बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को बुधवार को सांस लेने में तकलीफ होने पर मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनकी हालात में सुधार है लेकिन अभी भी वह आईसीयू में भर्ती हैं। दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने उनकी तबीयत के बारे में जानकारी दी है साथ ही बताया है कि दिलीप साहब को आज डिस्चार्ज नहीं किया जा रहा है।
सायरा बानो ने बताया है कि दिलीप कुमार साहब की तबीयत अब स्थिर है। वह अभी भी आईसीयू में हैं। हम उन्हें घर ले जाना चाहते हैं लेकिन हम डॉक्टर के अप्रूवल का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें आज डिस्चार्ज नहीं किया जा रहा है। आपको बता दें कुछ दिनों पहले भी सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से दिलीप साहब को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था
जहां रिपोर्ट्स में पता चला था कि उनके फेफड़ों में पानी भर गया है। जिसके बाद उनका प्लेयूरल एस्पिरेशन करके फेफड़ों से पानी निकाला गया था। इसकी जानकारी दिलीप साहब के स्पोक्सपर्सन ने ट्वीट करके दी थी। रिपोर्ट्स की माने तो दिलीप कुमार के फेफड़ों से करीब 350 मिलीलीटर फ्लूइड निकाला गया था। जिसके बाद से उनका ऑक्सीजन लेवल भी बढ़ने लगा था। तबीयत में सुधार होने के बाद उन्हें 11 जून को डिस्चार्ज कर दिया गया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined