साल 2016 में आमिर खान की ‘दंगल’ से अपनी फिल्मी शुरुआत करने वाली जायरा वसीम ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया है। जायरा ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी देते हुए एक लंबा पोस्ट शेयर किया है। जायरा ने इस पोस्ट में ये भी कहा है कि फिल्मी दुनिया में आने के बाद वे ईमान के रास्ते से भटक रही थीं, इसलिए उन्होंने ये फैसला लिया।
Published: undefined
जायरा ने अपेने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'पांच साल पहले मैंने जो फैसला लिया उसने मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल दी। मैंने बॉलीवुड में कदम रखा तो इसने मेरे लिए बेशुमार शौहरत के दरवाजे खोल दिए। मैं पब्लिक अटेंशन पाने लगी। मुझे यूथ के लिए एक रोल मॉडल की तरह देखा जाने लगा, लेकिन ये वो नहीं था जो मैं चाहती थी। अब जबकि मैने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 5 साल पूरे कर लिए हैं, मैं यह बात कुबूल करना चाहती हूं कि मैं अपनी इस पहचान और काम से खुश नहीं हूं। लंबे समय से काम करते हुए ये अहसास हो रहा है कि मैं कुछ और बनने के लिए जूझती आ रही हूं।'
Published: undefined
जायरा ने आगे लिखा, 'इस फील्ड में मुझे बेहद प्यार, साथ और तारीफ मिली, लेकिन यह मुझे अज्ञानता की राह पर भी ले जा रही थी। यह मुझे मेरे ईमान से दूर कर रहा है। मेरे मजहब के साथ मेरे रिश्तों को खतरा पहुंचा रहा था। मुझे अहसास हो रहा है कि भले ही मैं यहां परफेक्टली फिट होती हूं, लेकिन मैं यहां की नहीं हूं। मैं आज ऑफीशियली ऐलान करती हूं कि मैं इस फील्ड से खुद को अलग कर रही हूं।'
Published: undefined
बता दें कि फिल्म ‘दंगल’ में भारत की लेडी रेसलर गीता फोगाट के बचपन का रोल निभाने के बाद जायरा चर्चा में आई थी। इस फिल्म में दमदार अभिनय के लिए उइन्हें राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित भी किया गया था। इसके अलावा साल 2017 में एक बार फिर जयरा ने आमिर खान के साथ फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में काम किया था, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक का अवॉर्ड मिला था। जायरा जल्द ही प्रियंका चोपड़ा की अगली फिल्म 'द स्काई इज़ पिंक' में दिखाई देंगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined