फिल्म ‘मलंग’ के प्रमुख किरदारों के लुक से पर्दा उठ चुका है।अब फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर में दिशा पाटनी और आदित्य रॉय कपूर पैशनेट किस करते नजर आ रहे हैं। पोस्टर में दिशा और आदित्य की सिजलिंग केमिस्ट्री देखते ही बनती है। बता दें कि फिल्म के लिए एक्टर्स जमकर मेहनत कर रहे हैं। दिशा और आदित्य ने मूवी के लिए अंडर वॉटर किसिंग सीन की ट्रेनिंग ली है। इससे पहले अभिनेता अनिल कपूर ने भी अपने पहले लुक को ट्वीट किया, जिसके बाद प्रशंसकों ने तारीफों के पुल बांध दिए। अभिनेता ने लुक के साथ ट्वीट किया, “जिंदगी भगवान के हाथ में है, और मेरे हाथ में बंदूक। हैशटैगमलंगफर्स्टलुक। छह जनवरी को ट्रेलर जारी।”
अनिक कपूर के पोस्ट को अब तक 56 बार रीट्वीट किया गया है, जबकि 1622 लाइक्स मिले हैं।
पोस्ट पर अनिल के एक प्रशंसक ने कमेंट किया, "इंतजार नहीं हो पा रहा है। हैशटैगमलंगफर्स्टलुक खूबसूरत, अनिल कपूर सर आप बेहद हैंडसम दिख रहे हैं।" दूसरे ने लिखा, "वाह। एके यह बेहद प्यारा है।" तीसरे प्रशंसक ने लिखा, "वाह। शानदार लुक, इंतजार नहीं हो रहा है।" कई प्रशंसकों ने लिखा, "एकदम झक्कास।"
Published: undefined
अजय देवगन के लोकप्रिय किरदार डीसीपी बाजीराव सिंघम की तीसरी फिल्म को लेकर उनके प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं उनके इंतजार को और भी मजेदार बनाने के लिए सुपरस्टार अजय ने फिल्म की रिलीज को लेकर एक संकेत दिया है।
Published: undefined
‘सिंघम 3’ को लेकर पूछे गए सवाल पर अजय ने कहा, “हां, फिल्म बिल्कुल बनेगी, लेकिन हम पहले गोलमाल कर रहे हैं। उसके बाद शायद हम सिंघम करेंगे। जब आप सूर्यवंशी देखेंगे तब आपको अपने प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा। उस फिल्म में ही आपका जवाब छिपा है। यहां तक कि सूर्यवंशी में भी मैं हूं।”
Published: undefined
‘सूर्यवंशी’ रोहित शेट्टी की कॉप ड्रामा आधारित अगली फिल्म है, जिसमें प्रमुख किरदार अक्षय कुमार निभा रहे हैं। यह फिल्म मार्च में रिलीज होगी। ऐसे में दर्शकों को 'सिंघम 3' की जानकारी के लिए कुछ महीने और इंतजार करना पड़ेगा।
Published: undefined
फिलहाल अजय अपनी आगामी फिल्म ‘तानाजी : द अनसंग वारियर’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज की मराठा सेना में एक बहादुर सेनापति तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित है। हालांकि इतिहास की किताबों में तानाजी के बारे में एक पैराग्राफ से अधिक जानकारी देखने को नहीं मिलती है और यही वजह है कि अजय देवगन ने उन पर फिल्म बनाने का फैसला किया।
Published: undefined
अभिनेता ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने अनसंग वारियर्स नामक सीरीज की शुरुआत की है। इसके जरिए वह हमारे राष्ट्र के अन्य बहादुर बेटों की कहानी सामने लाएंगे, जिन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए बलिदान दिया, लेकिन इतिहास के पन्नों में उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया है।
Published: undefined
इस बारे में अजय ने कहा, “यह पूरा आइडिया कुछ ऐसा है, जिसकी वजह से हमने इस सीरीज का नाम अनसंग वारियर्स रखा है। जैसे कि तानाजी, सिर्फ महाराष्ट्र तक सीमित हैं, लेकिन वह पूरे देश के लिए लड़े थे। ऐसे ही कुछ बहादुर पंजाब, बंगाल और राजस्थान में और देश के अन्य हिस्सों में हैं, जिन्होंने अपना बलिदान दिया, लेकिन वे सिर्फ अपने राज्यों तक सीमित रह गए। ऐसी कई महान कहानियां हैं, जिन्हें सबके सामने लाना आवश्यक है। यह विचार ऐसे बेटों की कहानियों को बाहर लाने और पूरे भारत को उनके बारे में बताने को लेकर है, क्योंकि उन्होंने पूरे देश के लिए बलिदान दिया है और न कि सिर्फ अपने राज्य के लिए।”
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined