सिनेमा

बाबिल ने पिता इरफान खान के लिए लिखा भावुक नोट, 'मुझे आपके लाफ्टर की याद आती है बाबा'

एक्टर बाबिल खान ने कहा कि मुझे याद आता है जब आप अयान और मुझे अपनी आंखों में उस चमक के साथ देखते थे जैसे कि और कुछ भी मौजूद न हो, भले ही आपने बहुत कुछ हासिल किया हो।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

एक्टर बाबिल खान ने अपने दिवंगत पिता-स्टार इरफान खान के लिए एक प्यार भरा नोट लिखा है। बाबिल ने इंस्टाग्राम पर 2014 में 8वें एशियाई फिल्म पुरस्कार में ट्रॉफी पकड़े इरफान की एक फोटो शेयर की।

Published: undefined

उन्होंने लिखा: वो आंखें, जो इस स्वीकृति को देख रही हैं, जिसे आत्म गौरव के बाहरी छलावों की बजाय आंतरिक साधनों से, आध्यमिक रूप से अपने आप में समाने का तरीका आप पहले ही खोज चुके हैं। मैं आपके दृढ़ निश्चय को दोष देता हूं, कि आपने अपने अंदर के सरवायवल इन्स्टिंक्ट से अपने क्रिएटिव इन्टूइशन तक की यात्रा के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया। आपने इस यात्रा में उन साधनों का अपनाया, जो समझ और बुद्धि की सीमा से परे थे। इसके बावजूद एक सेलिब्रेटी के तौर पर अपने कार्यो में आप अपने अनुभवों को जीने के लिए बेताब रहे; मानो आपको पता हो कि आगे क्या होने वाला है, आप अनिश्चिता में यकीन करते रहे।

मुझे याद आता है जब आप अयान और मुझे अपनी आंखों में उस चमक के साथ देखते थे जैसे कि और कुछ भी मौजूद न हो, भले ही आपने बहुत कुछ हासिल किया हो। बस उन पलों में मुझे एहसास हुआ कि आप एक एक्टर होने से ज्यादा एक पिता बनना पसंद करते हैं। दुनिया के सबसे अच्छे एक्टर होने के बाद भी। इससे मुझे लगता है कि मैंने आपकी फिक्र को अहमियत नहीं दी, मुझे आपके लाफ्टर याद आता है बाबा।

इरफान का अप्रैल 2020 में 53 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी पत्नी सुतापा सिकदर और दो बेटे बाबिल और अयान हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया