2 इस समय चर्चा में है। गौरतलब है कि इस गाने का टीजर आज रिलीज हुआ है। इसके रिलीज होते ही ये काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसपर अपने रिएक्शन दे रहे हैँ। गाने के टीजर में दिखाया गया है कि नूपुर सैनन की शादी हो रही है और दुल्हन के जोड़े में खड़ी हैँ। जबकि अक्षय कुमार लोगों के बीच डांस करते हुए उनको देख रहे हैं। इससे इतना तो तय है कि फिर से ये गाना लोगों को काफी इमोशनल करने आ रहा है। टीजर में सिर्फ इतना सुनाई दे रहा है.. 'इक बात बताओ तो।' 'फिलहाल' गाने के सिंगर बी पार्क हैं। इसके पहले रिलीज हुआ गाना काफी चर्चा में रहा था और इसके बोल एक बार फिर से जॉनी ने लिखे और अरविंदर खैरा ने डायरेक्ट किया था। एक बार फिर यही टीम इस गाने का निर्माण करने वाली है।
Published: undefined
अमेजन प्राइम वीडियो ने आज इस साल की सबसे प्रतीक्षित समर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘तूफान’ का ट्रेलर रिलीज किया है। एक्सेल इंटरटेनमेंट और आरओएमपी पिक्चर्स की सहभागिता में अमेन प्राइम वीडियो की प्रस्तुति ‘तूफान’ एक प्रेरणास्पद स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसके निर्माता रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और राकेश ओमप्रकाश मेहरा हैं। इस फिल्म में मृणाल ठाकुर, परेश रावल, सुप्रिया पाठक कपूर, हुसैन दलाल, डॉ. मोहन अगाशे, दर्शन कुमार और विजय राज के साथ फरहान अख्तर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित इस फिल्म का जोरदार ट्रेलर दर्शकों को एक स्थानीय गुंडे अज्जू भाई की जिंदगी के सफर पर ले जाता है, जो आगे चलकर प्रोफेशनल बॉक्सर अजीज अली बनता है। ‘तूफान’ जुनून और जिद की ताकत से उड़ान भरने वाली एक ऐसी दास्तान है, जिसमें उम्मीद, आस्था और आंतरिक दृढ़ता कूट-कूट कर भरी हुई है। ‘तूफान’ अमेजन प्राइम वीडियो पर हिंदी और इंग्लिश में एक साथ प्रीमियर की जाने वाली पहली फिल्म भी बनने जा रही है, जिसका प्रीमियर 240 देशों और क्षेत्रों में 16 जुलाई, 2021 से शुरू होगा।
Published: undefined
दो साल पहले अनन्या पांडे ने सो पॉजिटिव नामक पहल को लॉन्च किया था, एक पहल जिसने साइबर-बुलिंग और इसकी गंभीरता को संज्ञान में लिया और आज, अभिनेत्री ने 'सोशल मीडिया फॉर सोशल गुड' लॉन्च किया है। यह कैंपेन सामाजिक प्लेटफार्म को सकारात्मक और स्वस्थ रखने के महत्व पर अधिक ध्यान केंद्रित करता है। अभिनेत्री ने साझा किया, "नमस्कार दोस्तों। आशा है कि आप सभी स्वस्थ हैं और सभी आवश्यक सावधानी बरत रहे हैं। मैं उन सभी लोगों की सराहना करना चाहती हूं जिन्होंने सामाजिक भलाई के लिए रचनात्मक रूप से सोशल मीडिया का उपयोग किया है। सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से उपयोग करके आप सभी ने महामारी संकट से निपटने, परिस्थितियों से उबरने और जरूरतमंदों और प्रभावितों की हर संभव मदद करने के लिए खुद को सशक्त बनाया। लोगों ने अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने में मदद की है।
कुछ वैक्सीन से संबंधित जानकारी दे रहे थे जबकि अन्य ने स्ट्रीट एनिमल्स की मदद की और यह सूची अंतहीन है। मैं इनमें से कुछ सोशल मीडिया हीरों के साथ सो पॉजिटिव की नई सीरीज़ #SocialMediaForSocialGood के माध्यम से बातचीत करूंगी। सोशल मीडिया के हीरों द्वारा समाज की भलाई के लिए और दूसरों की मदद के लिए सकारात्मक रूप से सोशल मीडिया का उपयोग करने और उसके व्यापक प्रभाव पर चर्चा करेंगे। आइए सामाजिक भलाई के लिए सोशल मीडिया का उपयोग जारी रखें। सोशल मीडिया को हमेशा आशा, स्वास्थ्य और खुशी की क्रांति बनने दें।"
Published: undefined
टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म 'हीरोपंती 2' के नए शेड्यूल की शूटिंग मुंबई में शुरु हो चुकी है। बीते दिन सोशल मीडिया पर फैंस से बात करते हुए एक्टर ने यह जिक्र किया है। अहमद खान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग ओवरसीज में होनी थी, लेकिन फिलहाल कोविड 19 को देखते हुए फिल्म का शेड्यूल मुंबई में ही फिल्माया जा रहा है। निर्देशक ने कहा, कोविड गाइडलाइंस को देखते हुए हम फिल्म को छोटे छोटे शेड्यूल में शूट करेंगे, ताकि समय समय पर पूरी टीम की कोविड जांच हो सकते। हम सेट पर काफी कम लोगों के साथ काम कर रहे हैं। इसीलिए फिलहाल एक्शन सीन्स की शूटिंग पोस्टपोन हो गई है। बता दें, फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग लॉकडाउन लगने से पहले ही पूरी कर ली गई थी। हाल ही में साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म के पूरे कास्ट एंड क्रू के कोविड वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी ली थी। पूरी टीम को वैक्सीन दिला दिया गया है, ताकि शूटिंग सुरक्षित माहौल में हो सके। 'हीरोपंती 2' को 3 दिसंबर 2021 में रिलीज़ किया जाएगा।
Published: undefined
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को इस महीने दूसरी बार एक बार फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 98 वर्षीय अभिनेता को कथित तौर पर सांस फूलने की शिकायत के बाद मंगलवार को हिंदुजा अस्पताल, खार के गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब उनकी हालत स्थिर है। इस महीने यह दूसरी बार है जब दिग्गज अभिनेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 6 जून को सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 9 जून को अभिनेता के आधिकारिक अकाउंट से एक स्वास्थ्य अपडेट ट्वीट किया गया था, जिसमें लिखा था, "आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। दिलीप साहब का सफल उपचार किया गया। मैंने व्यक्तिगत रूप से डॉ जलील पारकर और डॉ नितिन गोखले से बात की थी। वो आशावादी हैं कि उन्हें कल (गुरुवार) को छुट्टी दे दी जाएगी।"
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined