पठान के बाद फिल्म जवान की भी चर्चा जोरों शोरों से हो रही है। हाल ही में फिल्म के सेट से शाहरुख खान की तस्वीर वायरल हुई थी, जिसने लोगों को काफी एक्साइटेड कर दिया। वहीं अब खबर है कि इस फिल्म में अल्लू अर्जुन भी नजर आने वाले हैं। जवान को साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा और विजय सेतुपति नजर आने वाले हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसमें साउथ सुपरस्टार थलापति विजय भी कैमियो रोल में दिख सकते हैं। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
जवान के लिए अल्लू अर्जुन के नाम की भी चर्चा हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म के जरिए अल्लू अर्जुन अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर एटली ने अल्लू अर्जुन को फिल्म में स्पेशल कैमियो रोल के लिए अप्रोच किया है। हालांकि एक्टर ने अभी इस रोल को करने के लिए हामी नहीं भरी है, लेकिन काफी ज्यादा उम्मीदें जताई जा रही हैं कि वो इस ऑफर को हां करेंगे।
Published: undefined
'बिग बॉस 16' की चमचमाती ट्रॉफी रैपर एमसी स्टैन की झोली में जा गिरी है। शिव ठाकरे रनरअप रहे और प्रियंका चाहर चौधरी तीसरे नंबर पर रही। प्रियंका भले ही ट्रॉफी न जीत पाई हो लेकिन ब्यूटी कॉम्पिटिशन जीतने में सफल रही हैं। प्रियंका ने शो के दौरान माई ग्लैम का एक ब्यूटी कॉम्पिटिशन जीता था, जिसके अनुसार उन्हें 25 लाख रुपये और माई ग्लैम के एड में श्रद्धा कपूर के साथ काम करने का मौका मिला है। इतना ही नहीं खबरें हैं कि प्रियंका शाहरुख खान की फिल्म डंकी में भी नजर आ सकती है।
वहीं सलमान खान ने भी शो के दौरान प्रियंका के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि 'बिग बॉस 16' की ट्रॉफी हारकर भी प्रियंका जीत गई हैं। इसके अलावा प्रियंका को कई और प्रोजेक्ट्स के लिए अप्रोच किया गया है। बता दें 'बिग बॉस 16'की शुरुआत 17 कंटेस्टेंट्स के साथ हुई थी, जिनमें से टॉप-5 कंटेस्टेंट्स ग्रैंड फिनाले में पहुंचे। ये कंटेस्टेंट्स प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, शालीन भनोट और अर्चना गौतम थे। इन सभी को पछाड़ कर एम सी स्टैन ने ट्रॉफी अपने नाम की।
Published: undefined
आईटेल मोबाइल इंडिया ने सोमवार को भारतीय सुपरस्टार ऋतिक रोशन को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की ताकि ब्रांड और ग्राहकों के बीच गहरा जुड़ाव बनाया जा सके। कंपनी ने कहा कि उपभोक्ताओं के सभी वर्गो में ऋतिक की बेजोड़ लोकप्रियता और उनकी फैन अपील मिलकर आईटेल मोबाइल इंडिया के लिए एक नई उपभोक्ता कहानी की शुरुआत करेगी, जिसने अपनी नई टैगलाइन 'हैशटैग जोड़े इंडिया का हर दिल.आईटेल' के साथ हर भारतीय के दिल को जोड़ने के लिए अपनी ब्रांड स्थिति को बुना है।
ऋतिक रोशन ने एक बयान में कहा, "मैं भारतीय ग्राहकों की आकांक्षाओं और जरूरतों को पूरा करने के आईटेल मोबाइल के मिशन की प्रशंसा करता हूं। अपने ट्रेंडी, नए जमाने के लेकिन किफायती स्मार्टफोन के साथ, आईटेल मोबाइल उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव के साथ बेहतर जीवन जीने में सक्षम और सशक्त बना रहा है। आईटेल के साथ, मैं डिजिटल रूप से प्रगतिशील और सशक्त भारत की ओर ले जाने वाली इस जादुई यात्रा का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined