मशहूर क्राइम सीरियल 'सीआईडी' में सीआईडी अधिकारी की भूमिका निभाने वाले दिनेश फडनीस का निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई के कांदिवली के तुंगा अस्पताल में बीती रात आखिरी सांस ली। वह 57 साल के थे। बताया जा रहा है कि मल्टिपल ऑर्गन फेल्योर की वजह से दिनेश फडनीस का निधन हो गया है। बोरिवली के दौलत नगर श्मशान भूमि में उनका आज ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Published: undefined
सीआईडी में दया का किरदार निभाने वाले और दिनेश फडनीस के करीबी दोस्त दयानंद शेट्टी के मुताबिक, लीवर, हार्ट और किडनी की समस्याओं से दिनेश जूझ रहे थे। उनकी परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही थीं। तीबयत ज्यादा बिगड़ने के बाद दिनेश को 30 नवंबर को कांदिवली के तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Published: undefined
दिनेश फडनीस 1998 में सीआईडी सीरियल के शुरुआत से ही शो से जुड़े थे और सीआईडी के दो दशक के सफर में उन्होंने लगातार काम किया। टीवी सीरियल के अलावा उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined