सुशांत केस: ड्रग्स मामले में तीन दिन की पूछताछ के बाद रिया गिरफ्तार
सुशांत सिंह मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही एनसीबी की टीम ने पूछताछ के तीसरे दिन मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। सुबह रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया था जिसके बाद करीब 4 बजे शाम को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आपको बता दें इससे पहले रविवार को करीब 6 घंटे और सोमवार को करीब 8 घंटे तक रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की गई थी। मंगलवार को पूछताछ के बाद रिया को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद रिया का मेडिकल भी कराया गया। आपको बता दें, इस मामले में NCB ने अब तक 10 लोगों को गिरप्तार कर लिया है।
Published: undefined
रिया की गिरफ्तारी पर सुशांत की बहन श्वेता की प्रतिक्रिया
सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद सुशांत की बहन की प्रतिक्रिया सामने आई है। जांच एंजेंसी के इस कदम के बाद सुशांत का परिवार काफी खुश है। हाल ही में सुशांत की बहन ने अस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा-भगवान हमारे साथ है। बता दें कि एनसीबी ने लगातर 3 दिन तक पूछताछ करने के बाद रिया को गिरफ्तार किया। इससे पहले इस मामले में एनसीबी ने शुक्रवार को रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के हाउस मैनेज सैमुअल मिरांडा और शनिवार को एक्टर के स्टाफ मैंबर दीपेश सांवत को गिरफ्तार किया था।
Published: undefined
सील हुआ कंगना का ऑफिस, BMC ने की कार्रवाई
एक्ट्रेस कंगना रनौत के मुंबई स्थित ऑफिस में जहां बीएमसी ने छापा मारा था। उस ऑफिस को बीएमसी ने सील कर दिया है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी। बीएमसी ने इस नोटिस में कहा है कि कंगना का ऑफिस बीएमसी को दिए गए नक्शे के मुताबिक नहीं है। बीएमसी ने 354 ए नियम के मुताबिक नहीं है। बीएमसी ने नोटिस में लिखा- यह ऑफिस काम करने के लिए नहीं है। नोटिस में कहा गया है कि कंगना रनौत यह ऑफिस मुंबई महानगर पालिका के नियम 354 ए के मुबातिक नहीं है। बता दें कि 354ए नियम में तय मापदंड के मुताबिक घर या बिल्डिंग का निर्माण नहीं होना माना जाता है। बीएमसी के नियमों का उल्लंघन माना जाता है।
Published: undefined
अमिताभ बच्चन की केबीसी के सेट पर हुई वापसी
कोविड-19 का संक्रमण झेल चुके अमिताभ बच्चन ने इस घातक वायरस को मात दी और अब 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 12 की शूटिंग के लिए सेट पर वापसी की है। उन्होंने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर केबीसी 12 के सेट से अपनी तस्वीरें साझा की हैं। इन फोटो में से एक में बिग बी को ताली बजाते देखा जा सकता है। दूसरी फोटो में वह लोकप्रिय टीवी क्विज शो के मेजबान के रूप में अपनी कुर्सी पर बैठे हैं। उन्होंने सोमवार की रात पोस्ट किया, "टी 3652-20 वर्ष, 12वां सीजन, केबीसी : कौन बनेगा करोड़पति, शुरू।" उनकी इस पोस्ट पर कई सेलिब्रिटीज ने कमेंट करते हुए शुभकामनाएं दीं। अभिनेता मनीष पॉल ने टिप्पणी की, "सर, जबरदस्त।" एक्ट्रेस मौनी रॉय ने दिल और ताली बजाने के इमोजी बनाए।
Published: undefined
'डॉली किट्टी..' में महिलाओं की टीम पर भूमि पेडनेकर ने की बात
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अपनी आने वाली फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। फिल्म का नेतृत्व अधिकतर महिलाओं ने मिलकर किया है। भूमि का कहना है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा होना काफी मायने रखता है। भूमि ने कहा, "मेरे ख्याल से 'डॉली किट्टी..' की अगुवाई महिलाओं की एक टीम द्वारा किया जाना काफी खास है। परियोजनाओं का नेतृत्व ऐसी महिलाओं ने किया है जो चीजों को लेकर मुखर रही हैं और अपने क्षेत्र में प्रगतिशील रही हैं जैसे कि (निर्माता) एकता (कपूर), (निर्देशक) अलंकृता (श्रीवास्तव), (सह-अभिनेत्री) कोंकणा (सेन शर्मा), मैं खुद, और इसमें शामिल कई और भी कई सदस्य। हम सभी सशक्त महिलाएं हैं और यह अनुभव काफी संतुष्टिदायक, खूबसूरत और सहज रहा है।"
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined