बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर के घर दीपिका पादुकोण, वरुण धवन, शाहिद कपूर समेत कई फिल्मी सितारों ने देर रात तक पार्टी की। इस दौरान अर्जुन कपूर और उनकी प्रेमिका मलाइका अरोड़ा भी मौजूद रहीं। पार्टी के दौरान एक वीडियो भी बनाया गया, जिसमें ये सभी स्टार नजर आरहे हैं। पार्टी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया।
Published: undefined
वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी लोग पार्टी एंजॉय कर रहे हैं। इस वीडियो को करण जौहर ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। वीडियो के कैप्शन में करण ने लिखा है, ‘सैटर्डे वाइब्स।’
Published: undefined
इस वायरल वीडियो को अभी तक 13 लाख से अधिक बार देखा जा चुका हैं। हालांकि इस वीडियो में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह नज़र नहीं आए, जिसको लेकर फैंस ने करण जौहर से कमेंट करके उन दोनों को पार्टी में शामिल न करने का कारण भी पूछा। दरअसल आलिया भट्ट और रणवीर इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्तता की वजह से पार्टी में शामिल नहीं हो पाए।
बता दें कि आलिया भट्ट इन दिनों ऊटी में अपने आगामी फिल्म ‘सड़क 2’ की शूटिंग में लगी हुई हैं। वहीं दूसरी तरफ फिल्म 83 की शूटिंग के लिए रणवीर सिंह इन दिनों लंदन में हैं।
Published: undefined
तीन दशकों से अधिक समय तक एनिमेशन फिल्मों की किरदार मिनी माउस को अपनी आवाज देने वाली अभिनेत्री रसी टेलर का निधन हो गया है। वह 75 साल की थीं। अभिनेत्री का निधन शुक्रवार को कैलिफोर्निया के ग्लेनडेल में हुआ। बीबीसी ने रविवार को द वॉल्ट डिज्नी कंपनी के हवाले से यह जानकारी दी।
साल 1986 से टेलर ने टीवी श्रृंखला, फिल्मों और थीम पार्को के लिए मिकी माउस की साथी मिनी माउस के किरदार को अपनी आवाज दी।
डिज्नी चैनल के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी बॉब आइगर ने रसी को श्रद्धांजलि दी।
Published: undefined
आइगर ने कहा, "30 सालों से अधिक समय तक के लिए दुनियाभर के लाखों लोगों का मनोरंजन करने के लिए दोनों ने साथ में काम किया- इस साझेदारी ने मिनी को एक ग्लोबल आइकॉन बनाया और रसी को डिज्नी लिजेंड बनाया, जिन्हें हर जगह डिज्नी प्रशंसकों का भरपूर प्यार मिला। उनका काम आने वाली पीढ़ियों का भी मनोरंजन करती रहेगी और उन्हें प्रेरित करती रहेगी।"
साल 1986 में मिनी के किरदार को आवाज देने के लिए 200 उम्मीदवारों में से टेलर चुनी गई थीं।
Published: undefined
डिज्नी के लिए काम करते हुए टेलर की मुलाकात वाल्ने एल्वइन से हुई। वाल्ने ने साल 1977 से मिकी माउस के किरदार को अपनी आवाज दी। दोनों ने साल 1991 में शादी की और साल 2009 में वाल्ने के निधन होने के समय तक दोनों साथ रहे।
टेलर ने कई अन्य क्लासिक टीवी एनिमेटेड सीरीज के किरदारों को भी अपनी आवाज दी है जैसे कि 'टेलस्पिन', 'द लिटिल मर्मेड', 'बल लाइटइयर ऑफ स्टार कमांड' और 'द सिम्पसन्स।'
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined