कुलदीप कुमार की कविताएं: भेड़ियों की भीड़ चौराहों पर जमा है, और बकरियां उन्हें हार पहना रही हैं कुलदीप कुमार वरिष्ठ पत्रकार हैं एक संवेदनशील कवि भी। उनके कविता संग्रह ‘बिन जिया जीवन’ का हाल ही में लोकार्पण हुआ है। कुलदीप कुमार आईटीसी म्यूजिक फोरम की ओर से इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर फाइन आर्ट्स से भी पुरस्कृत हैं। उनके कविता संग्रह से साभार दो कविताएं। Published: 15 Sep 2019, 2:46 PM IST
फोटो : सोशल मीडिया
रोज दिखती है उसी चौराहे पर सर्दी, गर्मी, बरसात, ओले, आंधी, लू कुछ भी नहीं रोक पाता उसे बंदरिया की तरह एक नन्हें से बच्चे को सीने से चिपकाए वह हर कार के पास जाकर हाथ फैलाती है पक्का रंग है उसका सांवले से कुछ गहरा ही चेहरा खुरदुरा है पर एक अजीब से सौंदर्य से दीप्त आंखें वैसी ही सूनी जैसा उसका घर स्थगित यौवन सूखे झरने सा मैं अक्सर दूर से ही उसे देख लेता हूं और कार ऐसी जगह रोकने की कोशिश करता हूं जहां वह हरी बत्ती होने तक पहुंच न पाए दुविधा में रहता हूं हरदम ऐसा करते हुए क्या मैं पैसे बचाने के लिए ऐसा कर रहा हूं या खुद को बचाने के लिए? कभी-कभी दिए भी हैं मैंने उसे पैसे जब वह आ ही गई ठीक खिड़की के सामने उसे तो क्या पता चला होगा कि पैसे उसकी हथेलियों में गिरे और आंसू मेरी जेब में कभी-कभार उसका बच्चा कुनमुना कर अपने जीवन का सबूत देता है और मैं सोचता रह जाता हूं क्या इसका जीवन कभी शुरू भी होगा? यह सब भी मैं लाल बत्ती पर रुके हुए ही सोचता हूं वरना हमें अब कुछ भी सोचने का शऊर कहां रहा?
Published: undefined
मेरी तरह मेरी सुबह भी काफी अजीब है कभी भी हो जाती है रात के दो बजे तो दिन के दो बजे भी जब आंख खुले तभी सवेरा यह कहावत शायद मेरे लिए ही बनी थी सुबह तो सोने के बाद होती है लेकिन सोना होता ही कहां है? नींद की बस लपटें-सी उठती हैं और सब कुछ राख कर चुकने के बाद मेरी पलकों पर ठहर जाती हैं तभी मुझे नींद आ पाती है थोड़ी-सी देर लेकिन सपने नहीं आते उन्हें मैं जागते हुए देखता हूं देखता हूं कि एक आदमी लगातार झूठ बोलता जा रहा है लोगों की जेब से नोट निकाल कर रद्दी कागज भर रहा है और लोग खुशी से नाच रहे हैं भेड़ियों की भीड़ चौराहों पर जमा है और बकरियां उन्हें हार पहना रही हैं भूखों के आगे गाय का गोबर और गौमूत्र परोसा जा रहा है और वे कृतज्ञ होकर थालियों को ढोलक की तरह बजा रहे हैं अच्छा है ऐसे सपने मुझे सोते में नहीं आते वरना जो रही-सही नींद आती है वह भी चली जाती जाग कर जो चेहरा देखता था हमेशा वह तो चला ही गया है।
Published: undefined
Jharkhand Assembly Election Results 2024 Live: झारखंड में शुरूआती रुझानों में INDIA गठबंधन आगे 23 Nov 2024, 6:04 AM IST ,
By-Election Results 2024 Live: 15 राज्यों की 48 सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी, जानें कौन कहां से चल रहा आगे 23 Nov 2024, 6:05 AM IST ,
Maharashtra Assembly Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र से रुझान आने शुरू, जानें कौन कितनी सीटों पर चल रहा है आगे 23 Nov 2024, 6:02 AM IST ,
बड़ी खबर LIVE: दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर जारी, AQI कई क्षेत्रों में बहुत खराब, धुंध की मोटी परत भी दिखी 23 Nov 2024, 7:57 AM IST ,
यूपी उपचुनाव: समाजवादी पार्टी बोली- मतगणना में बेईमानी न होने दें, वरना जनता EC के खिलाफ करेगी जनांदोलन 23 Nov 2024, 9:20 AM IST