लॉकडाउन के इस समय में हर घर में सुबह 9:00 बजे और रात 9:00 बजे रामानंद सागर निर्मित ‘रामायण’ का जादू छाया रहता है। अब भगवान राम के इस आकर्षण का फायदा उठाने की तैयारी बॉलीवुड ने भी शुरू कर दी है। ‘रामायण’ नाम से ही दंगल फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी प्रोड्यूसर मधु मंतेना के साथ मिलकर फिल्म बनाने वाले हैं। इसमें नितेश की भूमिका निर्देशक की होगी। नितेश ने बताया कि इसका कुल बजट 400 करोड़ से ज्यादा रहेगा। इसमें वीएफएक्स और विजुअल इफेक्ट बहुत ही विशेष होने तो इस चीज पर हमारा काफी खर्चा होगा। बॉलीवुड ट्रेड से जुड़े एक्सपर्ट्स की माने तो ऋतिक-दीपिका को इसमें राम-सीता के तौर पर कास्टिंग के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि नितेश तिवारी का कहना है कि इस बारे में निर्माताओं की ओर से ही अनाउंसमेंट की जाएगी। अभी मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा।
Published: undefined
मशहूर कार्टून किरदार योगी बियर की प्रेमिका के चरित्र को अपनी आवाज देने वाली दिग्गज अभिनेत्री जूली बेनेट का कोरोनावायरस संक्रमण के चलते निधन हो गया है। वह 88 साल की थीं। एसेशोबिज डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बेनेट ने 31 मार्च को यहां के सिडरस-सिनाई मेडिकल सेंटर में अपना दम तोड़ा। उनके प्रतिनिधि व दोस्त मार्क स्क्रॉग्स ने इसकी पुष्टि की। बेनेट ने सन 1950 में 'एडवेंचर्स ऑफ सुपरमैन', 'लिव इट टू बीवर', 'हाइवे पैट्रोल' और 'द जॉर्ज बर्न्स एंड ग्रेसी एलेन शो' जैसे सीरीज के माध्यम से पर्दे पर अपना पर्दापण किया था। इसके बाद 1960 के दशक में उन्होंने 'द बुलविंकल शो' के साथ एक वॉयसओवर कलाकार के रूप में अपने सफर की शुरुआत की।
Published: undefined
ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उनके पिता 71 साल की उम्र में बड़ी ही लगन के साथ वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में ऋतिक ने लिखा, "यह हैं मेरे पिता, जो कभी हार नहीं मानते हैं। इस वक्त लड़ने के लिए हमें इसी तरह के ²ढ़ संकल्प को अपनाने की आवश्यकता है।" ऋतिक ने आगे लिखा, "इस साल वह 71 के हो जाएंगे और आज भी वह दिन में दो घंटा कसरत करते हैं। अभी हाल ही में पिछले साल वह कैंसर जैसी बीमारी से ठीक हुए हैं। मुझे लगता है कि वायरस को उनसे डरना चाहिए। बहुत ज्यादा डरना चाहिए।"
Published: undefined
इस साल फरहान अपनी आगामी फिल्म तूफ़ान में एक पावर पैक परफॉर्मेंस के साथ मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। फरहान फ़िल्म तूफ़ान में एक मुक्केबाज के किरदार में नज़र आएंगे। और अभिनेता इस फिल्म में अपने वांछित लुक को प्राप्त करने के लिए दिन-प्रतिदिन उस पर काम कर रहे है। यह फिल्म अपनी घोषणा के बाद से ही चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म के पहले लुक रिलीज़ ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था और इस साल की शुरुआत में, बॉक्सिंग लुक में फरहान का एक विशेष लुक जारी किया गया था जिसे काफी सराहा गया है। तूफान" 18 सितंबर 2020 में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जी हां, कोरोना की वजह से फिलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट में कोई बदलाव नहीं आया है। फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर लगातार काम किया जा है। फिल्म के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा हैं।
Published: undefined
हाल ही में डिस्कवरी चैनल पर इन टू द वाइल्ड विथ बेयर ग्रिल्स शो में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत नजर आए। शिवाजी स्टाइल में एंट्री और स्पोर्टी अंदाज में लोगों को रजनीकांत काफी पसंद आए। खबर है कि रजनीकांत वाले इस एपिसोड को इस साल के टीवी शो जॉनर में सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है।
Published: undefined
एक रिपोर्ट के मुताबिक डिस्कवरी नेटवर्क के 12 अलग-अलग डिस्कवरी चैनल्स में से इन टू द वाइल्ड विथ बेयर ग्रिल्स रजनीकांत एपिसोड को इस साल के टीवी शोज जॉनर में सबसे अधिक रेटिंग मिली है। इसके अलावा इस जॉनर के इतिहास में सेकेंड हाईएस्ट रेटिंग मिली है। इस एपिसोड को 4 मिलियन यानि लगभग 40 लाख इंप्रेशंस मिले हैं।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined