अभिनेता आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा अभिनीत फिल्म 'ड्रीम गर्ल' ने 13 सितंबर को रिलीज होने के बाद से 44.57 करोड़ रुपये की कमाई की है।
फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श ने सोमवार को ट्वीट किया कि 'ड्रीम गर्ल' ने बॉक्स-ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म ने रिलीज होने के दूसरे व तीसरे दिन अच्छी कमाई की। उन्होंने पिछले दिनों रिलीज हुई कुछ फिल्मों से तुलना करते हुए 'ड्रीम गर्ल' की कमाई के बारे में जानकारी दी।
Published: undefined
उन्होंने ट्वीट में कहा, "(ड्रीम गर्ल) 'राजी' (32.94 करोड़ रुपये),'ी' (32.27 करोड़) और 'उड़ी' (35.73 करोड़ रुपये) से बेहतर प्रदर्शन कर रही है..शुक्रवार 10.05 करोड़, शनिवार 16.42 करोड़, रविवार 18.10 करोड़। भारत में कुल 44.57 करोड़ कमा लिए हैं।
Published: undefined
फिल्म की कामयाबी के बाद अभिनेता आयुष्मान भी रोमांचित हैं। उन्होंने कहा, "यह अच्छे कंटेंट का युग है और दर्शक हर शैली में अलग तरह की फिल्म देखना चाहते हैं। मुझे खुशी है कि मैं जिस तरह की फिल्में कर रहा हूं, लोग उस तरह के सिनेमा से जुड़ रहे हैं और यह मुझे फिल्मों को लेकर मेरे चुनाव के मामले में और भी साहसी बनने के लिए प्रेरित कर रहा है।"
Published: undefined
गणित विषय में महारत हासिल करने वाली ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से विख्यात शकुंतला देवी पर आधारित फिल्म के पहले लुक का सोशल मीडिया पर अनावरण किया गया है। इस फिल्म में विद्या बालन शकुंतला का किरदार निभाती नजर आएंगी। विद्या ने ट्विटर पर फिल्म का पहला लुक साझा किया। इसमें वह फूलों के बॉर्डर वाली एक चमकीले लाल रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं। विद्या छोटे बालों के साथ एक गोल बिंदी लगाकर पोज देती हुई दिखीं।
विद्या ने फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "हर दिन के साथ उत्साह बढ़ रहा है। फिल्म के जरिए गणित विषय की प्रतिभाशाली शकुंतला देवी के बारे में जानने का समय है।"
Published: undefined
अनु मेनन के निर्देशन में विक्रम मल्होत्रा के अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित यह फिल्म 2020 की गर्मियों में रिलीज होने वाली है।
शकुंतला की प्रतिभा का पता पहली बार पांच साल की उम्र में चला, जब उन्होंने 18 साल के छात्रों की गणित की समस्या को हल करके दिखाया था। हैरानी की बात तो यह है कि उन्होंने कभी कोई औपचारिक शिक्षा ग्रहण नहीं की थी। उन्होंने अपनी प्रतिभा के कारण 1982 में गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया।
Published: undefined
गणित के प्रति उनके प्रेम के अलावा वह एक ज्योतिषी, रसोई से संबंधित किताब की लेखक और एक उपन्यासकार भी थीं।
शकुंतला के जीवन पर आधारित फिल्म की कहानी मेनन के साथ ही नयनिका महतानी द्वारा लिखी गई है, जबकि फिल्म के संवाद इशिता मोइत्रा ने लिखे हैं।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined