सिनेमा

दिलीप कुमार की तबीयत फिर बिगड़ी, सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल ले जाए गए, आईसीयू में भर्ती

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को रविवार को यहां के खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती किया गया है। लेजेंड अभिनेता को दो महीने में दूसरी बार अस्पताल में दाखिल किया गया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को रविवार को यहां के खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती किया गया है। लेजेंड अभिनेता को दो महीने में दूसरी बार अस्पताल में दाखिल किया गया है। दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभिनेता को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल ले जा गया। अस्पताल जाकर हालांकि पाया गया कि वह बाइलेट्रल प्लेयुरल इफ्युजन से पीड़ित हैं।

Published: undefined

रविवार शाम को उनका इलाज कर रहे पुल्मोनोलॉजिस्ट डॉक्टर जलील पारकर ने कहा कि दिलीप कुमार बाइलेट्रल प्लेयुरल इफ्युजन से पीड़ित हैं और इसीलिए उन्हें आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। उनकी हालत अभी स्थिर है। डॉक्टर नितिन गोखले और डॉक्टर पारकर की देखरेख में स्वास्थ्यकर्मियों की एक टीम उनका ध्यान रख रही है।

इससे पहले, दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने उनके स्वास्थ्य के बारे में अपडेट किया। यह अपडेट दिलीप कुमार के टिवटर हैंडल के जरिए आया।

Published: undefined

ट्वीट में कहा गया है, "दिलीप कुमार साहब को खार के नॉन कोविड पीडी हिंदुजा अस्पताल में नियमित जांच और परीक्षण के लिए दाखिल किया गया है। डॉक्टर नितिन गोखले और डॉक्टर पारकर की देखरेख में स्वास्थ्यकर्मियों की एक टीम उनका ध्यान रख रही है। दिलीप साहब के लिए दुआ कीजिएगा और सुरक्षित रहिएगा। "

Published: undefined

भारतीय सिनेमा में लेजेंड का दर्जा रखने वाले 98 साल के दिलीप कुमार को बीते महीने भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिनों बाद ही हालांकि वह घर वापस आ गए थे।

राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार ने अस्पताल जाकर सायरा बोने से दिलीप कुमार के बारे में जानकारी हासिल की।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया