दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की अस्थियां रामेश्वरम के समुद्र में विसर्जित की जाएंगी। श्रीदेवी के पति बोनी कपून 2 मार्च को एक कलश में अस्थियां लेकर चेन्नई आए। इस दौरान उनके बेटे अर्जुन कपूर उनके साथ नहीं दिखें।
24 फरवरी को 54 साल की श्रीदेवी का दुबई के एक होटल में आस्मिक निधन हो गया था। सभी जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद 27 फरवरी को उनके शव को मुंबई लाया गया और 28 फरवरी को मुंबई के विले पार्ले इलाक़े में स्थित श्मशान घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। दुबई के अधिकारियों के अनुसार श्रीदेवी की मौत होटल के बाथटब में डूबने के कारण हुई थी।
श्रीदेवी की मौत के बाद उनके पति बोनी कपूर ने श्रीदेवी के ट्वीटर अकाउंट से एक भावुक खत को सोशल मीडिया में शेयर किया। उन्होंने कहा खत में अपने परिवार, दोस्तों, सहकर्मियों और फैंस का आभार जताया था, जिन्होंने अपार दु:ख की घड़ी में उनका साथ दिया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined