अभिनेता डिनो मोरिया अपनी पहली तेलुगू फिल्म 'एजेंट' में अपने एक ऐसे अवतार में नज़र आएंगे जिसे देख सब का दिल दहल जायेगा। इस फिल्म से डीनो के लुक को आउट किया गया है जिसे देख यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वे इस फिल्म नेवर सीन बिफोर वाले अवतार में नज़र आएंगे। उनका लुक इस फिल्म में बाकि विलेन से बहुत ही अलग और हटकर है, जो आपको डराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। और उनका यह लुक हमें आधुनिक संस्करण के शैबानी खान की याद दिलाता है। इस बारे में डीनो कहते हैं ," खुद को एक खलनायक के रूप में ढालना कभी मेरे लिए आसान नहीं था, खासकर जब लोगों ने आपको लवर बॉय के रूप में देखा है। परन्तु फिल्म एजेंट में मुझे एक्शन के प्रति अपने प्यार को एक्सप्लोर करने का मौका मिला।
मैं इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन किये हैं। मुझे यकीन है कि लोग इसे उतना ही पसंद करेंगे जितना वे शैबानी खान को पसंद किया था ।" एजेंट एक स्पाई थ्रिलर है, जिसका निर्देशन सुरेंद्र रेड्डी ने किया है। इसमें डीनो मोरिया के साथ मम्मूटी और अखिल अक्किनेनी भी प्रतिपक्षी के रूप में हैं। इसके अलावा डीनो फिल्म 'बांद्रा' से मलयालम में भी डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में दिलीप और तमन्ना भाटिया भी हैं।
Published: undefined
एक दिग्गज गीतकार, जाने-माने फ़िल्मकार, एक बेहतरीन शायर और अपनी उम्दा लेखनी के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाज़े जा चुके गुलज़ार ने आज लेखक-निर्देशक राज आर. की फ़िल्म '8 A. M. मेट्रो' का पोस्टर लॉन्च किया। दो अनजान लोगों की मुलाक़ात पर आधारित यह एक जज़्बाती किस्म की फ़िल्म है जिसमें गुलशन देवैया और सयामी खेर अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। 19 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही इस फ़िल्म के वितरण की कमान शिलादित्य बोरा की कंपनी प्लाटून डिस्ट्रिब्यूशन ने संभाली है।
ग़ौरतलब है कि राज ने 2019 में अवॉर्ड विनिंग तेलुगू फ़िल्म 'मेल्लेश्वम' बनाई थी। 2021 में रिलीज़ हुई मलयालम फ़िल्म 'पका' से भी उनका जुड़ाव रहा जिसे टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव (TIFF) के लिए चुना गया था। ग़ौरतलब है कि फ़िल्म में गुलज़ार साहब ने '8. A. M. मेट्रो' के लिए ख़ुशी-ख़ुशी अपनी लिखी रचनाएं दीं हैं। फ़िल्म के पोस्टर लॉन्च के दौरान उन्होंने बताया कि फ़िल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद उन्हें अलग सा अहसास हुआ और फ़िल्म की कहानी उनके दिल को इस क़दर छू गई कि उन्होंने फ़िल्म के लिए बड़े ही उत्साह के साथ अपनी रचनाएं देने का फ़ैसला किया।
Published: undefined
छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस कावेरी प्रियम ने बताया कि कैसे वह शुरूआती दिनों में एक फिल्म एक्ट्रेस बनना चाहती थीं लेकिन उन्हें टीवी पर अच्छे अवसर मिलते रहे। कावेरी ने कहा, जब मैंने शुरूआत की तो मैं हमेशा एक फिल्म एक्टर बनना चाहती थी। लेकिन, होनी को कुछ और मंजूर था। जब मैं ऑडिशन दे रही थी, तब मेरा मकसद सिर्फ काम करना था, बस काम करो, और तभी टीवी ने मेरा बाहें फैलाकर स्वागत किया। मैं एक टेलीविजन एक्टर नहीं हूं, मैं एक ऐसी एक्टर हूं जो सभी माध्यमों में काम कर सकती हूं।
कावेरी को 'ये रिश्ते हैं प्यार के', 'जिद्दी दिल माने ना', 'दिल दियां गल्लां' जैसे शोज के लिए जाना जाता है। उन्होंने उस भूमिका के बारे में साझा किया जो वह पर्दे पर निभाने की इच्छा रखती हैं। एक्ट्रेस ने कहा, ऐसे कई किरदार हैं, जिन्हें मैं निभाना चाहती हूं। मैं स्क्रीन पर कुछ एक्शन सीन्स करना पसंद करूंगी या एक स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनना पसंद करूंगी। मैं एक हीरोइन भी बनना चाहती हूं और पर्दे पर कुछ हटकर किरदार करना चाहती हूं।
Published: undefined
स्ट्रीमिंग सीरीज 'नेवर हैव आई एवर' अपने चौथे सीजन के साथ वापसी कर रही है, जो 8 जून को प्रीमियर के लिए तैयार है। सीरीज कॉमेडी से भरी हुई है और एक आधुनिक पहली पीढ़ी की भारतीय अमेरिकी किशोर लड़की के जटिल जीवन का अनुसरण करती है। इसमें मैत्रेयी रामकृष्णन को देवी के रूप में दिखाया गया है। वह एक उच्च विद्यालय की छात्रा है तो पढ़ने में बहुत तेज है लेकिन जल्दी गुस्से का शिकार हो जाती है, जो उसे कठिन परिस्थितियों में ले जाता है।
मिंडी कलिंग और लैंग फिशर सीरीज के कार्यकारी निर्माता हैं। 'नेवर हैव आई एवर' का निर्माण यूनिवर्सल टेलीविजन, यूनिवर्सल स्टूडियो ग्रुप के एक डिवीजन द्वारा किया गया है, और 3 आर्ट्स एंटरटेनमेंट के हावर्ड क्लेन और डेविड माइनर द्वारा निर्मित है। सीरीज नेटफ्लिक्स स्ट्रीमिंग पर जारी की जाएगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined