सिनेमा

गौरी की हत्या पर जश्न मनाने वालों को क्यों फॉलो करते हैं पीएम : प्रकाश राज

अभिनेता प्रकाश राज ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछा है कि गौरी जैसे लोगों की हत्या का जश्न मनाने वालों को आखिर वे क्यों फॉलो करते हैं और ऐसे मामलों पर चुप क्यों हैं।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

दक्षिण भारत की फिल्मों के मशहूर अभिनेता और कई हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुके प्रकाश राज ने पत्रकार गौरी लंकेश और दूसरे लोगों की हत्याओँ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि इतने लोगों की हत्या हो रही है और कुछ लोग जश्न मना रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री का इस पर चुप्प रहना सवाल खड़े करता है। हालांकि एक अखबार और कुछ वेबसाइट ने दिन में यह खबर दी थी कि अभिनेता प्रकाश राज अपने सभी पांचों नेशनल अवार्ड्स विरोध स्वरूप वापस करना चाहते हैं। लेकिन प्रकाश राज ने स्वंय इस बात से इनकार किया है, लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाया है। एक वीडियो जारी कर उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री को ये जवाब देना ही चाहिए।

Published: undefined

पत्रकार गौरी लंकेश की करीब एक माह पहले बैंग्लुरु में उनके घर के बाहर हत्या कर दी गई थी। गौरी लंकेश दक्षिणपंथी विचारधारा की आलोचक और धर्मनिरपेक्षता की ज़ोरदार वकालत करने वाली पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता थीं। लंकेश एक साप्ताहिक समाचारपत्र का प्रकाशन करती थीं। उनकी हत्या के मामले में फिलहाल किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है, जबकि उनके घर पर लगे सिक्योरिटी कैमरा में हमलावर हेलमेट पहने दिखाई दे रहा था।

उनकी हत्या के बाद ट्विटर पर कुछ लोगों ने बेहूदा टिप्पणियां की थीं और गौरी लंकेश की हत्या का जश्न मनाया था, उनके वामपंथी विचारों को लेकर उन्हें गालियां दी थीं। ऐसे लोगों में से कुछ को ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फॉलो करते हैं। गौरी लंकेश की हत्या तथा उनके खिलाफ इस्तेमाल किए गए अपशब्दों के बाद देशभर में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए, जिनमें कहा गया कि गौरी की हत्या साबित करती है कि देश में असहमति के प्रति असहिष्णुता बढ़ गई है।

इसी हत्या और उसके बाद की प्रतिक्रियाओं पर अभिनेता प्रकाश राज ने सवाल उठाया था कि 'इस भयावह घटना का जश्न मनाने वाले कुछ लोगों को मोदी जी खुद फॉलो करते हैं'

प्रकाश राज के हवाल से खबरें आईँ थी कि इस प्रकार की हत्याओं के खिलाफ वे अपने सभी पांचों नेशनल अवार्ड्स वापस कर देंगे। लेकिन प्रकाश राज ने खुद एक वीडियो जारी कर सफाई दी कि वे अवार्ड वापसी की बात नहीं कर रहे, बल्कि प्रधानमंत्री की चुप्पी से परेशान हैं। उन्होंने साफ कहा कि प्रधानमंत्री उन लोगों को ट्विटर पर फॉलो करते हैं जो गौरी लंकेश की हत्या का जश्न मना रहे थे। प्रकाश राज ने कहा कि देश का एक नागरिक होने के नाते उन्हें अपने प्रधानमंत्री से इस चुप्पी पर सवाल करने का अधिकार है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined