वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट पेश कर दिया है। बजट को लेकर अलग-अलग राजनीतिक दलों और लोगों की अलग-अलग राय है। ज्यादातर लोग इस बजट से खुश नहीं हैं। लोगों का कहना है कि मोदी सरकार का यह बजट चुनावी बजट को दर्शाता है। बजट में सरकार ने मध्य वर्ग के लिए कोई बड़ा ऐलान नहीं किया।
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर सरकार ने सिर्फ जबानी जमा खर्च किया है। उन्होंने कहा कि बजट में सरकार ने किसनों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
Published: undefined
स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने ट्वीट कर सांसदों की सैलरी बढ़ने और किसानों का बजट में ध्यान नहीं रखने पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किसानों के मुद्दे पर गोलमोल बात की। योगेंद्र यादव ने कहा कि यह किसानों के साथ धोखा है।
Published: undefined
बजट पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमहोन सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह बजट पेश किया गया है। लेकिन इसमें जो राजकोषीय आंकड़े दिए गए हैं उसमें खामियां हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की चिंता है कि सरकार ने जो घोषणाएं की हैं, उसके लिए पैसा कहां से आएगा।
Published: undefined
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने भी कहा कि सरकार ने बजट में किसानों और ग्रमीणों को लेकर जो घोषणाएं की हैं, वह नाकाफी है, क्योंकि किसानों और ग्रामीणों की समस्याएं बहुत बड़ी है।
Published: undefined
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बजट की सराहना की। उन्होंने कहा कि 10 करोड़ गरीब परिवारों को लाभान्वित करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का ऐलान करना सरकार का एक अच्छा कदम है।
Published: undefined
वरिष्ठ प्रंजाय गुहा ठाकुरता ने कहा, “अरुण जेटली के पहले घंटे के भाषण ने इस बात का संकेत दिया कि मोदी सरकार आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयार हो गई है।”
Published: undefined
कांग्रेस नेता संजय झा ने कहा कि मोदी सरकार का यह आखिरी बजट होगा।
Published: undefined
बजट पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा, “न सोच, ना रास्ता, न विजन, ना क्रियान्वन। हमेशा बातों से काम, पर काम की बात नहीं! सही कहा, नाम बड़े और दर्शन छोटे!”
Published: undefined
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बजट लोगों की उम्मीदों को पूरा करने वाला नहीं है। इसमें जनता के लिए कुछ भी अच्छा नहीं है। समाज के सभी वंचित वर्गों की उम्मीदें इस बजट से पूरी नहीं हो सकती है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined