सिनेमा

सिनेजीवन: बॉक्स ऑफिस पर क्लैश की वजह से पीछे हटे ‘साहो’ के निर्माता और राजस्थान में टैक्स फ्री हुई ‘सुपर 30’     

15 अगस्त के दिन बॉक्स ऑफिस बड़े क्लैश की वजह से बाहुबली स्टार प्रभास की एक्शन फिल्म साहो, अब 30 अगस्त को रिलीज होगी। दूसरी ओर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की है कि ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

15 अगस्त के दिन बॉक्स ऑफिस बड़े क्लैश की वजह से बाहुबली स्टार प्रभास की एक्शन फिल्म साहो, अब 30 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म के मेकर्स ने ट्वीट करके इस डेट को कन्फर्म कर दिया है। इसके साथ उन्होंने एक मैसेज भी शेयर किया है जिसमें लिखा है, “क्वालिटी और कंटेन्ट के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।”

Published: undefined

फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने भी एक ऑफिशियल बयान साझा किया है। जिसमें लिखा है कि साल की सबसे बड़ी फिल्म साहो की शूटिंग 2017 में शुरू हुई थी। मेकर्स नहीं चाहते कि दर्शक क्वॉलिटी, कंटेंट के साथ किसी भी तरह का समझौता करे।

Published: undefined

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की है कि ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया गया है। फिल्म शिक्षक आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है, जो गरीब घरों से आने वाले बच्चों के लिए सुपर-30 नाम का प्रोग्राम चलाते है, जिससे वे आईआईटी-जेईई के लिए चयनित हो सकें।

ट्विटर पर इस बात की घोषणा करते हुए अशको गहलोत ने लिखा, “फिल्म सुपर-30 आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है, जो हाल के दिनों में एक प्रेरक फिल्म है। यह इच्छा शक्ति और दृढ़ निश्चय का जीता-जागता सबूत है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमें ऐसी फिल्मों से प्रेरणा लेनी चाहिए, ताकि आज हमारे समाज के युवा 'शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता' के महत्व को समझें। मैं इस फिल्म को राजस्थान में टैक्स फ्री घोषित करता हूं।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया