दिग्गज कामेडियन जगदीप का निधन
फिल्म शोले में सूरमा भोपाली के किरदार से मशहूर दिग्गज कामेडियन जगदीप का बुधवार को निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे।
उनके परिवार में पुत्र जावेद जाफरी और नावेद जाफरी हैं। जावेद अभिनेता और डांसर के तौर पर ख्यात हैं। उन्होंने नावेद के साथ लोकप्रिय डांस शो बूगी वूगी किया था। इस शो का निर्देशन नावेद ने किया था। जगदीप ने अपना करियर 1951 में अफसाना फिल्म से शुरू किया था। 29 मार्च 1939 में अमृतसर में जन्मे सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी उर्फ जगदीप ने करीब 400 फिल्मों में काम किया। रमेश सिप्पी की की ब्लाकबस्टर फिल्म शोले (1975) से उन्हें विशेष पहचान मिली।
Published: 09 Jul 2020, 6:30 PM IST
मुझे वैवाहिक संस्था पर पूरा विश्वास : रकुलप्रीत
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह प्यार और वैवाहिक संस्था में विश्वास करती हैं। उनका कहना है कि उन्हें यह बात समझ नहीं आती कि लोगों को यह किसी तरह का 'दबाव' क्यों लगता है। अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में खुलासा करते हुए उन्होंने कहा, "मेरे अंदर एक व्यक्ति के तौर पर काफी बदलाव आया है। मैं वह नहीं हूं जो मैं कभी थी और मेरे लिए प्यार का अर्थ वही है जो मैं अपने माता-पिता में देखती हूं। मैं पूरी तरह से विवाह की संस्था और प्रेम में विश्वास करती हूं, और मुझे लगता है कि यह सुंदर है। मुझे समझ नहीं आता कि लोग इसे दबाव के रूप में क्यों लेते हैं। जब आप किसी से प्यार करते हैं, तो आप उन्हें पूरे दिल से प्यार करते हैं और मैं उसी तरह की इंसान हूं।" उन्होंने यह भी साझा किया कि उन्हें एक इंसान में किस तरह के गुण चाहिए।
Published: 09 Jul 2020, 6:30 PM IST
अभिनेता और गायक गोविंदा के भांजे विनय आनंद इन दिनों लगातार म्यूजिक की दुनिया में सक्रिय नजर आ रहे हैं। अब वे एक 'सैड सॉन्ग' लेकर आए हैं। यह गाना उनकी कंपनी फ्लाइंग हॉर्सेस म्यूजिक इंटरटेंमेंट पर रिलीज की गई है। आनंद का गाना 'बेवफाई तेरी बन गई दुश्मन' के संगीतकार ज्योति आनंद हैं और गीतकार संजय कबीर हैं। गाने में विनय आनंद ने आवाज दी है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। उनके प्रशंसक इस गाने की खूब तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं।
गाने को मिल रहे श्रोताओं के प्यार से विनय आनंद गदगद हैं और वे कहते हैं, "प्रेम में अक्सर ही वो वक्त आता है, जब दिल टूटता है। कुछ इसी स्थित को लेकर मैंने यह गाना बनाया है। यह विशुद्ध रूप से 'सैड सॉन्ग' है, जो लोगों को पसंद आ रही है।"
Published: 09 Jul 2020, 6:30 PM IST
तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म 'लूप लपेटा' बॉलीवुड में कोविड -19 बीमा के लिए कवर की जाने वाली पहली फिल्मों में से एक हो सकती है। फिल्म के निर्माता अतुल कसबेकर और तनुज गर्ग अपने इस प्रोजेक्ट के लिए कोविड-19 बीमा लेने एक कानूनी विशेषज्ञ से बातचीत कर रहे हैं। लिहाजा उम्मीद है कि 'लूप लपेटा' कोविड-19 बीमा द्वारा कवर की जाने वाली पहली फिल्म हो सकती है। यह फिल्म टॉम टाइवर की 1998 में बनी जर्मन हिट 'रन लोला रन' का भारतीय रूपांतरण है।
कसबेकर ने कहा, "हम अभी एक कानूनी विशेषज्ञ आनंद देसाई के साथ बातचीत कर रहे हैं। फिल्म का बीमा अब तक किसी अभिनेता की बीमारी, प्राकृतिक आपदा जैसी अप्रत्याशित घटनाओं के लिए किया जाता है लेकिन कोविड-19 नई चीज है। लिहाजा अभी हम इसके विवरण पर काम कर रहे हैं।"
Published: 09 Jul 2020, 6:30 PM IST
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने महीनों बाद चंडीगढ़ में एक विज्ञापन के शूट के जरिए सेट पर वापसी की है। आयुष्मान ने कहा, "सेट पर वापस आना और इतने महीनों बाद फिर से शूट करना बहुत अच्छा था। हम सभी काफी समय से घर पर हैं और हम सभी को इंतजार है कि हम अपने काम पर वापस लौटें।"
उन्होंने आगे कहा, "चीजों को फिर से सामान्य करना होगा और सभी आवश्यक सुरक्षा सावधानियों को अपनाते हुए अब हम सभी को बाहर जाकर काम करना होगा।"अभिनेता ने कहा कि उन्होंने अपने गृहनगर चंडीगढ़ में शूटिंग के दौरान शानदार समय बिताया।
उन्होंने बताया, "लंबे लॉकडाउन के बाद मैंने सेट पर पहली बार कदम रखा था। मैंने देखा कि लोगों ने कैसे खुद न्यू नॉर्मल के लिए तैयार किया हुआ है। मैं पूरी तरह से सहज था।"आयुष्मान इस समय अपने माता-पिता के साथ समय बिताने के लिए अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ में हैं। अभिनेता ने हाल ही में साझा किया कि खुराना फैमिली ने एक नया घर खरीदा है।
Published: 09 Jul 2020, 6:30 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 09 Jul 2020, 6:30 PM IST