डिज्नी की नई पेशकश 'द लायन किंग' ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड में यानी तीन दिन में 65 करोड़ रुपये की कमाई की है। जॉन फेवरू ने सिंबा के रोमांच को वापस लाने के लिए इसी नाम के 1994 में आए डिज्नी क्लासिक को फिर से बनाया है और नए अवतार में दर्शकों के सामने पेश किया है। फिल्म निर्माता इससे पहले 'द जंगल बुक' लेकर आए थे, जो 2016 में दुनियाभर में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह सिंबा अपने खलनायक चाचा स्कार द्वारा बार-बार नीचे गिराए जाने के बाद भी अवसरों के सहारे खुद को उंचाइयों पर लेकर जाता है। भारत में यह फिल्म 2,140 पर्दो पर अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में 19 जुलाई को रिलीज की गई थी।
Published: undefined
फिल्म ने तीन दिन में 65.19 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने पहले दिन 13.17 करोड़ रुपये की कमाई थी, वहीं दूसरे दिन इसने 22.8 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म के हिंदी वर्जन में किंग मुफासा को शाहरुख खान और सिंबा को आर्यन खान ने आवाज दी है।
Published: undefined
डेविड धवन की फिल्म 'कुली नं. 1' की कास्ट से अभिनेता राजपाल यादव भी जुड़ गए हैं। फिल्म में सारा अली खान और वरुण धवन मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म से जुड़ने पर राजपाल ने कहा, "मैं डेविड धवन सर और वरुण का आभारी हूं, जो उन्होंने मुझे 'कुली नं. 1' के रीमेक में काम करने मौका दिया है। यह तीसरी बार है, जब मैं वरुण के साथ काम कर रहा हूं। रीमेक को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं।"
Published: undefined
इसके पहले दोनों अभिनेता 'जुड़वा' और 'मैं तेरा हीरो' में साथ काम कर चुके हैं। दोनों फिल्मों का निर्देशन डेविड धवन ने किया था। राजपाल को मुख्य तौर पर एक हास्य कलाकार के रूप में जाना जाता है।
बता दें कि फिल्म बनाने के लिए राजपाल ने कुछ निर्माताओं से लोन लिया था, जिसे न चुकाने की वजह से उन्हें काफी समय जेल में काटना पड़ा था। इसके बाद अब वे जल्द ही इस फिल्म में एक्टिंग करते दिखेंगे।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined