दक्षिण भारतीय सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ’ के दूसरे पार्ट का एक और पोस्टर रिलीज हुआ है। फिल्म के पोस्टर में बॉलीवुड के खलनायक यानी संजय दत्त का फर्स्ट लुक कमाल लग रहा है। फिल्म में संजय अधीर नाम के मुख्य विलेन का किरदार निभा रहे हैं। 26 जुलाई को भी ‘केजीएफ चैप्टर-2’ का एक पोस्टर रिलीज हुआ था। हालांकि उसमें यह साफ नहीं हो पाया था कि संजय दत्त इस फिल्म में विलन बने हैं।
पिछले साल आई कन्नड़ सिनेमा की सबसे हिट फिल्मों में से एक केजीएफ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए 250 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल में मुख्य किरदार साउथ सुपर स्टार यश ने प्ले किया था।
Published: undefined
संजय दत्त के लुक के साथ फिल्म के दूसरे पोस्टर को उनके जन्मदिन पर रिलीज किया गया। संजय दत्त ने फिल्म मेकर्स को थैंक्स कहते हुए इसे ट्विटर पर शेयर किया है। कैप्शन में संजय ने लिखा, ‘ थैंक्यू. अधीर के रूप में ‘केजीएफ’ का हिस्सा बनकर बेहद खुश और उत्साहित हूं।'
Published: undefined
प्रशांत नील के निर्देशन में बन रही 'केजीएफ 2' अगले साल यानी 2020 में रिलीज होगी। फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी बतौर फीमेल लीड नजर आएंगी।
Published: undefined
अभिनेता विक्की कौशल ने हाल ही में अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा है कि वह रोमांटिक फिल्में करना चाहते हैं। रोमांटिक किरदार को लेकर अभिनेता ने कहा, "मैं वास्तव में ऐसी फिल्में करना चाहता हूं। अगर मुझे ऐसी फिल्मों के लिए अच्छे प्रस्ताव मिलते हैं तो मैं जरूर काम करना चाहूंगा। दर्शक मुझे पर्दे पर रोमांस करता हुआ देख सकेंगे, क्योंकि हर फिल्म में एक रोमांटिक एंगल होता है, लेकिन उसकी सीमा क्या होगी, ये मैं नहीं कह सकता।"
Published: undefined
अभिनेता ने बताया कि फील्ड मार्शल मानेकशॉ, जो सैम बहादुर के नाम से लोकप्रिय हैं, उनका जन्म 3 अप्रैल 1914 को अमृतसर में हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता पंजाब से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए 1971 के युद्ध को करीब से देखा है। उस समय, इंदिरा गांधी और सैम मानेकशॉ लोगों को साहस देने के लिए रेडियो पर भाषण देते थे। जब मैंने फिल्म के लिए उनकी कहानी सुनी, तो वास्तव में मेरा होश उड़ गया। वह एक सच्चे दिग्गज हैं, जिसे इस देश ने निर्मित किया है। फील्ड मार्शल मानेकशॉ की भूमिका निभाने का अवसर मिलना मेरे लिए सर्वोच्च सम्मान की बात है। मैं उस फिल्म के लिए उत्साहित हूं।
Published: undefined
वहीं अभिनेता ने कहा, "फिलहाल मैं 'सरदार उधम सिंह' पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। हम 2021 में फील्ड मार्शल की जीवनी पर आधारित फिल्म की शूटिंग की शुरुआत करेंगे। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि दिखने के मामले में मैं पूरी तरह किरदार की तरह दिख सकूं। "
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined