कहवा खाना

वरिष्ठ हिंदी कथाकार स्वयं प्रकाश की याद में स्मृति सभा, जयपुर में लेखकों-साहित्यकारों ने दी श्रद्धांजलि

राजस्थान के जयपुर में हिंदी के वरिष्‍ठ कथाकार स्‍वयं प्रकाश की स्मृति में एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में वरिष्‍ठ लेखकों और साहित्‍य प्रेमियों ने दिवंगत लेखक के साहित्यिक अवदान के प्रति अपने विचार प्रकट करते हुए उन्‍हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

फोटोः नवजीवन
फोटोः नवजीवन 

हिंदी के वरिष्‍ठ कथाकार स्‍वयं प्रकाश की स्मृति में सोमवार को जनवादी लेखक संघ, प्रगतिशील लेखक संघ और जन संस्कृति मंच की ओर से जयपुर के श्रमजीवी पत्रकार संघ के सभागार में एक स्‍मृति सभा का आयोजन किया। बता दें कि 7 दिसंबर को स्वयं प्रकाश का निधन मुंबई में इलाज के दौरान हो गया था। मूलत: राजस्थान के अजमेर निवासी स्वयं प्रकाश कुछ अरसे से भोपाल में निवास कर रहे थे।

Published: undefined

स्‍मृति सभा में तीनों संगठनों के वरिष्‍ठ लेखकों और साहित्‍य प्रेमियों ने दिवंगत लेखक स्‍वयं प्रकाश के साहित्यिक अवदान के प्रति अपने विचार प्रकट करते हुए उन्‍हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रो मोहन श्रोत्रिय ने भीनमाल में दिवंगत लेखक स्‍वयं प्रकाश के साथ लघु पत्रिका ‘क्यों’ के संपादन अनुभवों को याद करते हुए उनकी प्रगतिशील दृष्टि को रेखांकित किया। डॉ सत्यनारायण व्यास ने चित्तौड़गढ़ में उनके साथ व्यतीत लंबे समय को याद किया और उनकी कहानियों को भारत के सामाजिक विकास में जरूरी हस्तक्षेप बताया।

Published: undefined

स्मृति सभा में अलवर से आए जनवादी लेखक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ जीवन सिंह ने हाल में प्रकाशित स्वयं प्रकाश की आत्मकथात्मक कृति ‘धूप में नंगे पांव’ का विशेष उल्लेख कर लेखन के साथ उनकी सामाजिक सक्रियता को भी रेखांकित किया। सुपरिचित लेखक नन्द भारद्वाज ने स्वयं प्रकाश के साथ अपनी लंबी मैत्री को याद किया और कहा कि उनकी चिट्ठियां भी किसी साहित्यिक दस्तावेज से कम नहीं है।

Published: undefined

स्मृति सभा में प्रगतिशील लेखक संघ, राजस्थान के महासचिव ईशमधु तलवार, कवि हरीश करमचंदानी, डॉ रेणु व्‍यास आदि ने स्‍वयं प्रकाश के साहित्‍य कर्म और वैचारिक चेतना के निर्माण में उनके महत्‍वपूर्ण योगदान का स्‍मरण किया। अंत में स्वयं प्रकाश की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। स्मृति सभा का संयोजन संदीप मील ने किया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया