सनी लियोनी 'बोरिंग होम जिम' में वापस आकर उदास हैं
अभिनेत्री सनी लियोनी अपने होम जिम में वर्कआउट करने को लेकर बिल्कुल उत्साहित नहीं हैं। उन्होंने इस विचार को उबाऊ बताया है। सनी ने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो साझा किया है। सनी ने वीडियो को कैप्शन दिया, "सभी जिम फिर से बंद हो गए हैं! इसलिए बोरिंग होम जिम में वापस जा रही हूं! हमें लगा था कि चीजें थोड़ी सामान्य हो सकती हैं। लेकिन नहीं !! इससे बेहतर है कि कोविड हो जाए।"
Published: undefined
क्या 'बंदिश बैंडिट्स' रविशंकर की प्रेम कहानी से है प्रेरित?
अमेजॉन प्राइम वीडियो के आगामी शो 'बंदिश बैंडिट्स' के ट्रेलर को 20 जुलाई के दिन रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों से बहुत सराहना और प्रशंसा मिल रही है। शो की कहानी राधे नामक गायन में रूचि रखने वाले एक शख्स पर आधारित है जो अपने दादा के शास्त्रीय संगीत के नक्शेकदम पर चलना चाहता है और वहीं तमन्ना भारत की पहली अंतर्राष्ट्रीय पॉप स्टार बनना चाहती है।
कहानी इनकी प्रेम कहानी के इर्दगिर्द घूमती नजर आएगी जिसमें राधे के संघर्ष भरे सफर से रूबरू करवाया जाएगा। इसमें तमन्ना को सुपरस्टारडम हासिल करवाने और संगीत को लेकर अपने परिवार के वजूद के बीच फंसे राधे की जद्दोजहत को उजागर किया जाएगा।
शो की कहानी पंडित रविशंकर की वास्तविक जीवन की कहानी से मिलती-जुलती नजर आ रही है। पंडित रविशंकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मशहूर एक सितार वादक और हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत ज्ञाता रह चुके हैं। उनकी पहली पत्नी अन्नपूर्णा देवी भी संगीत के प्रति समान रूप से जुड़ी हुई थीं। रविशंकर, उस्ताद अलाउद्दीन खान के छात्र थे जो मैहर घराने का नेतृत्व कर रहे थे और अनुपमा देवी के पिता थे।
Published: undefined
अपने ग्रह को सुरक्षित रखने के लिए सभी को रोल निभाना होगा: रणदीप
अभिनेता रणदीप हुड्डा को उम्मीद है कि कोविड -19 लॉकडाउन के बाद जब लोग दोबारा अपनी जिम्मेदारियां निभाना शुरू करेंगे तो वे अपने ग्रह को स्वस्थ बनाने के लिए भी अपनी भूमिका महसूस करेंगे। रणदीप 'रीस्टार्ट रिस्पॉन्सिबल' नाम से चल रहे एक अभियान का हिस्सा हैं। उन्होंने इसके बारे में कहा, "यह अभियान मेरे दिल के करीब है, क्योंकि हम लोगों को कोई ऐसी प्रतिज्ञा लेने के लिए नहीं कह रहे हैं जिसका कोई विशेष नतीजा न मिले। हमारे अभियान का उद्देश्य लोगों को ऐसे कदम उठाने के लिए प्रेरित करना है, जो उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में आसानी से जुड़ सकते हैं। इन छोटे कदमों का पर्यावरण पर समग्र प्रभाव बहुत बड़ा होगा।"
Published: undefined
बॉलीवुड से इस्तीफे पर अनुभव सिन्हा ने कहा, सिर्फ फिल्में बनाऊंगा
फिल्मकार अनुभव सिन्हा द्वारा मंगलवार को बॉलीवुड से इस्तीफा देने की बात कहे जाने के बाद सिनेमाप्रेमी इस बात को लेकर अनुमान जताने में लगे हैं कि शायद अब वह फिल्में बनाना बंद कर देंगे। अब इस पर सफाई देते हुए सिन्हा ने बुधवार को ट्विटर पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ बॉलीवुड के साथ अपना रिश्ता खत्म किया है, सिनेमा के साथ नहीं।
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "बेशक मैं फिल्में बनाऊंगा, बल्कि ज्यादा ही बनाऊंगा, लेकिन मैं नाटकीय रूप से अपनी योजनाओं को बदल रहा हूं जिसमें बेकार की बातें यथासंभव कम होंगी। आने वाले समय में आपको और जानकारी दूंगा।" मंगलवार को उन्होंने इंडस्ट्री की वर्तमान स्थिति का हवाला देते हुए बॉलीवुड से अपने इस्तीफा देने की बात कही थी। उन्होंने कहा था, "बस काफी हो गया!!! मैं बॉलीवुड से इस्तीफा देता हूं। इसका चाहें कोई भी मतलब हो।"
Published: undefined
'दिल बेचारा' को शुक्रवार शाम 7.30 बजे प्रसारित किया जाएगा
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' को भारतीय समयानुसार शुक्रवार शाम 7:30 बजे डिजिटली प्रसारित किया जाएगा। यह किसी फिल्म को आधी रात रिलीज किए जाने के ओटीटी के मानक के विपरीत है। भारत के साथ ही अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा के दर्शकों के देखने के लिए भी इस फिल्म को उपलब्ध कराया जाएगा। निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने इसकी जानकारी दी।
फिल्मकार का कहना है कि 'दिल बेचारा' एक ऐसी घड़ी में दर्शकों को अपने परिवारों व प्रियजनों को साथ एक आनंददायक पल बिताने का अवसर देगा, बिल्कुल वैसे ही जैसा कि वे सिनेमाघरों में जाकर करते हैं।
इस खबर को आईएएनएस के साथ साझा करते हुए मुकेश ने कहा, "भारतीय समयानुसार हम शुक्रवार को शाम के 7:30 बजे 'दिल बेचारा' के साथ लाइव आने जा रहे हैं। अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में भी लोग इसे इसी समय पर देख सकते हैं। हम समय की घोषणा पहले ही कर दे रहे हैं ताकि लोग बाहर अपने कामों को निपटा सकें और फिल्म को देखने का प्लान बना सकें।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined