संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज का राजपूत समाज के कुछ संगठन विरोध कर रहे हैं। इस मुद्दे पर फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने-माने कलाकार भंसाली और उनकी फिल्म के समर्थन में उतर आए हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा, सलमान खान और अशोक पंडित जैसी हस्तियों के बाद अब जानी-मानी अभिनेत्री शबाना आजमी ने भी ‘पद्मावती’ के समर्थन में बयान दिया है। फिल्म पर विवाद खड़ा होने के बाद शबाना आजमी ने पद्मावती के समर्थन में फिल्म इंडस्ट्री से एकजुट होने की अपील की। शबाना यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने इस पूरे मामले में सरकार की भूमिका पर सवाल खड़ा किया और सेंसर बोर्ड को भी अपने निशाने पर लिया।
Published: undefined
शबाना ने अपने ट्वीट में लिखा, ''सेसंर बोर्ड ने ‘पद्मावती’ के आवेदन को वापस लौटा दिया क्योंकि जरूरी प्रक्रिया पूरी नहीं थी! क्या सच में? या फिर चुनावी लाभ लेने के लिए आग में घी डालने का काम किया जा रहा है?'' उन्होंने गोवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल को भी निशाने पर लेते हुए लिखा, “पूरी फिल्म इंडस्ट्री को 'पद्मावती' को लेकर एकजुट हो जाना चाहिए और भंसाली-दीपिका को धमकियों के विरोध में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (इफ्फी) का बायकॉट करना चाहिए।''
Published: undefined
उन्होंने पूरे मामले पर एक तरह से चुप्पी साधे रखने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने इस हालात को सांस्कृतिक विनाश बताते हुए ईरानी की आलोचना की, “स्मृति ईरानी अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की तैयारी कर रही हैं जो भारतीय फिल्म उद्योग की वजह से ही इस मुकाम तक पहुंचा है, लेकिन वह ‘पद्मावती’ पर चुप हैं।”
Published: undefined
सेंसर बोर्ड (सीबीएफसी) ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए ‘पद्मावती’ के आवेदन को वापस लौटा दिया था। बोर्ड ने फिल्म को लौटाते हुए कहा कि फिल्म की मंजूरी के लिए दिया गया आवेदन पूरा नहीं था। फिल्म की मंजूरी के लिए दोबारा आवेदन आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
‘पद्मावती’ को लेकर जारी विवाद पर पहले भी कई फिल्मी सितारों और निर्देशकों ने अपना समर्थन दिया है। सलमान खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिया मिर्जा, अशोक पंडित, सुधीर मिश्रा, महेश भट्ट जैसे कई जाने-माने लोगों ने भंसाली की फिल्म के समर्थन में आवाज उठाई है। दिया मिर्जा ने फिल्म और दीपिका को मिल रही धमकियों पर ट्वीट कर कहा, “दीपिका पर हमला करने की धमकी देने वालों को जेल भेजा जाना चाहिए। तथ्य यह है कि अपनी गंदी राजनीति को चमकाने के लिए पाखंडियों द्वारा फिल्म उद्योग का आसान लक्ष्य के तौर पर उपयोग किया जाना जारी है। सबसे खराब बात यह है कि वे हर बार इससे बच निकलते हैं।”
Published: undefined
इससे पहले इंडियन फिल्म एंड टेलिविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक पंडित ने कहा, “बीते कुछ समय से इंडस्ट्री के लोगों पर लगातार इस तरह के हमले हो रहे हैं जो सही नहीं हैं। हम ऐसे बर्ताव के हकदार नहीं हैं। इन हमलों से पूरी इंडस्ट्री प्रभावित होती है। इसलिए इस मुद्दे पर हम सभी को एकजुट होकर आवाज उठाना बहुत जरूरी हो गया है।” उनके साथ मौजूद संगठन के अहम सदस्य फिल्मकार सुधीर मिश्रा ने भी इस विवाद पर कड़ा विरोध जताते हुए 'पद्मावती' को तय समय पर रिलीज की अनुमति दिए जाने की मांग की।
धीरे-धीरे कर पूरी फिल्म इंडस्ट्री ‘पद्मावती’ को लेकर एकजुट होती हुई नजर आ रही है। लेकिन अभी भी पद्मावती की रिलीज को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined