करीब छह दशकों तक अभिनय जगत में सक्रिय रहीं दिग्गज अभिनेत्री शम्मी रबादी का 5 मार्च की देर शाम निधन हो गया। वह 87 साल की थी। उनके निधन की जानकारी एक पारिवारिक मित्र ने दी। बॉलीवुड हस्ती अशोक शेखर के मुताबिक, वह पिछले कुछ समय से बीमार थीं। उन्होंने अपने जुहू सर्कल स्थित घर में अंतिम सांस ली। उन्होंने बताया कि ओशिवारा कब्रिस्तान में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
उन्होंने 200 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया था। शम्मी ‘आंटी’ का असली नाम नरगिस रबाड़ी था और उनका जन्म 1931 में मुंबई में हुआ था। वह पारसी थीं और दिग्गज बॉलीवुड फिल्मकार दिवंगत सुल्तान अहमद की पूर्व पत्नी थीं।उनकी शादी 7 साल चली थी। शम्मी आंटी साल 1952 में दिलीप कुमार और मधुबाला के साथ फिल्म ‘संगदिल’ में सपोर्टिंग अभिनेत्री की भूमिका में नजर आईं थीं।
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी शम्मी आंटी के जाने से ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने लिखा, “शम्मी आंटी बेहतरीन एक्ट्रेस, फैमिली फ्रेंड जिन्होंने कई साल फिल्मों के लिए काफी कुछ दिया। लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। दुखद, धीरे-धीरे सब जा रहे हैं।”
Published: undefined
शम्मी आंटी के निधन के बाद फिल्म निर्देशिकाफराह खान ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया।
Published: undefined
उन्होंने लगभग 64 सालों तक फिल्मों में काम किया और वह ‘कुली नंबर 1’, ‘खुदा गवाह’, ‘हम’, ‘अर्थ’, ‘द बर्निंग ट्रेन’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
टीवी सीरियल ‘देख भाई देख’ के अलावा शम्मी आंटी ‘जबान संभाल के’, ‘श्रीमान श्रीमति’, ‘कभी ये कभी वो’ और ‘फिल्मी चक्कर’ जैसे टीवी कार्यक्रम में भी नजर आ चुकी हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined