रिलीज होने के बाद शुरुआत में ही कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए आयुष्मान खुराना और नुसरत भनुचा के फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। लेकिन अब करीब डेढ़ हफ्ते बाद इस फिल्म के सामने एक दिक्कत आ खड़ी हुई है। दरअसल फिल्म का हिट गाना 'धागाला लागली काला' इन दिनों विवादों में घिर गया है। खबर आरही है कि कॉपी राईट कानून के उल्लंघन के चलते इस गाने को सभी डिजिटल प्लैटफॉर्म से हटाया जा रहा है।
Published: undefined
इस गाने में नुसरत और आयुष्मान के साथ रितेश देशमुख भी दिखाई दिए थे। दरअसल यह गाना मशहूर मराठी गाने का रीमिक्स है जिसके खिलाफ म्यूजिक कंपनी सारेगामा इंडिया ने यह दावा किया था कि इसमें कॉपीराइट कानून का उल्लंघन किया गया है।
हलांकि गाने पर बैन के बाद इस मूवी के थिअटर वर्जन पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि गाने को सिर्फ फिल्म के प्रोमोशन के लिए ही इस्तेमाल किया गया है। फिल्म में यह गाना कहीं भी नहीं है।
बता दें कि रीलीज के बाद से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। ‘ड्रीम गर्ल’ अभी तक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 75 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।
Published: undefined
रविवार को नेशनल डॉटर्स डे के मौके पर बॉलीवुड की स्टार जोड़ी अजय देवगन और काजोल ने अपनी बेटी न्यासा के लिए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखी है। न्यासा के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए अजय ने कहा कि बेटियों के लिए हर दिन होना चाहिए।
तस्वीर के कैप्शन में अजय ने लिखा, "बेटियों के लिए हर दिन होना चाहिए, आज और भी ज्यादा। हैशटैगडॉटर्सडे।"
Published: undefined
काजोल ने भी न्यासा के साथ अपनी तस्वीर शेयर की और उसके कैप्शन में लिखा, "तुम हमेशा मेरी बांहों में समा जाओगी न्यासा, हैप्पी डॉटर्स डे।" तस्वीर में काजोल न्यासा को गले लगाते दिख रही हैं।
Published: undefined
न्यासा के अलावा इस स्टार जोड़ी का एक नौ साल का बेटा भी है, जिसका नाम युग है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined