सिनेमा

सिनेजीवन: अक्षय कुमार को हुआ कोरोना और अमिताभ को किस डर से लाइब्रेरी को 'महाभारत' करनी पड़ीं दान?

एक्टर अक्षय कुमार को लेकर हाल ही में बड़ी खबर सामने आई है। एक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और अमिताभ बच्चन ने बताया कि महाभारत की किताबें को किस डर से उन्होंने लाइब्रेरी को करनी पड़ीं दान।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

अक्षय कुमार को हुआ कोरोना, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में नहीं होंगे शामिल!

एक्टर अक्षय कुमार को लेकर हाल ही में बड़ी खबर सामने आई है। एक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, एक्टर पिछले दो दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। वह अपनी नई रिलीज 'सरफिरा' के प्रचार के लिए कई जगहों पर जा रहे हैं। उन्होंने आज सुबह अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जो पॉजिटिव आया है। एक्टर ने खुद को अलग कर लिया है और अपने डॉक्टरों के द्वारा बताई गई सभी सावधानियां बरत रहे हैं। बता दें कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अक्षय अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल नहीं हो सकते हैं। कपल की शादी में देश-विदेश से तमाम मेहमान शामिल होंगे, जिनमें किम-क्लो कार्दशियन, जॉन सीना, लालू यादव, ममता बनर्जी और बॉलीवुड स्टार्स हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को है। 13 जुलाई को 'शुभ आशीर्वाद' और 14 जुलाई को एक भव्य रिसेप्शन होगा।

Published: undefined

बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार ने उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर के दर्शन किए

‘स्लाइस ऑफ लाइफ कॉमेडी’ सीरीज ‘लाइफ हिल गई’ में नजर आएंगे कुशा कपिला और दिव्येंदु

प्रेम मिस्त्री द्वारा निर्देशित "स्लाइस ऑफ लाइफ कॉमेडी" सीरीज 'लाइफ हिल गई' में कुशा कपिला और दिव्येंदु नजर आएंगे। अपकमिंग सीरीज में कुशा को कल्कि और दिव्येंदु को देव के किरदार में दिखाया गया है। उनके साथ इसमें विनय पाठक, मुक्ति मोहन और अन्य लोग भी शामिल हैं। दिव्येंदु ने कहा कि वह 'लाइफ हिल गई' के साथ अपनी कॉमेडी से दर्शकों को एक और सरप्राइज देना चाहते थे। उन्होंने कहा, ''जब आप 'लाइफ हिल गई' देखेंगे तो आपको अपने भाई-बहनों के साथ झगड़े, प्यार और नफरत का रिश्ता और भाई-बहनों के बीच होने वाली लड़ाई की याद आएगी। हमने इसकी शूटिंग का भरपूर आनंद लिया और मुझे यकीन है कि स्क्रीन पर भी वैसा ही होगा और हम आप सभी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।''

कुशा ने अपने किरदार कल्कि के प्रति उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, ''मुझे 'लाइफ हिल गई' की स्क्रिप्ट और कलाकारों ने बेहद प्रभावित किया। ऐसे कलाकारों के साथ काम करना जिन्‍हें बेहद प्यार किया जाता है एक सपने के सच होने जैसा है। साथ ही मुझे इसमें अपना किरदार कल्कि भी बेहद पसंद आया, जो बेहद ईमानदार और देखने लायक है।'' सीरीज का निर्माण हिमश्री फिल्म्स की आरुषि निशंक ने किया है, इसका निर्देशन प्रेम मिस्त्री ने किया है। जसमीत सिंह भाटिया ने इसे लिखा है।

Published: undefined

बदले की भावना पर तापसी ने कहा, ‘सबसे अच्छा बदला, कोई बदला न लेना’

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस तापसी पन्नू का मानना ​​है कि "सबसे अच्छा बदला ठंडे दिमाग से लिया जाता है", लेकिन सोशल मीडिया पर उनके हालिया पोस्ट से पता चलता है कि वह "आंतरिक शांति पाने" के लिए इस पर काम करने के लिए भी तैयार हैं। तापसी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरीज सेक्शन में एक कोट शेयर किया, जिसमें लिखा था, “सबसे अच्छा बदला कोई बदला नहीं लेना है। आगे बढ़ो। खुश रहो। आंतरिक शांति पाओ।'' उनके इस कोट ने सभी का ध्‍यान अपनी ओर खींचा। कोट के ठीक नीचे, उन्होंने लिखा: “हम्म्म्म्म...... इसे स्वीकार करने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन हो जाना चाहिए।”

36 वर्षीय स्टार सोशल मीडिया पर अक्‍सर कुछ ने कुछ पोस्‍ट करती रहती है। हाल ही में उन्‍होंने साड़ी पहने अपनी कई तस्‍वीरें शेयर की थीं। हाल ही में 7 जुलाई को तापसी ने एक सफेद साड़ी में पोज देते हुए अपने भीतर के कवि को जगाया था। वहीं फिल्‍मी पर्दे की बात करें तो तापसी रोमांटिक थ्रिलर 'हसीन दिलरुबा' की दूसरी किस्त 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में नजर आएंगी। फिल्म में सनी कौशल और विक्रांत मैसी भी हैं, जिसका फर्स्‍ट पार्ट 2021 में रिलीज हुआ था।

Published: undefined

शास्त्र ज्ञान के लिए अमिताभ बच्चन ने मंगाई 'महाभारत', घर पर रखने में आई दिक्कत

निर्देशक नाग अश्विन की माइथोलॉजिकल और साइंस फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने महाभारत युग के सबसे ताकतवर योद्धा अश्वत्थामा की भूमिका निभाई है। बिग बी ने अपने ब्लॉग में बताया कि वह महाभारत के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने महाभारत ग्रंथ खरीदी। अमिताभ बच्चन ने लिखा, '''कल्कि' फिल्म में ब्रह्मांड की उत्पत्ति से लेकर कल्कि के जन्म तक की कई बातों को बारीकी से दिखाया गया है, जिसके बारे में बिग भी कहते हैं कि उन्हें जानकारी नहीं थी।

बिग बी आगे लिखते हैं, ''हमारे शास्त्रों से काफी कुछ सीखा जा सकता है, मुझ जैसा अशिक्षित भी शिक्षित बन ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रयासरत है।'' एक्टर ने बताया कि उन्होंने महाभारत के कई संस्करण ऑर्डर किए थे, लेकिन समस्या उन्हें रखने की आई। अमिताभ ने कहा, ''ज्ञान लेने के लिए महाभारत के कई संस्करण ऑर्डर किए, लेकिन जब ये आए तो किताब को घर में रखने की दिक्कत पेश आई। इसे घर पर रखना मना है... इसलिए इसे लाइब्रेरी में दे दिया गया।' मान्यता है कि महाभारत को घर पर रखने से परिवार के सदस्यों के बीच झगड़े होते हैं। बता दें कि 'कल्कि 2898 एडी' में प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पाटनी जैसे एक्टर्स भी हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined