सिनेमा

सिनेजीवन: Amazon की ड्रामा सीरीज में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा और कंगना ने किया अपने प्रोडक्शन हाउस का उद्घाटन

दिसंबर में यह घोषणा की गई थी कि प्रियंका और उनके पति निक जोनास एमेजॉन के लिए संगीत सीरीज को प्रोड्यूस करेंगे। फिलहाल प्रियंका एमेजॉन पर आगामी ड्रामा सीरीज ‘सिटाडेल’ में नजर आएंगी और कंगना रनौत ने अपने नए प्रोडक्शन हाउस का उद्घाटन किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास और अभिनेता रिचर्ड मैडेन एक साथ रूसो ब्रदर्स के एमेजॉन पर आगामी ड्रामा सीरीज 'सिटाडेल' में नजर आएंगे। वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, यह घोषणा मंगलवार को टेलीविजन क्रिटिक्स एसोसिएशन के शीतकालीन प्रेस टूर के दौरान की गई।

Published: undefined

हालांकि सीरीज से संबंधित अन्य जानकारियों से अभी पर्दा नहीं उठाया गया है। मैडेन और प्रियंका सीरीज के अमेरिकी एडिशन 'मदरशिप' में नजर आएंगे। मूलरूप से शो की घोषणा जुलाई 2018 में की गई थी।

Published: undefined

वहीं दिसंबर में यह घोषणा की गई थी कि प्रियंका और उनके पति निक जोनास एमेजॉन के लिए संगीत सीरीज को प्रोड्यूस करेंगे।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

प्रियंका चोपड़ा और कंगना ने किया अपने प्रोडक्शन हाउस का उद्घाटन

बॉलीवुड की 'क्वीन' स्टार कंगना रनौत ने अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स का आज उद्धाटन किया। कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने बुधवार को ट्विटर के माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए उद्घाटन अवसर पर आयोजित पूजा की दो तस्वीरें साझा की।

Published: undefined

तस्वीर के कैप्शन में रंगोली ने लिखा, "आज हमने कंगना के स्टूडियो मणिकर्णिका फिल्म्स का उद्धाटन किया.. कंगना प्रोड्यूसर और निर्देशक के तौर पर काम करेंगी और अक्षत कानून और वित्त विभाग को संभालेंगे। उन्होंने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से फिल्म प्रोडक्शन में पढ़ाई की है।"

वहीं अगर फिल्मों की बात करें तो 32 वर्षीय यह अभिनेत्री आगामी फिल्म 'पंगा' में नजर आएंगी।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

दर्शकों और समीक्षकों को जीतना चाहते हैं हिमेश रेशमिया

अभिनेता-गायक हिमेश रेशमिया इस महीने के आखिर में अपनी फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' के साथ अभिनय की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं और उनका कहना है कि वह अपने अभिनय से दर्शकों के साथ-साथ फिल्म समीक्षकों की भी सराहना हासिल करना चाहते हैं। हिमेश ने यह भी बताया कि वह साल 2014 में आई उनकी फिल्म 'द एक्सपोज' के सीक्वेल पर भी काम कर रहे हैं।

Published: undefined

फिल्म में अपनी सह-कलाकार सोनिया मान के साथ 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' का प्रचार करते हुए हिमेश ने कहा, "मेरे लिए, एक परफॉर्मर के तौर पर इस विवाद को खत्म करना जरूरी है कि मुझे फिल्में करनी चाहिए या नहीं। मेरे अभिनय के प्रति लोगों के तमाम विचार हैं, जिनकी मैं सराहना करता हूं। मेरी कुछ फिल्में चलीं तो कुछ नहीं चलीं। 'एक्सपोज' में मुझे समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी और फिल्म ने अच्छा कारोबार भी किया था। अब हम फिल्म का सीक्वेल बना रहे हैं।"

Published: undefined

हिमेश ने इस बात को स्वीकारा कि एक अभिनेता के तौर पर उनका सफर नियमित नहीं रहा है।

उन्होंने कहा, "मैं नियमित सफर का हिस्सा नहीं रहा हूं। यह एक नियमित कलाकार का सफर नहीं है। संगीतकार बनने से पहले मैं एक धारावाहिक निर्माता के रूप में काम करता था। गायक के तौर पर भी मुझे सफलता मिली। अपने सफर में मैंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और मैंने खुद को नए रूप में गढ़ने की कोशिश की क्योंकि मेरा मानना है कि हर कलाकार को एक शानदार शुक्रवार की तलाश रहती है।"

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined