आम बजट 2023-24

कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा होने से अरविंद सुब्रह्मण्यम का सुर बदला, कहा, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम

ब्याज दरों में कटौती के मसले पर मुखर रहने वाले मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम का सुर थोड़ा धीमा हुआ है। अब वह कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा होने से महंगाई में बढ़ोतरी का तर्क देने लगे हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की अगले सप्ताह घोषणा होने से अपने ब्याज दरों में कटौती के मसले पर मुखर रहने वाले मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम का सुर थोड़ा धीमा हुआ है। अब वह कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा होने से महंगाई में बढ़ोतरी का तर्क देने लगे हैं और आरबीआई से ब्याज दर में कटौती की उम्मीद कम कर रहे हैं।

आर्थिक समीक्षा 2017-18 जारी होने के बाद समाचार चैनल सीएनबीसी टीवी 18 से बातचीत में सुब्रह्मण्यम ने कहा कि खुदरा महंगाई आरबीआई के औसत लक्ष्य को पार कर गई है और यह चक्र बदल गया है।

उन्होंने कहा, "पिछले 18 महीने में महंगाई का हमारा लक्ष्य कम होता गया, लेकिन अब हम उसके आसपास हैं (आरबीआई का औसत लक्ष्य), इसलिए जाहिर है कि अब इसमें कमी की गुंजाइश कम है। महंगाई लक्ष्य के करीब लग रही है।"

पिछले महीने मौद्रिक समीक्षा में आरबीआई ने महंगाई में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था और अल्पावधि ऋणों के लिए ब्याज दर अर्थात रेपो रेट को छह फीसदी पर कायम रखा था। केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए महंगाई दर 4.3-4.7 रहने की उम्मीद जताई है।

खाद्य सामग्री और ईंधन की बढ़ती कीमतों के कारण दिसंबर में भारत की वार्षिक महंगाई दर पिछले महीने की 4.88 फीसदी से बढ़कर 5.21 फीसदी हो गई।

मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) ने इस बात का संकेत दिया कि सरकार का वित्तीय घाटा लक्ष्य सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 3.2 फीसदी रहने के लक्ष्य से इस साल बढ़ सकता है, क्योंकि अगले साल 2019 में आम चुनाव है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया