सिनेमा

सिनेजीवन: शाहिद को अपनी ही फिल्में देखने से है परहेज और जानिए सलमान खान की फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ से जुड़ा नया अपडेट

अभिनेता शाहिद कपूर का मनना है कि उनकी कुछ फिल्में इतनी बेकार हैं कि उन्हें देख कर वे अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते और फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ में सलमान खान के साथ पहली बार दिखेंगी आलिया भट्ट।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि अपनी कुछ फिल्मों को देखकर वह अपने समय की बर्बादी करना नहीं चाहते हैं। एक बयान में कहा गया कि आईएमडीबी की ओरजिनल सीरीज 'द इंसाइडर्स वॉचलिस्ट' में हुई बातचीत के दौरान शाहिद ने उन फिल्मों का जिक्र किया जिससे उन्हें एक अभिनेता बनने की प्रेरणा मिली और इसके साथ ही उनके बारे में भी बात की जिन्हें वह देखना पसंद करते हैं।

शाहिद ने कहा, "हिदी फिल्म के लिए मेरा प्यार उस वक्त पैदा हुआ जब मैंने 'प्यासा' और 'साहिब बीबी और गुलाम' में गुरु दत्त को देखा..ये वो फिल्में हैं जो मेरे साथ रह गईं।"

शाहिद ने कहा, "दूरदर्शन पर जो कुछ भी आता था, मैं उन्हें देखा करता था जैसे कि 'ही-मैन'। लेकिन, अब मैं जो भी देखता हूं उसे लेकर काफी सेलेक्टिव हूं।"

शाहिद ने कहा, "अपनी कुछ फिल्मों को देखकर मैं समय गंवाना नहीं चाहूंगा। कभी मैं किसी ऐसी फिल्म को देखता हूं तो महसूस करता हूं कि यह वह फिल्म नहीं है जिसे देखने के लिए मैं थिएटर जाऊं।"

अपनी कुछ पसंदीदा सदाबहार फिल्मों के बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा, "'जाने भी दो यारो' मेरी फेवरेट है। अगर आपको लगता है कि 'अंदाज अपना अपना' एक शानदार फिल्म है, तो आपको 'जाने भी दो यारो' देखने की जरूरत है ताकि आप यह समझ पाएं कि 'अंदाज अपना अपना' क्यों बनी।"

फिलहाल शाहिद को अपनी फिल्म 'कबीर सिंह' के रिलीज होने का इंतजार है जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी भी हैं। यह मशहूर तेलुगू हिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की रीमेक है।

भूषण कुमार, मुराद खेतानी, कृष्ण कुमार और अश्विन वर्दे द्वारा निर्मित यह फिल्म 21 जून को रिलीज हो रही है। संदीप रेड्डी वंगा ने इस रीमेक को लिखा और निर्देशित किया है। टी-सीरीज और सिने1 स्टूडियोज इसके प्रस्तुतकर्ता हैं।

Published: 20 Jun 2019, 5:35 PM IST

फोटो: सोशल मीडिया

बॉलीवुड दबंग यानि सलमान खान एक बार फिर संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म 'इंशाअल्लाह' में काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म में सलमान के साथ पहली बार आलिया भट्ट नजर आएंगी। यह फिल्म एक लव स्टोरी होगी और यह ईद 2020 के मौके पर रिलीज हो सकती है।

Published: 20 Jun 2019, 5:35 PM IST

फोटो: सोशल मीडिया

बताया जा रहा है कि फिल्म की टीम अगले 3 हफ्ते शूटिंग के लिए सही लोकेशन ढूंढने जा रही है। यह लोकेशन अमेरिका के फ्लॉरिडा में होगी। एक सूत्र ने बताया कि यह लोकेशंस ओरलैंडो की स्ट्रीट्स और मियामी के बीच पर हो सकती है।

फिल्म में सलमान एक 40 साल के आसपास के बिजनसमैन का किरदार निभाएंगे जो ओरलैंडो में रहता है। वहीं, आलिया का किरदार गंगा किनारे रहने वाली एक ऐसी लड़की का होगा जो ऐक्ट्रेस बनना चाहती है। इसकी शूटिंग के लिए भंसाली और उनकी टीम बनारस, हरिद्वार और ऋषिकेश जा चुकी है। बता दें कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर भंसाली लगभग 2 सालों से काम कर रहे हैं।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Published: 20 Jun 2019, 5:35 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 20 Jun 2019, 5:35 PM IST