भारत में अभी तक की सबसे बुरी मंदी के आसार : क्रिसिल
भारत अब तक की सबसे खराब मंदी की स्थिति का सामना कर रहा है। आजादी के बाद यह चौथी और उदारीकरण के बाद यह पहली मंदी है, जो कि सबसे भीषण है। यह बात रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कही है। रेटिंग एजेंसी के मुताबिक, कोविड-19 महामारी की वजह से वित्तीय वर्ष 2021 (चालू वर्ष) में भारतीय अर्थव्यवस्था में पांच प्रतिशत की कमी आई है। वहीं इसकी पहली तिमाही में 25 फीसदी की बड़ी गिरावट की संभावना है।
क्रिसिल का मानना है कि वास्तविक आधार पर करीब 10 फीसदी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) स्थायी तौर पर नष्ट हो सकता है। ऐसे में महामारी से पहले जो वृद्धि दर देखी गई है, उसके मुताबिक इसे ठीक होने में कम से कम तीन साल का वक्त लग जाएगा।
क्रिसिल ने अपने पहले के अनुमान को संशोधित करते हुए और भी नीचे कर दिया है। एजेंसी ने कहा, इससे पहले 28 अप्रैल को हमने वृद्धि दर के अनुमान को 3.5 प्रतिशत से कम कर 1.8 प्रतिशत किया था। उसके बाद से स्थिति और खराब हुई है।
क्रिसिल ने कहा है कि हम उम्मीद करते हैं कि गैर-कृषि जीडीपी में छह प्रतिशत की गिरावट दर्ज की जाएगी। हालांकि कृषि क्षेत्र से कुछ राहत मिलने की उम्मीद जरूर है और इसमें 2.5 फीसदी वृद्धि दर का अनुमान लगाया गया है।
Published: undefined
ट्विटर के सीईओ ने कोविड-19 के मद्देनजर 1 करोड़ डॉलर चंदा दिया
ट्विटर के सीईओ ने कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर एक बार फिर एक करोड़ अमेरिकी डॉलर दान किए हैं। ट्विटर और स्क्वेयर के सीईओ जैक डोर्सी ने 'प्रोजेक्ट 100' को 1 करोड़ (10 मिलियन) अमेरिकी डॉलर का दान दिया है। 'प्रोजेक्ट 100' के अंतर्गत कोविड-19 संक्रमण के चलते प्रभावित हुए 10 हजार परिवारों को एक हजार अमेरिकी डॉलर की नकद राशि प्रदान की जाएगी।
'प्रोजेक्ट100' गैर-लाभकारी संस्थाओं गीव डायरेक्ट, प्रॉपेल और स्टैंड फॉर चिल्ड्रेन के बीच का एक संयुक्त प्रयास है और इसके माध्यम से अप्रैल से अब तक लगभग 8.4 करोड़ (84 मिलियन) डॉलर जुटाए जा चुके हैं। एक लाख अमेरिकी परिवारों को रुपये बांटने के लिए इसका लक्ष्य 10 करोड़ (100 मिलियन) अमेरिकी डॉलर जमा करना है।
Published: undefined
गूगल अपने ऑफिस 6 जुलाई से खोलेगा, सभी वर्कर को देगा 1 हजार डॉलर
गूगल ने अपने कर्मचारियों के लिए क्रमिक, चरणबद्ध तरीके से पुन: ऑफिस लौटने की तिथि 6 जुलाई निर्धारित की है। कंपनी ने साथ ही विश्व स्तर पर आवश्यक उपकरणों और ऑफिस फर्नीचर पर खर्च के लिए अपने प्रत्येक वर्कर को एक हजार डॉलर (लगभग 75 हजार रुपये) देने की घोषणा की। वर्तमान में सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं।
अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि कंपनी 6 जुलाई से अन्य शहरों में और अधिक बल्डिंग्स खोलना शुरू कर देगी। पिचाई ने बयान जारी कर कहा, "परिस्थिति के अनुसार अनुमति मिलने पर रोटेशन प्रोग्राम को और स्केल करके गूगल सितंबर तक 30 प्रतिशत कार्यालय क्षमता हासिल कर लेगा।"
सीईओ पिचाई ने कहा, "हम अभी भी उम्मीद करते हैं कि अधिकांश गूगल के कर्मचारी इस साल के बाकी हिस्सों के लिए बड़े पैमाने पर वर्क फ्राम होम करेंगे। ऐसे में हम प्रत्येक वर्कर को आवश्यक उपकरण और कार्यालय फर्नीचर खर्च के लिए 1,000 डॉलर का भत्ता, या उनके देश के अनुसार बराबर मूल्य देंगे।"
पिचाई के अनुसार, इस साल के लिए ऑफिस में आकर काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या बेहद सीमित है।
Published: undefined
BPCL को बेच रही मोदी सरकार, अब 31 जुलाई तक रुचि पत्र जमा करने का मौका
कोरोना संकट की वजह से भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के निजीकरण के लिए बोली की समयसीमा एक बार फिर बढ़ा दी गई है। बीपीसीएल में हिस्सेदारी के लिए रुचि पत्र यानी एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (EoI) जमा करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है।
दरअसल, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल नवंबर में बीपीसीएल में सरकार की पूरी 52.98 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री को मंजूरी दे दी थी। इसके बाद सात मार्च को हिस्सेदारी खरीदने में रुचि रखने वालों से रुचि पत्र (EoI) मांगे गए थेॉ। EoI जमा करने की अंतिम तिथि दो मई थी, लेकिन इसे बढ़ाकर 13 जून तक कर दिया गया। ताजा घटनाक्रम में एक बार फिर इस समयसीमा को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) ने कहा, ‘‘इच्छुक बोलीदाताओं के अनुरोधों और कोविड-19 से पैदा हुईं मौजूदा स्थिति के मद्देनजर रुचि पत्र जमा करने की अंतिम तिथि को 31 जुलाई, 2020 तक बढ़ा दिया गया है।’’
Published: undefined
शेयर बाजार में लौटी बहार, सेंसेक्स-निफ्टी ने लगाई लंबी छलांग
सुबह से सीमित दायरे में चल रहे शेयर बाजार ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि आज बंपर उछाल पर ही बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 995.92 अंकों की छलांग लगाते हुए 31,605 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 286.95 अंकों की लंबी छलांग लगा कर 9,316.00 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्म कार्लाइल ग्रुप के एक्सिस बैंक में 1 अरब डॉलर यानी 7600 करोड़ रुपये का निवेश करने के मुद्दे पर शुरू हुई बातचीत की खबर के बाद एक्सिस बैंक के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। आज एक्सिस बैंक का शेयर बीएसई पर 14.15 फीसद उछला तो वहीं निफ्टी में 14.24 फीसद की छलांग लगा कर बंद हुआ।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined