बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को आयकर विभाग ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप, अभिनेत्री तापसी पन्नू और फिल्म निर्माता विकास बहल के 30 ठिकानों पर तलाशी ली है। ये तलाशियां मुंबई और पुणे के ठिकानों पर ली गई हैं। इस जांच से संबंधित आयकर विभाग के सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "पन्नू, कश्यप और बहल के मुंबई और कई अन्य जगहों के परिसरों में तलाशी ली जा रही है।" हालांकि, सूत्र ने इस मामले को लेकर आगे की जानकारी साझा करने से मना कर दिया है। लेकिन उन्होंने कहा है कि विभाग की कई टीमें फैंटम्स फिल्म्स समेत मुंबई और पुणे के 30 ठिकानों पर तलाशी ले रही हैं। इसमें फैंटम फिल्म्स और इसकी पूर्व पार्टनर मधु मंटेना के परिसर भी शामिल हैं।
फैंटम फिल्म्स की स्थापना 2011 में निर्देशक अनुराग कश्यप, निर्देशक विक्रमादित्य मोटवाने, निर्माता मधु मंटेना और यूटीवी स्पॉटबॉय के पूर्व प्रमुख विकास बहल ने की थी। बाद में 2018 में इसे बंद कर दिया गया था। हालांकि आयकर विभाग के अधिकारी फैंटम फिल्म्स के परिसर में चल रही तलाशी को लेकर कुछ भी बोलने से साफ बच रहे हैं। विभाग के एक अन्य अधिकारी ने बताया है कि यह तलाशियां कर चोरी के मामले से जुड़ी हुई हैं।
Published: undefined
बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी राखी सावंत शो खत्म होने के बाद से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस अपनी मां के कैंसर पीड़ित होने से काफी परेशान हैं। इसी बीच अब एक धोखाधड़ी मामले ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी है। हाल ही में एक्ट्रेस और उनके भाई राकेश सावंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली स्थित एक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी ने राखी सावंत, उनके भाई और एक अन्य के खिलाफ लाखों रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। दोनों भाई बहन पर इस व्यक्ति ने एक फिल्म बनाने के लिए 6 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला साल 2017 का है। शैलेश श्रीवास्तव नाम के एक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी ने बिजनेस शुरू करने के लिए राकेश सावंत से मुलाकात की थी। यह मुलाकात शैलेश के दोस्त राज खत्री ने करवाई थी। राखी के भाई राकेश और शैलेश ने मिलकर फिल्म प्रड्यूस करने की योजना बनाई। यह फिल्म बाबा गुरमीत राम रहीम की कहानी पर आधारित थी। बताया जाता है कि इसके बाद राकेश ने शैलेश श्रीवास्तव को एक शॉर्ट फिल्म प्रोड्यूस करने के लिए भी कहा था।
Published: undefined
कोरोना वायरस के तूफान के बाद दुनिया को कोरोना वैक्सीन का इंतजार रहा है। आखिकार वैक्सीन आ गई है, साथ ही इसे आम जनता के बीच भी लाया जा रहा है। कोरोना टीका लगाने के लिए आम से लेकर खास तक अपने हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। इस फेहरिस्त में एक नाम शामिल हो गया है एक्टर कमल हासन का भी। कमल हासन ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है। उन्होंने इसकी जानकारी सभी को सोशल मीडिया के जरिए दी। जहां पर वैक्सीन लगवाते हुए कमल हासन ने अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की। इस तस्वीर के साथ कमल हासन लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। साथ ही कमल हासन ने एक खास मैसेज भी लिखा है जो कि आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़ा हुआ है। आपको बता दें कि कमल हासन हाल ही में अभिनेता से नेता बने हैं। ऐसे में वह सोशल मीडिया के जरिए अपनी राय हर मसले पर जाहिर करते हैं।
Published: undefined
बहुचर्चित-वेब शो 'द मैरिड वुमन' के लॉन्च से कुछ दिन पहले, कंटेंट क्वीन निर्माता एकता कपूर अपने शो के लिए आशीर्वाद लेने के लिए अजमेर शरीफ का दौरा करेंगी। प्रसिद्ध लेखिका मंजू कपूर के बेस्टसेलर उपन्यास 'ए मैरिड वुमन' पर आधारित, शो के ट्रेलर को दर्शकों, फ्रेटर्निटी और आलोचकों से समान रूप से प्रतिक्रिया मिली है। चूंकि अब शो अपने रिलीज से महज कुछ दिनों की दूरी पर है, ऐसे में अजमेर शरीफ में एकता के साथ शो की लीड एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा भी होंगी। सफल निर्माता अपने इस शो, महिलाओं और उनकी पसंद के बारे में अपनी कहानी के बारे में काफी उत्साहित हैं और जल्द ही शो की प्रोमोशनल एक्टिविटीज के लिए जयपुर और दिल्ली का दौरा करेंगी।
सूत्र ने साझा करते हुए बताया, "एकता कपूर 'द मैरिड वुमन' के प्रचार के लिए जयपुर का रुख करेंगी। अजमेर शरीफ की यात्रा के बाद, वह अपनी प्रमोशनल विजिट के लिए दिल्ली रवाना होंगी। सफल निर्माता हमेशा भगवान में एक ²ढ़ विश्वास रखने वाली शख्शियत रही हैं और यह एक ज्ञात तथ्य है कि वह अपने प्रोजेक्ट्स की रिलीज से पहले आशीर्वाद लेने के लिए अक्सर मंदिरों का दौरा करती हैं।"
Published: undefined
आमिर खान जल्द एक खास गीत में दिखाई देंगे, जिसके जल्द ही रिलीज होने की उम्मीद है। अभिनेता ने खुद इस गाने के लिए अपना लुक डिजाइन किया है। यही वजह है कि यह गीत सभी सही कारणों से स्पेशल है। आमिर ने कूल, कैजुअल हिप्स्टर वाइब के साथ एक लुक डिजाइन किया है और वास्तव में इसकी शूटिंग के दौरान बहुत एन्जॉय किया गया है। उन्होंने इस गाने की शूटिंग के लिए जयपुर जाने के लिए अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के शेड्यूल से एक छोटा सा ब्रेक लिया था। अभिनेता ने अमीन हाजी की मदद करने के लिए ऐसा किया जो उनके एक बहुत करीबी दोस्त है और अमीन इस गाने के साथ निर्देशन की दुनिया में अपना डेब्यू कर रहे हैं।
अभिनेता के एक करीबी सूत्र ने साझा किया, "आमिर को अपने हर प्रोजेक्ट में अपना खुद का एलिमेंट जोड़ने के लिए जाना जाता है। जब उन्होंने गाने का प्लॉट पॉइंट और उद्देश्य समझा, तो उन्होंने खुद इस चिल-कैजुअल, हिप्स्टर लुक का सुझाव दिया, जो स्टैंडआउट करेगा।"
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined