बॉलीवुड की सबसे मशहूर, चर्चित और पसंदीदा अभिनेत्रियों में शामिल रही मधुबाला की ज़िंदगी पर फिल्म बनने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मधुबाला की सबसे छोटी बहन मधुर बृज भूषण शक्तिमान के निर्माताओं के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस करेंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस से फिल्म के लिए बात चल रही है तो वहीं एक नामी फिल्ममेकर से भी फिल्म के लिए चर्चा हो रही है। फिल्म की शूटिंग अगले साल यानी साल 2023 में शुरू होगी।
मधुबाला हिंदी सिनेमा में वह न केवल अपने शानदार अभिनय बल्कि बेइंतहा खूबसूरती के लिए जानी जाती थी। वो अपने करियर में बहुत सफल रहीं और उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है। लेकिन उनकी निजी जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी हुई थी। मधुबाला के जीवन कई अनसुने किस्से हैं, जिसे लोग नहीं जानते हैं। ऐसे में अब उनके जीवन से जुड़े हर किस्से को फिल्म के जरिए लोगों तक पहुंचाया जाएगा।
Published: undefined
पिंकविला के अनुसार, बहुत से एक्टर्स और फिल्ममेकर्स मधुबाला की बायोपिक में रुचि रखते हैं, लेकिन मेकर्स फिल्म के लिए एक्टर्स और क्रू मेंबर्स को शॉर्टलिस्ट करने की जल्दी में नहीं है। कहा तो यह भी जा रहा है कि फिल्म में उनकी जिंदगी के किस हिस्से को दिखाया जाएगा, इसके संदर्भ में कंटेंट अभी तय होना बाकी है। सूत्र ने पोर्टल को बताया कि एक बार डायरेक्टर, राइटर और स्टूडियो के लॉक हो जाने के बाद ही स्क्रिप्ट और कंटेंट को फाइनल किया जाएगा।
Published: undefined
मधुर बृज भूषण ने अपनी दिवंगत बहन मधुबाला के बारे में बात करते हुए कहा कि यह उनकी प्यारी बहन के लिए कुछ करने का उनका लंबे समय से सपना रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी बहन की जिंदगी बहुत छोटी थी लेकिन बहुत खास थी। उन्होंने कहा कि इस सपने को साकार करने के लिए उनकी सभी बहनों ने हाथ मिलाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि ये बायोपिक बड़े दर्जे पर सफल साबित होगी। उन्होंने फिल्म उद्योग के भीतर और बाहर सभी से अनुरोध किया कि उनकी अनुमति के बिना उनकी बहन के जीवन पर आधारित बायोपिक ना बनाएं।
Published: undefined
दिवंगत अभिनेत्री की बहन मधुर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि मधुबाला की बायोपिक में दिलीप कुमार का ज्रिक कहीं नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि हम मधुबाला की कहानी बताते हुए किसी को दुख नहीं पहुंचाना चाहते हैं इसलिए फिल्म में दिलीप साहब का ज़िक्र नहीं होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मधुबाला और दिलीप कुमार 9 साल तक रिलेशनशिप में थे। लेकिन इनका प्यार शादी तक न पहुंच सका, जिसके बाद साल 1960 में मधुबाला ने किशोर कुमार से शादी कर ली थी।
Published: undefined
मधुबाला के एक्टिंग करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने साल 1942 में फिल्म बसंत से चाइल्ड एक्टर के तौर पर एक्टिंग डेब्यू किया था। उन्हें बॉलीवुड की वीनस क्वीन के तौर पर भी जाना जाता है। उनकी सबसे मशहूर फिल्मों की लिस्ट में मुगल-ए-आजम, मिस्टर एंड मिसेज 55, चलती का नाम गाड़ी, हाफ टिकट, हावड़ा ब्रिज, काला पानी और बरसात की रात जैसी फिल्में शामिल हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined