बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का जलवा बरकरार है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई कर कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं। शाहरुख ने अपने कमबैक से इतिहास रच दिया है। वहीं फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी भी थिएटर्स हाउसफुल चल रहे हैं। लॉन्ग वीकेंड की वजह से पठान को तो जबरदस्त मुनाफा हुआ है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड महज 5 दिनों में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था।
Published: undefined
सोमवार को फिल्म की कमाई में थोड़ा गिरावट देखने को मिला। भारत में फिल्म ने करीब 25 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया। बावजूद इसके फिल्म ने 6 दिनों में 600 करोड़ का आंकड़ा आराम से पार कर लिया है। वहीं भारत में फिल्म ने 300 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है।
उधर, फिल्म को मिले प्यार को लेकर पठान की टीम ने मीडिया के साथ इंटरैक्शन करने का फैसला लिया। सोमवार की शाम शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद साथ आए और उन्होंने फिल्म को लेकर कई सारी बातें शेयर की।
Published: undefined
चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर शानदार वापसी करने पर शाहरुख खान ने कहा, "मैं कभी जल्दबाजी में कोई फिल्म खत्म नहीं करता क्योंकि मेरा मानना है कि मैं लोगों को खुशी बांट सकूं। जब मैं इसमें फेल होता हूं तो सबसे ज्यादा दुख मुझे ही होता है। मैं बहुत खुश हूं कि मैं आपसे खुशी बांट सका।
पिछले चार सालों में क्या-क्या किया? मीडिया के इस सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख खान ने कहा कि उनके लिए भी कोरोना काल मुश्किल रहा है। वो घर पर थे। लेकिन इससे अच्छी बात ये हुई थी कि उन्हें अपने बच्चों को बड़ा होते हुए देखने का फर्स्ट हैंड एक्सपीरिएंस मिला।
Published: undefined
किंग खान ने आगे कहा, 'लोग कह रहे थे फिल्में नहीं चलेंगी तो मैंने दूसरा बिजनेस आइडिया सोचना शुरू किया था। मैंने सोचा था मैं रेड चिलीज फूड ईटरी के नाम से रेस्टोरेंट खोलूंगा। मैंने इस समय में इटालियन खाना बनाना सीखा। फिर मैंने अपनी फिल्म के शूट्स पर आदि (आदित्य चोपड़ा) को पिज्जा खिलाया तो उसने कहा कि वो मुझे काम आगे भी देगा।
वहीं मीडिया से बातचीत ना करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मीडिया से बातचीत नहीं करने के पीछे कोई खास वजह नहीं थी। उन्होंने कहा कि ये फिल्म कोविड के दौरान शूट हुई थी फिर हम इससे जुड़े काम को लेकर बिजी थे। तो ये जान बूझकर लिया हुआ फैसला नहीं था।
वहीं फिल्म पठान के रिलीज से पहले जॉन अब्राहम के नाराज होने की भी खबरों पर शाहरुख खान ने कहा कि “जॉन से बहुत मोहब्बत करता हूं। फिल्म में उसे एक दो बार किस करने की भी कोशिश की है।” इवेंट के दौरान, शाहरुख ने जॉन को फिल्म की रीढ़ बताया और उनके काम की सराहना की।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined