सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा रिलीज हुई। इस फिल्म के ट्रेलर से लेकर फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े। दिल बेचारा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है। वहीं विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी ने ओटीटी प्लेटफार्म पर कमाल कर दिया है। विद्या बालन , सान्या मल्होत्रा अभिनीत और अनु मेनन द्वारा निर्देशित शकुंतला देवी दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई। इन दोनों ही फिल्मों को ओटीटी पर ढेर सारा फैंस का प्यार मिला। शकुंतला देवी से पहले प्रदर्शित हुई फ़िल्म दिल बेचारा को सबसे बार देखी गयी फिल्म बन गई। फिर उसके बाद नंबर आता है शकुंतला देवी का। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है। फिल्म 31 जुलाई को प्रदर्शित होने से अब तक ट्रेंड में बनी हुई है।
Published: undefined
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रेमिका व अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने अपने बैंक स्टेटमेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। ये कदम उन्होंने रिपोर्ट्स में ये दावा किए जाने के बाद उठाया है, जिनमें कहा जा रहा था कि दिवंगत अभिनेता सुशांत, अंकिता के फ्लैट की ईएमआई का भुगतान कर रहे थे। अंकिता ने शनिवार को ट्वीट कर जनवरी 2019 से मार्च 2020 तक के अपने बैंक स्टेटमेंट की प्रतियां साझा कीं। साथ ही उन्होंने लिखा, "मैं सभी कयासों को खत्म करती हूं। मेरे फ्लैट के रजिस्ट्रेशन और इसकी हर महीने (01/01/19 से 01/03/20) तक मेरे खाते से ईएमआई कटने की ये डिटेल्स देखें। इसके अलावा मेरे पास कहने के लिए और कुछ नहीं है।"
Published: undefined
मशहूर अभिनेत्री नीना गुप्ता ने हाल ही में बधाई हो और शुभ मंगल ज्यादा सावधान जैसी फिल्मों में काफी दमदार काम किया था लेकिन अब उनकी बेटी मसाबा गुप्ता काफी ज्यादा चर्चा में चल रही हैं। इस समय मसाबा की जिंदगी पर आधारित शो जिसमें मसाबा भी हैं। उसका ट्रेलर रिलीज हुआ है। बता दें कि इस फिल्म का नाम मसाबा मसाबा है जिसमें नीना गुप्ता भी नजर आ रही हैं। लेकिन फिल्म की लीड रोल की बात करें तो पूरा काम मसाबा और नीना गुप्ता ने ही किया है। ये फिल्म इसलिए और ज्यादा खास है क्योंकि ये मसाबा की पहली फिल्म है और इससे वो डेब्यू करने जा रही हैँ। मसाबा एक फैशन डिजायनर हैं और इसमें वो इसी काम को करती हुई नजर आ रही हैं।
Published: undefined
ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी और जी5 अब ड्रामा-थ्रिलर 'द टेस्ट केस' की शानदार सफलता को अगले स्तर पर ले जाने के लिए तैयार हैं। पहले सीजन में दर्शकों को हैरान करने के बाद, निर्माताओं ने हाल ही में 'द टेस्ट केस' के बहुप्रतीक्षित दूसरे सीजन की घोषणा कर दी है। 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' फ्रेंचाइजी की सफलता के बाद ऑल्ट बालाजी के साथ अपने सफल सहयोग को आगे ले जाते हुए निर्माताओं ने अब अपने प्रशंसित शो 'द टेस्ट केस 2' के दूसरे सीजन में मुख्य भूमिका के लिए प्रतिभाशाली हरलीन सेठी को फाइनल कर दिया है।
Published: undefined
फिल्मकार राजा कृष्ण मेनन अपनी अगली फिल्म, जिसका नाम 'पिप्पा' है उसकी तैयारी में लगे हैं। फिल्म वार एक्शन ड्रामा है। वहीं उनका कहना है कि देशभक्ति, राष्ट्रवाद और अंधदेशभक्ति को अलग करने वाली रेखा बहुत ही बारिक होती है, जिसे पर्दे पर रेखांकित किया जाता है। मेनन ने आईएएनएस से कहा, "मुझे लगता है कि देशभक्ति को परिभाषित करना महत्वपूर्ण है, और देशभक्ति और अंधदेशभक्ति के बीच एक बहुत ही बारिक रेखा है। देशभक्ति आपके मातृभूमि के लिए प्यार से आती है, उस जगह से आती है जहां से आप ताल्लुक रखते हैं, और यह अपनेपन की भावना रखती है। यह किसी समुदाय या लोगों या भूमि से नफरत करने से नहीं आता है। यह प्रेम के बारे में होना चाहिए, न कि नफरत के बारे में। मेरे लिए, मेरे देश के प्रति मेरा प्यार दूसरों के प्रति मेरी नफरत के बारे में नहीं है।"
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined