सिनेमा

एकेडमी का ऐलान, ऑस्कर  पुरस्कारों के सभी श्रेणियों का होगा सीधा प्रसारण

‘हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, एकेडमी ने शुक्रवार को पुष्टि करते हुए कहा कि चारों श्रेणियां जिसे कॉमर्शियल ब्रेक के दौरान पेश किया जाना था, उसका ऑस्कर टेलीकास्ट के दौरान सीधा प्रसारण किया जाएगा।

फोटो: Getty 
फोटो: Getty  

अपने सदस्यों की ओर से बढ़ते दबाव के बीच, एकेडमी ऑफ मोशन आर्ट्स साइंसेस ने 24 फरवरी को पुरस्कारों के प्रसारण के दौरान अपने सभी 24 ऑस्कर श्रेणियों को लाइव पेश करने की घोषणा की है। 'हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, एकेडमी ने शुक्रवार को पुष्टि करते हुए कहा कि चारों श्रेणियां जिसे कॉमर्शियल ब्रेक के दौरान पेश किया जाना था, उसका ऑस्कर टेलीकास्ट के दौरान सीधा प्रसारण किया जाएगा।

यह निर्णय शो को छोटे करने के दबाव की वजह से लिया गया था, जो पिछले वर्ष तीन घंटे 53 मिनट तक चला था।

एकेडमी ने अपने संक्षिप्त बयान में निर्णय को वापस लेते हुए कहा कि 'उसने चार पुरस्कारों सिनेमेटोग्राफी, फिल्म एडिटिंग, लाइव एक्शन शॉर्ट और मेकअप एवं हेयरस्टाइल के ऑस्कर प्रजेंटेशन को लेकर अपने सदस्यों के फीडबैक के बारे में सुना।'

बयान के अनुसार, "सभी एकेडमी अवार्ड बिना किसी कांट-छांट किए हमारे पारंपरिक फॉरमेट में पेश किए जाएंगे।"

बता दें कि रीमा दास की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘विलेज रॉकस्टार्स’91वें अकादमी पुरस्कारों में विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिये चुना गया। रीमा दास के असम स्थित अपने छायगांव की पृष्ठभूमि पर बनी 'विलेज रॉकस्टार्स' गरीब लेकिन अद्भुत बच्चों की कहानी है जो एक मजेदार जीवन जीते हैं।

Published: 16 Feb 2019, 5:05 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 16 Feb 2019, 5:05 PM IST