सिनेमा

सिनेजीवन:'भूत पुलिस' का शानदार ट्रेलर रिलीज और 'चेहरे' के रंग दरिया गाने में दिखा क्रिस्टल-इमरान हाशमी का रोमांस

सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडीज और यामी गौतम स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत पुलिस का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और फिल्म चेहरे का रोमांटिक गाना 'रंग दरिया' रिलीज हो गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

अमेजॉन ओरिजिनल "मुंबई डायरीज 26/11" इस दिन होगी रिलीज

अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ने आज घोषणा कर दी है कि उनकी आगामी अमेज़ॅन ओरिजिनल सीरीज़ मुंबई डायरीज़ 26/11 का प्रीमियर 9 सितंबर, 2021 को होगा। निखिल आडवाणी द्वारा निर्मित और एम्मे एंटरटेनमेंट की मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी द्वारा निर्मित, यह मेडिकल ड्रामा निखिल आडवाणी के साथ निखिल गोंसाल्वेस द्वारा निर्देशित है। मुंबई डायरी 26/11 में डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिक्स और अस्पताल के कर्मचारियों की अनकही कहानी को दर्शाया गया है, जिन्होंने 26 नवंबर, 2008 को शहर में हुए आतंकी हमलों के दौरान जान बचाने के लिए अथक प्रयास किया था। कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, टीना देसाई, श्रेया धनवंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, मृण्मयी देशपांडे और प्रकाश बेलावाड़ी जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ मुंबई डायरी 26/11 को 9 सितंबर, 2021 में 240+ देशों और क्षेत्रों में अमेज़न प्राइम वीडियो पर लॉन्च किया जाएगा।

Published: undefined

'चेहरे' का गाना 'रंग दरिया' हुआ रिलीज, क्रिस्टल डिसूजा-इमरान हाशमी का दिखा रोमांस

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की आगामी फिल्म 'चेहरे' पिछले लंबे समय से चर्चा में छाई हुई है। कुछ दिन पहले इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था और लोगों को पसंद भी आया। वहीं अब फिल्म का रोमांटिक गाना 'रंग दरिया' रिलीज हो गया है। इस गाने में इमरान हाशमी और क्रिस्टल डिसूजा नजर आ रहे हैं। दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री गजब की है। वहीं इस गाने को फरहान मेमन ने लिखा है और यासीर देसाई ने गाया है। गाने को गौरव दासगुप्ता ने कंपोज किया है। बता दें कि फिल्म में इमरान एक बिजनेसमैन का रोल निभाते नजर आएंगे। फिल्म को रूमी जाफरी ने डायरेक्ट किया है। ये पहली बार होगा जब इमरान हाशमी बिग बी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। ऐसे में दो मंजे हुए खिलाड़ी को साथ देखना काफी दिलचस्प होगा। वहीं सूत्रों के मुताबिक ये फिल्म एक कोर्टरूम ड्रामा पर आधारित होगी जिसमें बिग बी एक जज के किरदार में नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही फिल्म में कई सारे ट्विस्ट भी हैं।

Published: undefined

'भूत पुलिस' का ट्रेलर हुआ रिलीज, भूतों से पंगा लेते दिख रहे ये स्टार्स

सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडीज और यामी गौतम स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत पुलिस का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 17 सितंबर को रिलीज होने वाली है। पवन कृपलानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सैफ और अर्जुन चुड़ैल, पिशाच, डायन और काला साया से निपटते नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्माण रमेश तौरानी और आकाश पुरी ने किया है। फ़िल्म की कहानी भूतों को पकड़ने वाले भाइयों विभूति और चिरौंजी के इर्द-गिर्द घूमती है। यह किरदार सैफ़ अली ख़ान और अर्जुन कपूर निभा रहे हैं। यामी गौतम के किरदार का नाम माया और जैकलीन फर्नांडीस के किरदार का नाम कनिका है, जो भूत के चंगुल में फंसी नजर आ रही हैं। फिल्म को बड़े पैमाने पर धर्मशाला, डलहौजी और पालमपुर में शूट किया गया है। भूत- पुलिस एक हॉरर- कॉमेडी, मसाले से भरपूर फिल्म है। पवन कृपलानी ने इससे पहले राधिका आप्टे स्टारर साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'फोबिया' और चर्चित रही हॉरर फिल्म 'रागिनी एमएमएस' का निर्देशन किया है।

Published: undefined

जी5 पर 3 सितंबर को होगा सोशल कॉमेडी 'हेलमेट' का प्रीमियर

आगामी फिल्म 'हेलमेट' का ट्रेलर बुधवार को रिलीज किया जाएगा। फिल्म के कलाकारों, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी, प्रनूतन बहल, डिनो मोरिया, आशीष वर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर लॉन्च की घोषणा की। फिल्म डिनो मोरिया द्वारा निर्मित और डेब्यूटेंट सतराम रमानी द्वारा निर्देशित है। 'हेलमेट' एक व्यंग्यात्मक कॉमेडी फिल्म है जो कोंडम के उपयोग के बारे में बात करती है और उन लोगों के क्षेत्र की खोज करती है जो दुकानों से कोंडम खरीदने में संकोच करते हैं या डरते हैं क्योंकि समाज उनके बारे में क्या सोचेगा।

Published: undefined

'डेढ़ बीघा जमीन' में प्रतीक गांधी का फर्स्ट लुक जारी

आने वाली फिल्म 'डेढ़ बीघा जमीन' में प्रतीक गांधी का फर्स्ट लुक बुधवार को जारी किया गया। अभिनेता ने अपने लुक का पोस्टर इंस्टाग्राम पर साझा किया। उन्होंने लिखा, "एक आम आदमी के संघर्ष की कहानी जो उसके हक के लड़ने के लिए है। पेश है डेढ़ बीघा जमीन का फर्स्ट लुक पोस्टर। शूटिंग आज से झांसी में शुरू।" यह फिल्म प्रतीक गांधी के साथ गायक खुशाली कुमार की पहली फिल्म है। उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर पर आधारित, पुलकित द्वारा लिखित और निर्देशित यह पारिवारिक ड्रामा एक आम आदमी के सम्मानजनक संघर्ष की कहानी है, जो उसे जीतने के लिए है। एक टी-सीरीज और कर्मा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, 'डेढ़ बीघा जमीन' का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, शैलेश आर सिंह और हंसल मेहता ने किया है। प्रतीक गांधी हंसल मेहता द्वारा निर्देशित 'स्कैम 1992' में उनकी भूमिका के लिए जाने जाते हैं।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined