अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर ‘दे दे प्यार दे’ साल 2019 में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। दर्शकों के मिल रहे अच्छे रिएक्शन को देखते हुए मेकर्स इस सुपरहिट फिल्म का सीक्वल बनाने की तैयारी में जुट गए। ‘दे दे प्यार दे 2’ की अनाउंसमेंट के बाद से सभी काफी एक्साइटेड थे। सीक्वल में तबू की जगह आर माधवन नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के पहले पार्ट की शूटिंग भी शुरू कर दी गई थी, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर अंशुल शर्मा की तबीयत खराब होने की वजह से फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी।
हाल में आए अपडेट के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग पंजाब के पटियाला में हो रही थी। हालांकि, खबर थी कि फिल्म की शूटिंग पटियाला में अक्टूबर के पहले दो हफ्तों तक चलने वाली थी। फिल्म की शूटिंग लगभग 7,8 दिनों से हो रही थी, इसी बीच पता चला है कि डायरेक्टर अंशुल को डेंगू हो गया है, जिसकी वजह से सभी मुंबई वापस लौट गए। सोर्स के मुताबिक, डायरेक्टर की तबीयत ठीक होने के बाद शूटिंग दोबारा शुरू की जाएगी, लेकिन शूटिंग पटियाला में न होकर मुंबई में होगी। बाद में एक्टर की डेट के मुताबिक, वापस पंजाब में शूटिंग शेड्यूल की जाएगी।
Published: undefined
'वीर-जारा', 'भाग मिल्खा भाग', 'बदलापुर' और अन्य फिल्मों के लिए मशहूर अभिनेत्री दिव्या दत्ता को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 पर परेशानी का सामना करना पड़ा। अभिनेत्री ने तड़के अपने इंस्टाग्राम पर एयरपोर्ट से एक छोटा वीडियो शेयर किया। कैप्शन में उन्होंने लिखा कि उड़ान रद्द होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। एयरलाइंस ने पहले कोई सूचना नहीं दी। उन्होंने लिखा, ''इंडिगो 6ई को आज सुबह के एक खराब अनुभव कराने के लिए धन्यवाद। रद्द की गई उड़ान की कोई सूचना नहीं दी गई। मैं एक रद्द की गई उड़ान में चेक इन कर चुकी हूं। फ्लाइट की घोषणा गेट पर सुनाई देती है। सहायता के लिए कोई कर्मचारी नहीं है। बाहर निकलने के लिए गेट पर इंडिगो.6ई इंडिगो एयरवेज का कोई कर्मचारी मौजूद नहीं है और यहां यात्रियों के प्रति अभद्र व्यवहार किया गया। मेरा शूट प्रभावित हुआ और मैं बहुत परेशान हूं।''
वीडियो में प्रस्थान द्वार के पास कोई यात्री प्रतीक्षा करते हुए नहीं दिखा, इससे संदेह पैदा हुआ कि यह दिव्या की ओर से चूक थी, क्योंकि अगर कई यात्रियों को इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ता तो एयरपोर्ट पर बहुत हंगामा होता। दिव्या ने 1994 में फिल्म ‘इश्क में जीना इश्क में मरना’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया और बाद में कई सहायक भूमिकाओं में नजर आईं। इसके बाद उन्होंने 1999 की पंजाबी फिल्म ‘शहीद-ए-मोहब्बत बूटा सिंह’ में अपने सिख पति से अलग हुई मुस्लिम पत्नी जैनब की मुख्य भूमिका निभाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। यह फिल्म 1947 के भारत विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित थी। यह बेहद ही हिट साबित हुई थी। हालांकि, यश चोपड़ा निर्देशित ‘वीर-जारा’ में शब्बो की भूमिका ने उन्हें पूरे देश में पहचान दिलाई और तब से वह किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अभिनेत्री ने बायोपिक ‘भाग मिल्खा भाग’ में अपने काम के लिए खूब प्रशंसा बटोरी, जिसमें उन्होंने मिल्खा सिंह की बहन की भूमिका निभाई थी।
Published: undefined
सीरीज 'मिर्जापुर' में अपने सराहनीय काम के लिए मशहूर अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने शो 'जागृति- एक नई सुबह' में किरदार को अपनी आवाज दी है। श्वेता ने खुद से गाई एक कविता ‘तुम लड़की हो’ को अपनी आवाज दी है, जो जागृति की यात्रा के संक्षिप्त साइड को दर्शाती है। उन्होंने कहा, "यह कहानी गरिमा और सामाजिक लेबल से मुक्त होने की है। किसी को भी अपने समुदाय के कारण बुनियादी अधिकारों या अवसरों से वंचित नहीं किया जाना चाहिए।" बता दें कि श्वेता द्वारा प्रस्तुत कविता को दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, आगरा और पटना में लाइव नुक्कड़ नाटक प्रदर्शनों के माध्यम से प्रसारित किया गया है। वह कविता अब समाज में सामाजिक परिवर्तनों के बारे में बातचीत की शुरुआत बन गई है।
श्वेता के अलावा ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू, भारतीय धावक हिमा दास, पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल और कॉमेडियन भारती सिंह भी 'जागृतिसेबदलाव' आंदोलन का हिस्सा बन गए हैं। लड़कियों और महिलाओं के संघर्ष के बारे में बात करते हुए मीराबाई ने कहा, "एक छोटे से गांव से आने वाली और एक महिला होने के नाते जो भारोत्तोलन जैसे पुरुष क्षेत्र में प्रवेश करना चाहती थी, मैं जानती हूं कि यह कैसा लगता है, जब आपको बताया जाता है कि आपके सपने आपके लिए बहुत बड़े हैं। जागृति की कहानी हममें से कई लोगों द्वारा सामना की गई कठिनाइयों को दर्शाती है। हर बच्चे को जीवन में एक उचित अवसर मिलना चाहिए। इसलिए मैं इस आंदोलन में उसके साथ खड़ी हूं, क्योंकि किसी को भी इस बात से पीछे नहीं रहना चाहिए कि वह कहां पैदा हुआ है।"
Published: undefined
बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन ने अपनी आगामी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज के लिए दिवाली बुक कर ली है। अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “दरवाजा खुलेगा… इस दिवाली , भूलभुलैया 3”।इसके साथ ही यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स से जुड़ी एक और विरासत वाली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ से टकराने वाली है।फिल्म में ओजी मंजुलिका के रूप में विद्या बालन भी हैं, इसलिए पोस्टर में ‘भूल भुलैया’ के पहले भाग का संदर्भ दिया गया है, जहां मंजुलिका की आत्मा महल के एक कमरे में बंद है।‘भूल भुलैया 3’ हॉरर-कॉमेडी फ्रैंचाइजी ‘भूल भुलैया’ का अगला पार्ट है। ‘भूल भुलैया’ में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अभिनय किया था। यह फिल्म मलयालम सुपरस्टार फहाद फाजिल के पिता फाजिल द्वारा निर्देशित मलयालम फिल्म ‘मणिचित्राथजू’ का हिंदी रीमेक है।
‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक ने अक्षय कुमार की जगह ली और रूह बाबा की भूमिका निभाई। 'भूल भुलैया' में कार्तिक ने कियारा आडवाणी के किरदार के साथ ऑन-स्क्रीन रोमांस किया था। वहीं इसके तीसरे पार्ट में वह 'एनिमल' स्टार तृप्ति डिमरी के साथ अभिनय करते नजर आएंगे। फिल्म में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी हैं। इससे पहले कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के रैप अप की घोषणा की। अभिनेता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी को फिल्म की टीम को डांटते हुए दिखाया गया है, जब उनके सामने मॉनिटर पर कार्तिक फिल्म के रैप अप की घोषणा करते हुए दिखाई दे रहे थे।
Published: undefined
सैफ अली खान और करीना कपू को एक साथ फिर से किसी फिल्म में देखने के लिए फैन्स सालों से इंतजार कर रहे थे। अब उनका ये इंतजार खत्म होने को है। 900 करोड़ी फिल्म बनाने वाला डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांदा की अपकमिंग फिल्म में छोटे नवाब और उनकी बेगम एक साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का लीड एक्टर कोई और नहीं बल्कि पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास हैं और फिल्म का नाम ‘स्पिरिट’ है। इस फिल्म के काफी चर्चे हैं, जबसे इस पिक्चर के साथ सैफ-करीना का नाम जुड़ा है, तब से फैन्स की एक्साइटमेंट देखने लायक है। ‘स्पिरिट’ में पहली बार संदीप वांगा और प्रभास भी एक साथ काम करने जा रहे हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि सैफ-करीना, प्रभास की बिग बजट वाली फिल्म का हिस्सा होंगे। अब दोनों के रोल के बारे में भी जानकारी सामने आई है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की माने तो सैफ-करीना ‘स्पिरिट’ में खलनायक का किरदार निभाने वाले हैं। यानी ये कपल विलेन के रोल में नजर आएगा। ऐसा कारनाम अभी तक हिंदी सिनेमा देखने को नहीं मिला है, जब असल जिंदगी में पति-पत्नी फिल्म में एक साथ विलेन के रोल में नजर आए हों।
लेकिन ये कारनामा सैफ अली खान और करीना कपूर करके दिखाने वाले हैं। दोनों को एक ही फिल्म में विलेन के तौर पर देखना फैन्स के लिए बेहद दिलचस्प होने वाला है। ऐसा नहीं है कि सैफ और करीना पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले इस जोड़ी को ‘एलओसी कारगिल’, ‘ओमकारा’, ‘टशन’, ‘कुर्बान’ और ‘एजेंट विनोद’ जैसी फिल्मों में साथ काम करते हुए देखा गया है। ‘एलओसी कारगिल’ और ‘ओमकारा’ में ये दोनों कपल के तौर पर नजर नहीं आए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined