19 जुलाई शुक्रवार को रिलीज हुई एनिमेटेड फिल्म 'द लायन किंग' ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई की है। रिलीज के पहले ही दिन इस फिल्म ने 10 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने पहले ही दिन हॉलीवुड फिल्म ‘स्पाइडर मैन फार फ्रॉम होम’ से भी अच्छी शुरुरात की है।
ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म ने ग्रॉस 13.17 करोड़ की कमाई की है। ‘स्पाइडर मैन फार फ्रॉम होम’ से बेहतर प्रदर्शन करते हुए ‘द लायन किंग’ ने 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
Published: undefined
बता दें कि इन दिनों कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही हैं। ‘कबीर सिंह’ और ‘सुपर 30’ जैसी दमदार फिल्मों के बाद ‘द लायन किंग’ से भी कई रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद की जा रही है। फिल्म की कमाई की एक बड़ी वजह यह भी है कि फिल्म फैमिली के साथ देखी जा सकती है। 90 के दशकों के बच्चों को भी इसकी कहानी काफी पसंद आरही है।
बता दें कि फिल्म के हिंदी वर्जन में शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन ने अपनी आवाज दी है। भारत में ‘द लायन किंग’ को चार भाषाओं इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू में 2140 स्क्रीन्स पर एक साथ रिलीज किया गया है।
Published: undefined
साल 1990 में आई महेश भट्ट की सुपर हिट फिल्म 'आशिकी' के बाद चर्चा में आए बॉलीवुड अभिनेता राहुल रॉय लंबे अरसे के बाद अपनी आगामी फिल्म 'आगरा' से एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी करने को तैयार हैं।
कन्नू बहल के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में राहुल के आलवा प्रियंका बोस, मोहित अग्रवाल, रुहानी शर्मा, विभा छिब्बर, सोनल झा और आंचल गोस्वामी अहम किरदारों में नजर आएंगें।
Published: undefined
बता दें कि कन्नू बहल बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशकों में से एक हैं। उन्होंने हाल ही में 'तितली' का निर्देशन किया था। आगरा को ‘यूडली फिल्म्स’ द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined