सिनेमा

सिनेजीवन: 'प्रोजेक्ट के' से दीपिका का फर्स्ट लुक रिलीज और शादी के सवाल पर तापसी बोली- मैं अभी प्रेग्नेंट...

अपकमिंग साइंस फिक्शन फिल्म 'प्रोजेक्ट के' से दीपिका पादुकोण का लुक आखिरकार जारी किया गया और तापसी ने अपने निजी जीवन के बारे में अपने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

'प्रोजेक्ट के' से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

अपकमिंग साइंस फिक्शन फिल्म 'प्रोजेक्ट के' से दीपिका पादुकोण का लुक आखिरकार जारी किया गया। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित यह फिल्म पहले ही काफी चर्चा बटोर चुकी है और कई कारणों से हाल के दिनों में सबसे ज्यादा चर्चित भारतीय फिल्म बन गई है। सैन डिएगो कॉमिक-कॉन के आइकोनिक एच हॉल में अपने ग्रैंड डेब्यू करने के लिए तैयार 'प्रोजेक्ट के' में इंडस्ट्री के कुछ सबसे बड़े सितारे शामिल हैं, जिनमें अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी शामिल हैं। 'प्रोजेक्ट के' से दीपिका के ऑफिशियल फर्स्ट लुक ने फैंस को सरप्राइज कर दिया है। दीपिका एक लबादा पहने हुए हैं और किसी चीज को ध्यान से देखती हुई नजर आ रही हैं।

पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मेकर्स वैजयंती मूवीज ने लिखा, "बेहतर कल के लिए एक उम्मीद जगी है। यह प्रोजेक्ट के से दीपिका पादुकोण हैं।" नाग अश्विन ने दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाने के लिए 'प्रोजेक्ट के' को कुशलतापूर्वक तैयार किया है, जहां साइंस फिक्शन मनोरंजक ड्रामा से मिलती है। 'प्रोजेक्ट के' 12 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली लिए तैयार है।

Published: undefined

कंगना रनौत ने रणबीर-आलिया की शादी को बताया फर्जी

एक्ट्रेस-फिल्ममेकर कंगना रनौत ने फर्जी खबरें फैलाने वाले "फर्जी जोड़ी" पर एक पोस्ट साझा किया और दावा किया कि हाल ही में एक फैमिली ट्रिप पर, पत्नी और उनके बच्चे को "नजरअंदाज" कर दिया गया। इस पोस्ट को लेकर फैंस का मानना है कि कंगना ने बिना नाम लिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पर कटाक्ष किया है, क्योंकि कुछ दिनों पहले रणबीर कपूर लंदन में अपनी मां नीतू कपूर की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे, जबकि आलिया भट्ट इंडिया में बेटी के साथ थी। 'धाकड़' एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, "फेक हसबैंड और वाइफ की जोड़ी की एक और न्यूज, जो अलग-अलग फ्लोर पर रहते हैं और ऐसे दिखाते हैं जैसे वह कपल हों। ये कपल फिल्म घोषणाओं के बारे में फेक न्यूज फैलाते हैं, जोकि बनी भी नहीं है। मिंत्रा को खुद का ब्रांड बताते हैं।"

"इसके अलावा किसी ने भी ये नहीं लिखा कि कैसे पत्नी और बेटी को हालिया फैमिली ट्रिप में नजरअंदाज किया गया। जबकि, तथाकथित पति मुझे टेक्स्ट कर रहा था और मिलने की गुजारिश कर रहा था। इस फर्जी जोड़ी को बेनकाब करने की जरूरत है।" उन्होंने पोस्ट में कहा, "ऐसा ही होता है जब आप मूवी प्रमोशन, पैसे और काम के लिए शादी करते हैं। इस एक्टर ने माफिया डैडी के प्रेशर में आकर शादी की। उससे ये प्रॉमिस किया गया था कि पापा की परी से शादी करने पर उसे ट्रायोलॉजी रिटर्न में मिलेगी। ट्रायोलॉजी फिल्म का डिब्बा बंद हो गया और वह अब इस फेक मैरिज से निकलने के लिए बेताब है।" एक्ट्रेस ने पोस्ट में आगे लिखा, "लेकिन दुख की बात ये है कि अब उससे बाहर आने का कोई रास्ता नहीं है। उसे अब अपनी बेटी और पत्नी पर फोकस करना चाहिए। ये इंडिया है, यहां पर एक बार शादी हो गई, तो हो गई। अब सुधर जाओ।"

Published: undefined

तापसी ने शादी करने को लेकर फैंस से कहा, 'मैं अभी प्रेग्नेंट नहीं हूं'

'पिंक', 'मनमर्जियां', 'गेम ओवर' 'थप्पड़' और अन्य फिल्मों के लिए मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फैंस के साथ 'आस्क मी' सेशन रखा। अभिनेत्री ने अपने निजी और पेशेवर जीवन के बारे में अपने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। एक फॉलोअर्स को शादी के बारे में एक निजी सवाल का जवाब देते हुए अभिनेत्री ने बहुत ही करारा जवाब दिया और कहा,‘मैं कब शादी कर रही हूं ? मैं अभी प्रेग्नेंट नहीं हूं। तो जल्दी तो नहीं। जब करूंगी तो सबको बता दूंगी।’जवाब देने के बाद तापसी कुछ देर तक हंसती भी नजर आईं। माना जा रहा है कि तापसी ने यह तंज बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस पर कसा है जो शादी से पहले प्रेग्नेंट हो जाती हैं। तापसी पन्नू अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर बेहद प्राइवेट मानी जाती हैं। वह बैडमिंटन खिलाड़ी 'माथियास बो' को डेट कर रही हैं। उन्होंने इसका जिक्र कॉमेडियन अबीश मैथ्यूज के स्ट्रीमिंग शो 'सन ऑफ अबीश' में किया था।

अभिनेत्री ने पहले मीडिया से कहा था कि वह विवाह में बड़ा उत्सव नहीं चाहतीं, क्योंकि उन्हें लगता है कि यह "बहुत थका देने वाला" है। 2013 की फिल्म 'चश्मे बद्दूर' से हिंदी फिल्म में डेब्यू करने से पहले तापसी ने दक्षिण में बड़े पैमाने पर काम किया है। वह अगली बार राजकुमार हिरानी निर्देशित 'डंकी' में दिखाई देंगी, जिसमें वो शाहरुख खान के अपोजिट नजर आएंगी। शाहरुख के पास फिल्‍म 'जवान' भी है। तापसी के पास 'वो लड़की है कहां' और 'फिर आई हसीन दिलरुबा' भी पाइपलाइन में हैं। तापसी एक फिल्म निर्माता भी हैं और उनका पहला प्रोडक्शन 'ब्लर' दिसंबर, 2022 में डिजिटल रूप से रिलीज हुआ था। फिल्म में उन्होंने दो बहनों की दोहरी भूमिका निभाई थी। फिल्म का निर्देशन अजय बहल ने किया था, जो 2012 की फिल्म 'बी.ए.पास' के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं।

Published: undefined

पुर्तगाल में एक-दूसरे के प्यार में डूबे दिखे अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर

सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर की डेटिंग की चर्चा जोरों पर है। हाल ही में उन्हें पुर्तगाल के लिस्बन में एक रेस्तरां में साथ देखा गया। फोटोगऱाफर विरल भयानी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में आदित्य नेवी ब्लू शर्ट में नजर आ रहे हैं। अनन्या ने सफेद और पिंक कलर का टॉप पहना हुआ है और अपने बालों को पीछे की ओर खुला बांधा हुआ है। दोनों को एक-दूसरे की आंखों में आखें डाले देखा जा सकता है। अनन्या प्यारी मुस्कान के साथ आदित्य की ओर देख रही है और उनकी बातें सुन रही है। इस दौरान दोनों अपनी ड्रिंक का भी मजा ले रहे हैं।

कुछ दिन पहले, दोनों को स्पेन की सड़कों पर एक साथ घूमते हुए देखा गया था, जहां आदित्य को पीछे से अनन्या को गले लगाते हुए देखा गया था। वे वहां एक रॉक कॉन्सर्ट में भी शामिल हुए थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो, अनन्या के पास विक्रमादित्य मोटवाने की अनटाइटल्ड साइबर क्राइम थ्रिलर है। उनके पास फरहान अख्तर की 'खो गए हम कहां', 'ड्रीम गर्ल 2' और वेब-सीरीज 'कॉल मी बे' भी हैं। आदित्य की हाल ही में 'द नाइट मैनेजर पार्ट 2' रिलीज हुई है। उनके पास अनुराग बसु की 'मेट्रो... इन दिनो' भी है।

Published: undefined

मेरे और करण जौहर के अंदर 'दिल्ली की आंटी' है : रणवीर सिंह

अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के गाने 'वे कमलिया' के लॉन्च पर मुख्य जोड़ी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने निर्देशक करण जौहर के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की। लॉन्च के दौरान दोनों से करण के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया। आलिया, जो एक इंटेलेक्चुअल बंगाली जर्नलिस्ट रानी चटर्जी का किरदार निभा रही हैं, ने जवाब देते हुए कहा: "रणवीर और करण का जो एप्रिसिएशन है, वह मैंने कहीं और नहीं देखा। करण और मैं फ्लो के साथ चलना चाहते हैं। हमने तो बस मजे किये।"

रणवीर के पास 51 वर्षीय फिल्ममेकर के बारे में शेयर करने के लिए कुछ मजेदार बातें थी। उन्होंने कहा, "करण या मेरे अंदर ऐसा मर्द है जिनके अंदर दिल्ली की आंटी है।" तेजतर्रार पंजाबी लड़के रॉकी रंधावा का किरदार निभा रहे रणवीर ने कहा, "हम कपड़ों, ब्रांड के बारे में बात करते हैं। करण जन्म से ही एंटरटेनर हैं। मैं अभी उठा और सेट पर जाने के लिए उत्सुक था। यह एक तरह का दोस्तों का गेट टुगेदर था।" 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

फिल्म में आलिया-रणवीर शादी करने से पहले एक-दूसरे के परिवारों के साथ रहने का फैसला करते हैं। फिल्म की शूटिंग मुंबई, नई दिल्ली, रूस और जम्मू-कश्मीर में की गई है। जोया अख्तर द्वारा निर्देशित 2019 की फिल्म 'गली बॉय' के बाद इस फिल्म में आलिया और रणवीर एक बार फिर स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे। हीरू यश जौहर, करण जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा निर्मित यह फिल्म 28 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined