बॉलीवुड के माचो मैन रणवीर सिंह इन दिनों अपने फिल्म 83 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच उन्होंने एक नयी फिल्म साइन के है। फिल्म का शीर्षक है 'जयेशभाई जोरदार'। फिल्म का प्रोडक्शन यशराज फिल्म्स के बैनर तले किया जाएगा। लेखक-निर्देशक दिव्यांग ठक्कर इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।
रणवीर सिंह ने फिल्म को 'जबरदस्त स्क्रिप्ट' बताया है। इस मनोरंजक फिल्म के निर्माता मनीष शर्मा हैं। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी।
Published: undefined
फिल्म के बारे में बताते हुए रणवीर ने कहा, "जयेशभाई..एक बड़े दिल की फिल्म है। यह फिल्म सिनेमा को प्यार करने वाले वृहत दर्शक वर्ग के लिए है-यह फिल्म सभी के लिए है। यह एक जबरदस्त स्क्रिप्ट है, जिसके लिए यशराज ने मुझे चुना है। फिल्म के लिए बेहतरीन पटकथा देखने के बाद मैंने तुरंत इसके लिए हां कर दी।"
Published: undefined
बता दें कि '83' के बाद 'जयेशभाई जोरदार' रणवीर की अगली फिल्म होगी। ‘83’ में अभिनेता भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका में दिखेंगे। रणवीर इससे पहले फिल्म इंडस्ट्री के शीर्ष फिल्मकारों संजय लीला भंसाली, रोहित सेट्ठी, जोया अख्तर और कबीर खान के साथ काम कर चुके हैं।
Published: undefined
फिल्म ‘महेंद्र सिंह धोनी’ के बाद से चर्चा में आयीं बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने ट्वीट किया, "'इंदू की जवानी'। जिसमें में शीर्षक भूमिका निभा रही हूं। 'एमे एंटरटेनमेंट', निखिल आडवाणी, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निरंजन अय्यंगर, र्यान स्टीफन और अबीर सेनगुप्ता के साथ पहली बार करने के लिए बहुत उत्साहित हूं और 'इंदू' की भूमिका निभाना विशेष है। इसके लिए हमें आपके प्यार और सहयोग की जरूरत है।"
Published: undefined
सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म का निर्देशन अबीर सेनगुप्ता कर रहे हैं. कियारा इस फिल्म में काम करने के लिए बहुत उत्साहित हैं।
बता दें कि कियारा आडवाणी की एक के बाद एक फिल्म रीलीज के लिए तैयार है. कियारा इन दिनों अपने करियर के निर्णायक मोड़ पर हैं। उनकी 'गुड न्यूज', 'कबीर सिंह', 'शेरशाह' और 'कंचना' की रीमेक भी रिलीज के लिए तैयार हैं।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined