ईशान खट्टर और तब्बू स्टारर टीवी सीरीज अ सूटेबल बॉय का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस सीरीज में विक्रम सेठ की फेमस किताब अ सूटेबल बॉय की कहानी दिखाई जाएगी। डायरेक्टर मीरा नायर की बनाई सीरीज का ट्रेलर रिलीज आ चुका है और सोशल मीडिया पर इसके खूब चर्चे हो रहे हैं। 1951 के भारत में बेस्ड अ सूटेबल बॉय 6 हिस्सों बंटी कहानी है, जिसमें लता मेहरा से लेकर मान कपूर के परिवारों बारे में बताया गया । सीरीज में लता मेहरा की मां रूपा मेहरा उसके लिए एक सूटेबल लड़का तलाश रही हैं, जिससे कि जल्द लता की शादी हो सके। वहीं लता को अपने कॉलेज के लड़के कबीर से प्यार हो जाता है। वहीं दूसरी तरफ लता की बहन सविता के देवर मान कपूर के चर्चे पूरे शहर में हो रहे हैं। मान कपूर (ईशान खट्टर) एक अड़ियल लड़का है, जिसका अफेयर सईदा बाई से चल रहा है। सईदा बाई (तब्बू) शहर की मशहूर गायिका है, जो महफिलों में गाती हैं।
इसे भी पढ़ें- सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का टाइटल ट्रैक रिलीज और ऐसा है फिल्म 'राधेश्याम' का पहला लुक
Published: undefined
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस मामले में संजय लीला भंसाली और शेखर कपूर के बाद अब बॉलीवुड की हाई प्रोफाइल टैलेंट मैनेजर रेशमा शेट्टी से पुलिस ने पूछताछ की है। शुक्रवार को लगभग 4-5 घंटों तक रेशमा शेट्टी से पूछताछ की गई थी और उनका बयान दर्ज कर लिया गया है। सुशांत केस में अब तक 35 लोगों के बयान लिए गए हैं। रेशमा शेट्टी ने बयान में क्या क्या कहा है, फिलहाल उससे जुड़ी बातें सामने नहीं आई हैं। लेकिन रेशमा शेट्टी का बयान पुलिस के लिए बहुत मायने रखता है, क्योंकि वह सलमान खान, अक्षय कुमार, संजय दत्त और आलिया भट्ट जैसे सितारों की मैनेजर रह चुकी हैं। सलमान खान को कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स से जोड़ने के पीछे रेशमा शेट्टी का ही हाथ बताया जाता है। वह टैलेंड मैनेजमेंट कंपनी मैट्रिक्स की प्रमुख हैं।
Published: undefined
बिहार के रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की याद में अब लोग सड़कों और चौराहों का नाम रखने लगे हैं। सुशांत के गृह जिला पूर्णिया के लोगों ने सुशांत की याद में कई दिनों से सड़क और चौक का नाम रखने की मांग कर रहे थे। इसके बाद वहां के नगर निगम ने फोर्ड कंपनी चौक का नाम बदलकर 'सुशांत सिंह राजपूत चौक' रख दिया है। पूर्णिया की मेयर सविता देवी ने सड़क और चौक के नाम का उद्घाटन किया। इस मौके की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं। मेयर सविता देवी ने कहा, "सुशांत महान कलाकार थे और उनके नाम पर सड़क का नाम रखना उन्हें श्रद्धांजलि देना है।" उन्होंने कहा कि जो सड़क मधुबनी से माता चौक को जाती है, उसे अब सुशांत सिंह राजपूत रोड के नाम से जाना जाएगा। यही नहीं, मशहूर कार कंपनी के गोल चक्कर का नाम भी बदलकर सुशांत सिंह राजपूत चौक किया गया है। गौरतलब है कि पटना के रहने वाले सुशांत सिंह काफी कम समय में बॉलीवुड में सफल अभिनेता के रूप में पहचान बना चुके थे। सुशांत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।
Published: undefined
कोरोना वायरस के मामले भारत में भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। दुनिया भर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले में भारत का स्थान अब तीसरा हो चुका है। देशभर में कई हस्तियां इसकी चपेत में आ चुकी है। लेटेस्ट मामला बंगाली एक्ट्रेस कोयल मल्लिक के घर से आया है। खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बताया कि वह और उनका परिवार कोरोना संक्रमण की चपेत में आ चुका है। साथ ही उन्होंने अपनी हालत के बारे में भी बताया। एक्ट्रेस कोयल ने बताया कि अ व पहले से ठीक है। उनके परिवार में उन्हें, पिता, मां और पति राणे कोरोना संक्रमित हैं। हालांकि उन सबकी हालत ठीक है। वह सभी घर में आइसोलेट हैं। बता दें जैसे ही कोयल के कोरोना संक्रमण की खबरें आई तो ये सोशल मीडिया पर लगातार फैलने लगी। उनके फैंस ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
Published: undefined
एमेजॉन प्राइम वीडियो की सीरीज 'ब्रीद: इन टू द शैडोज' रिलीज के बाद से ही खूब सराहना प्राप्त कर रही हैं। सोशल मीडिया पर इस सीरीज का बोलबाला है और इसके साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने वाले अभिषेक बच्चन इस प्यार के लिए आभारी महसूस कर रहे हैं। अभिनेता ने दर्शकों, कलाकारों और क्रू को उनके प्यार और शो के प्रति समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है। अभिषेक बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी टीम की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "मैं 'ब्रीद: इन टू द शैडोज' के लिए आपके प्यार और समर्थन से बहुत अभिभूत हूं। एक अभिनेता के रूप में, हमारी सबसे बड़ी खुशी हमारी कड़ी मेहनत के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त करना है। पूरे दिन आपके सुंदर कॉमेंट्स को पढ़ना, बेहद अद्भुत और भावनात्मक रहा है।"
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined