सिनेमा

सिनेजीवन: गलवान घाटी में 20 जवानों की शहादत पर फिल्म बनाएंगे अजय देवगन और उर्वशी-गौतम गुलाटी ने की शादी?

एक्टर अजय देवगन भारत-चीन सीमा विवाद में शहीद हुए 20 सैनिकों के शौर्य पर फिल्म बनाने जा रहे है और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट गौतम गुलाटी और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

गलवान घाटी में 20 जवानों की शहादत पर बनेगी फिल्म

गलवान घाटी में भारत-चीनी सेना के बीच हुई झड़प में 20 जवानों की शहादत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। जिसके बाद भारत-चीन के बीच अब तक तनातनी जारी है। अब खबर सामने आई है कि एक्टर अजय भारत-चीन सीमा विवाद में शहीद हुए 20 सैनिकों के शौर्य पर फिल्म बनाने जा रहे है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी शेयर करते हुए लिखा, 'अजय देवगन गलवान घाटी में हुई झड़प पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म का टाइटल अभी नहीं सोचा गया है। फिल्म में उन 20 सैनिकों की कहानी दिखाया जाएगा, जिन्होंने चीनी आर्मी से डटकर मुकाबला किया। इस फिल्म को अजय देवगन फिल्म्स और सलेक्ट मीडिया होल्डिंग एलएलपी की ओर से प्रोड्यूस किया जाएगा।'

इसे भी पढ़ें- सुपुर्द-ए-ख़ाक हुईं सरोज़ खान, नम आंखों से दी अंतिम विदाई और 'शकुंतला देवी' की रिलीज डेट आई सामने

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

उर्वशी रौतेला ने लॉकडाउन में गौतम गुलाटी संग रचाई शादी?

पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट गौतम गुलाटी ने उर्वशी रौतेला से शादी कर ली है। कम से कम उनकी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज को देखकर तो यही कहा जा सकता है। लेकिन क्या सच में ये दोनों एक हो गए हैं? असल में गौतम गुलाटी ने उर्वशी रौतेला संग अपनी शादी की फोटोज को शेयर किया है। इन फोटो में आप दोनों को फेरे लेते देख सकते हैं। वहीं एक और फोटो में दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। फोटो के कैप्शन में गौतम ने लिखा, 'शादी मुबारक नहीं बोलोगे?' गौतम और उर्वशी की ये फोटो देखकर फैन्स सरप्राइज हो गए हैं। इन फोटोज के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं। हालांकि आपको बता दें कि इन दोनों की शादी असल में नहीं हुई है। ये तो जी5 की फिल्म वर्जिन भानुप्रिया के सीन की फोटोज हैं।गौतम गुलाटी और उर्वशी रौतेला जी5 की फिल्म वर्जिन भानुप्रिया में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में उर्वशी लीड रोल में हैं। वे अर्बन शहर की सेमी-अर्बन लड़की बनी हैं, जिसने अपनी जिंदगी में सबकुछ किया है। लेकिन सेक्स नहीं किया।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

सुशांत के पिता ने की सीबीआई जांच की मांग

बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके कथित आत्महत्या मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग उनके अपने शहर पटना में अब जोर पकड़ते जा रही है। इस बीच, सुशांत के पिता क़े क़े सिंह का एक ट्विटर अकाउंट भी सामने आया है, जिसके जरिए वे भी अपने पुत्र के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। उन्होंने भी इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। सुशांत के पिता के के सिंह के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया है, "आज मेरे बेटे सुशांत की आत्मा रो रही है। और सीबीआई जांच की मांग कर रही है।"

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

कंगना की टीम ने तापसी पर लगाया ये आरोप

कंगना रनौत की सोशल मीडिया टीम ने शनिवार को तापसी पन्नू पर आरोप लगाया कि वह अभिनेत्री के पहले किए गए संघर्षों का फल छीन रही हैं और उसके खिलाफ एकजुट हो रही हैं। टीम कंगना ने ट्विटर पर तापसी को टैग करते हुए यह आरोप लगाए हैं। ट्वीट में लिखा है, "बाहर के कई चापलूस नियमित रूप से कंगना द्वारा शुरू किए गए मुहीम को बेपटरी करने की कोशिश कर रहे है, वे मूवी माफिया के गुडबुक में बने रहना चाहते हैं, उन्हें कंगना पर हमला करने के लिए फिल्में और अवॉर्ड मिलते हैं और वे खुलेआम महिलाओं को प्रताड़ित करते हैं, शर्म आनी चाहिए तुम्हे तापसी, तुम उसके संघर्षों का फल छिन रही हो, और उसके खिलाफ एकजुट भी हो रही हो।" हालांकि तापसी ने आरोपों का जवाब सीधे नहीं दिया। इसके बजाय उन्होंने टोनी गस्किन्स के मोटिवेशनल क्वॉट लिखते हुए कहा, हवाले से कहा कि 'कड़वे लोगों को हमेशा' कुछ भी सकारात्मक के बारे में कहने के लिए 'नकारात्मक' की आवश्यकता पड़ती है

Published: undefined

फोटो: IANS

अजय देवगन की 'मैदान' अगले साल 13 अगस्त को होगी सिनेमाघरों में रिलीज

अजय देवगन-स्टारर स्पोर्ट्स ड्रामा 'मैदान' 13 अगस्त, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अजय देवगन ने इस बारे में ट्वीट किया है, "2021 स्वतंत्रता सप्ताह। एक अनकही कहानी जो हर भारतीय को गर्वित करेगी। 13 अगस्त को याद रखें। हैशटैग मैदान 2021।" अमित रवींद्रनाथ शर्मा की फिल्म 'मैदान' भारतीय फुटबॉल के सुनहरे वर्षों पर आधारित है। अजय का किरदार महान कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है, जिन्हें भारतीय फुटबॉल के संस्थापक पिता के तौर पर जाना जाता है। रहीम 1950 से 1963 तक (निधन होने तक) भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मैनेजर थे। उन्हें आधुनिक भारतीय फुटबॉल का वास्तुकार माना जाता है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined