फिल्म चंदू चैंपियन के मेकर्स ने एक जबरदस्त ऑफर दिया है। यह बाय 1 गेट 1 फ्री टिकट्स का एक्साइटिंग ऑफर है, ताकि इस शानदार कहानी को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाया जा सके। "चंदू चैंपियन" मुरलीकांत पेटकर की अनोखी यात्रा की कहानी बयां करती है। जिसमें बताया गया है कि किस तरह से मुरलीकांत पेटकर ने कई सारी मुश्किलों का सामना करके चैंपियन बनने का सपना पूरा किया।
यह कहानी लचीलेपन, समर्पण और देशभक्ति की है जो पूरे देश की जनता को प्रेरित करेगी। इतनी महत्वपूर्ण कहानी सबको देखनी चाहिए, और इसको आसान बनाने के लिए मेकर्स ने एक आकर्षक ऑफर लॉन्च किया है।
Published: undefined
अपनी आगामी फिल्म सरफिरा के ट्रेलर रिलीज़ के बाद जंगली म्यूजिक और फिल्म के निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला ट्रैक 'मार उड़ी' किया रिलीज। यह सिर्फ एक गाना नहीं है बल्कि उन सभी के लिए है जो सपने देखने और उसे पूरा करने की हिम्मत रखते हैं। यदु कृष्णन, सुगंध शेकर, हेस्टन रोड्रिग्स और अभिजीत राव द्वारा स्वरबद्ध किया गया है और मनोज मुंतशिर शुक्ला द्वारा लिखित, 'मार उड़ी' साहस की भावना का प्रतिक है। जी.वी. प्रकाश कुमार की जबरदस्त कम्पोजीशन के साथ यह गाना सभी के फ़ेवरिट लिस्ट में अपनी जगह बना लेगा। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधा कोंगारा द्वारा निर्देशित, 'सरफिरा' एक मनोरंजक कहानी है जो स्टार्ट-अप और विमानन की दुनिया पर प्रकाश डालती है। सच्ची कहानियों और कैप्टन गोपीनाथ की किताब 'सिंपलीफ्लाई ' से प्रेरित यह फिल्म धैर्य और दृढ़ता की एक जबरदस्त तस्वीर पेश करती है। अक्षय कुमार वीर जगन्नाथ म्हात्रे की भूमिका निभा रहे हैं, जो ग्रामीण महाराष्ट्र का एक दूरदर्शी व्यक्ति है जो भारत में हवाई यात्रा में क्रांति लाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। परेश रावल, राधिक्का मदान और सीमा बिस्वास इस फिल्म में अहम् भूमिका निभा रहे हैं।
Published: undefined
एक्ट्रेस कृतिका कामरा जल्द ही नागराज मंजुले की 'मटका किंग' में नजर आने वाली हैं। इस सीरीज में वह मशहूर एक्टर विजय वर्मा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। एक्ट्रेस ने बताया कि यह क्राइम ड्रामा सीरीज न केवल दिलचस्प है, बल्कि सांस्कृतिक इतिहास से भी जुड़ी हुई है। 'मटका किंग' 1960 से 1990 के दशक तक भारत में फैले मटका जुए की घटना पर आधारित है। कपास व्यापारी रतन खत्री खेल के नाम पर 'मटका' नामक एक नया जुआ शुरू करता है। यह खेल शहर में तूफान मचा देता है।
यह खेल पहले सिर्फ अमीरों और अभिजात वर्ग के लिए आरक्षित था, लेकिन अब हर वर्ग के लोग इससे जुड़ गए हैं। सीरीज में 'मटका जुए' की मनोरंजक, लेकिन खतरनाक दुनिया को दिखाया गया है। इसमें कृतिका अहम रोल निभाती दिखाई देंगी।
Published: undefined
मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपने फैंस से जुड़ने के लिए एक मोबाइल प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे हैं। इस प्लेटफॉर्म के जरिए वह अपने दूर-दराज के प्रशंसकों से भी कनेक्ट हो सकेंगे। सिने आइकन ने अपने दैनिक ब्लॉग पर यह जानकारी शेयर की। अमिताभ बच्चन ने लिखा, ''रविवार को एक विशेष मोबाइल प्लेटफॉर्म बनाने पर काम किया गया, ताकि सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों से जुड़ा जा सके।''
हर रविवार को मुंबई में अपने घर के गेट के बाहर अपने प्रशंसकों से मिलने वाले अभिनेता ने बताया कि उनका शुरुआती प्रयास सफल नहीं रहा। उन्होंने कहा, “कोशिश की, लेकिन यह काम नहीं हुआ, इस पर काम करने के लिए और अधिक प्रयास करने होंगे।'' सोशल मीडिया पर हमेशा अपडेट रहने वाले बिग बी नियमित रूप से अपने प्रशंसकों के साथ अपने काम और निजी जीवन के बारे में बातें शेयर करते रहते हैंं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined