सिनेमा

सिनेजीवन: ‘IC-814: द कंधार हाईजैक’ वेब सीरीज पर विवाद बढ़ा, सरकार ने Netflix India हेड को भेजा समन

विवादों में घिरी वेब सीरीज 'आईसी 814 : द कंधार हाईजैक' के मामले में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड को समन भेजा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

'आईसी 814 : द कंधार हाईजैक' विवाद : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स कंटेंट हेड को किया तलब

अपहरणकर्ताओं के नाम को लेकर विवादों में घिरी वेब सीरीज 'आईसी 814 : द कंधार हाईजैक' के मामले में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड को समन भेजा है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार को नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को 'आईसी : 814' वेब सीरीज कंटेंट विवाद को लेकर मंगलवार को दिल्ली तलब किया है। साथ ही उन्होंने वेब सीरीज से जुड़े विवादित तथ्यों पर स्पष्टीकरण भी मांगा है। अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित यह सीरीज इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 814 के हाईजैक पर आधारित है। वेब सीरीज में आतंकियों के नाम चीफ, डॉक्टर, बर्गर, भोला और शंकर बताए गए हैं। इसमें दिखाया गया है कि अपहरणकर्ता एक-दूसरे को इसी नाम से संबोधित करते थे। आतंकवादी संगठन हरकत-उल-मुजाहिदीन के आतंकवादियों ने प्लेन हाईजैक किया था। उन्होंने भारत की जेल में बंद पाकिस्तानी आतंकवादियों अहमद उमर सईद शेख, मसूद अजहर और मुश्ताक अहमद जरगर की रिहाई कराने के लिए फ्लाइट हाईजैक किया था।

Published: undefined

जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पुरानी तस्वीर, ल‍िखा भावुक पोस्ट

हिन्दी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी पुरानी तस्वीर शेयर कर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है। सोमवार सुबह इंस्टाग्राम पर जीनत अमान ने एक पुरानी तस्वीर शेयर कर लिखा, 'इस सोमवार, सार्थक रिश्तों पर एक ध्यान'। 72 वर्षीय अभिनेत्री की पहली शादी अभिनेता संजय खान से हुई थी। लेकिन 1979 में संजय खान द्वारा उन्हें पीटने और शारीरिक उत्पीड़न के बाद टूट गई थी। अभिनेत्री ने 1985 में अभिनेता मजहर खान से शादी कर ली। लेकिन, यहां भी उन्हें वह रिश्ता नहीं मिला़ जिसकी उन्हें तलाश थी। जीनत अमान ने यह पोस्ट अपने निजी जीवन के अनुभवों के आधार पर लिखा है। फैंस लगातार उनकी तस्‍वीरों पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, मुझे दुख है कि आपका कोई सार्थक रिश्ता नहीं रहा।

जीनत अमान ने पोस्ट में कहा, उनके बहुत अधिक सार्थक रिश्ते नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा अपने निजी जीवन को देखने के बाद मुझे एहसास हुआ है कि सार्थक रिश्तों का आना मुश्किल है, क्योंकि मेरा सार्वजनिक व्यक्तित्व हमेशा मेरे सच्चे स्वत्व पर हावी रहा है। उन्होंने अपने पोस्ट में पूछा एक सार्थक रिश्ते का पैमाना क्या है। अफसोस की बात है कि मुझे इस क्षेत्र में सीमित सफलता मिली है। आशा की किरण यह है कि इसने मुझे अपने उन सार्थक रिश्तों को और अधिक संजोने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने लिखा, शायद मैंने आपको इस पोस्ट से बोर कर दिया है, लेकिन मेरी इच्छा है कि आप में से प्रत्येक को अपने जीवन में रोमांटिक और सार्थक रिश्ते मिलें।

Published: undefined

'युध्रा' का पहला गाना हुआ रिलीज

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी इन दिनों अपनी फिल्म युध्रा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म का पहला गाना आज रिलीज हो चुका है जो बेहद ही रोमांटिक है। मेकर्स ने युध्रा का 'साथिया' गाना रिलीज़ कर दिया है और यह एक खूबसूरत लव सॉन्ग है जो सभी के दिलों को छू लेने वाला है और यह गाना आपकी खूबसूरत धुन से आपकी रूह तक को सुकून पहुंचा देगा। सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन के बीच का कनेक्शन गाने का सबसे खास हिस्सा है। हालांकि यह फिल्म एक स्टाइलिश एक्शन थ्रिलर है, लेकिन यह रोमांटिक ट्रैक फिल्म को बेहद ही एक्साइटिंग बना रहा है जो यह साफ करता है कि यह फिल्म पूरी तरह से एंटरटेनर होने वाली है।

Published: undefined

'तारे जमीन पर' फेम तनय ने अपने फिल्मी सफर पर की बात, कहा- सेट पर बिताई पूरी ज़िंदगी

फिल्म 'तारे ज़मीन पर' में काम करने वाले एक्टर तनय छेड़ा ने बाल कलाकार के तौर पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। अब वे बड़े हो चुके हैं। फिल्म इंडस्ट्री में काफी समय बिताया भी है। अपने इस अनुभव को वो अनमोल बताते हैं।

उन्होंने कहा, “वे बचपन से अब तक पूरी ज़िंदगी सेट पर ही रहे हैं और उन्होंने जो एक्सपीरियंस हासिल किया है, वह अनमोल है।”

बता दें कि एक्टर तनय छेड़ा की वेब सीरिज 'कैडेट्स' जियो सिनेमा पर बीते महीने 30 अगस्त को रिलीज हुई है।

तनय ने अपने बारे में कहा, "मैं पूरी ज़िंदगी सेट पर ही रहा हूं। चार साल की उम्र से शाहरुख खान, आमिर खान और कई अन्य महान एक्टरों के साथ काम कर रहा हूं। इस सफर के दौरान मैंने जो अनुभव हासिल किया है, वह अनमोल है। मैंने खुद को कभी भी एक अभिनेता के अलावा कुछ और नहीं देखा है। मैं वह काम करने के लिए शुक्रगुजार हूं, जो मुझे पसंद है।"

उन्होंने वेब सीरिज 'कैडेट्स' के बारे में कहा, "मुझे लगता है कि 'कैडेट्स' का सफर शानदार रहा। मैंने अपने सह-कलाकारों, खासकर गौतम से बहुत कुछ सीखा। हमें इसकी शूटिंग के दौरान निर्देशकों से अधिक टिप्स मिले। फिल्म के सेट का हर सदस्य, प्रोडक्शन टीम, निर्देशक और कलाकार इसके लिए महत्वपूर्ण है।"

वेब सीरिज 'कैडेट्स' भारतीय सेना पर आधारित है। 'कैडेट्स' में मनोज, अल्बर्ट, रणधीर और नीरज नाम के कैरेक्टर हैं, जो आर्मी में शामिल होने जाते हैं। इस दौरान वह कठोर प्रशिक्षण और सैनिक बनने की चुनौतियों का सामना करते हैं।

इस वेब सीरिज में आनंद तिवारी, तुषार सैनी, गौतम गुज्जर और चयन चोपड़ा भी हैं। इसका निर्देशन विश्वजॉय मुखर्जी ने किया है और आनंद तिवारी इसके प्रोड्यूसर हैं। वेब सीरिज जियो सिनेमा प्रीमियम पर देखी जा सकती है।

तनय के करियर की बात करें तो वह पहली बार साल 2006 में आई एक्शन थ्रिलर 'डॉन' में दिखाई दिए थे। इस फिल्म को फरहान अख्तर ने डायरेक्ट किया था। फिल्म के हीरो शाहरुख खान थे। इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा, अर्जुन रामपाल, ईशा कोप्पिकर, बोमन ईरानी, ​​पवन मल्होत्रा ​​और ओम पुरी भी अहम भूमिकाओं में नजर आए।

इसके अलावा तनय ने साल 2007 में आई आमिर खान की फिल्म 'तारे ज़मीन पर' में दामोदरन की भूमिका निभाई थी। इसमें आमिर खान मुख्य भूमिका में थे, जबकि दर्शील सफारी, विपिन शर्मा और टिस्का चोपड़ा भी अहम भूमिकाओं में हैं। तनय ने 'स्लमडॉग मिलियनेयर', 'माई नेम इज़ खान' और 'लिली द विच: द जर्नी टू मैंडोलन' में भी काम किया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined