कन्हैया कुमार ने सुनीता केजरीवाल से की मुलाकात, बोले- 'तानाशाही के खिलाफ हम सब एक साथ'

कन्हैया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम पिछले कई सालों से तानाशाही के खिलाफ लड़ रहे हैं। मैंने सुनीता केजरीवाल से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिया है कि तानाशाही के खिलाफ इस लड़ाई में हम सब एक साथ हैं। हम देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करेंगे।

कन्हैया कुमार ने सुनीता केजरीवाल से की मुलाकात, बोले- 'तानाशाही के खिलाफ हम सब एक साथ'
कन्हैया कुमार ने सुनीता केजरीवाल से की मुलाकात, बोले- 'तानाशाही के खिलाफ हम सब एक साथ'
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोट डाले जाएंगे। इसे लेकर तमाम प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस भी एक-दूसरे के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने तिहाड़ जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की। कन्हैया ने इस मुलाकात को आत्मीय और वैचारिक बताया।

सुनीता केजरीवाल से मुलाकात के बाद कन्हैया कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम पिछले कई सालों से तानाशाही के खिलाफ लड़ रहे हैं। मैंने सुनीता केजरीवाल से मुलाकात कर उन्हें इस बात का भरोसा दिया है कि तानाशाही के खिलाफ इस लड़ाई में हम सब एक साथ हैं। हम देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करेंगे।


कन्हैया कुमार ने कहा कि हम चार नहीं बल्कि 543 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। हम सब इंडिया ब्लॉक के घटक दल हैं। इंडिया ब्लॉक पूरी तरह से एकजुट है। हम जो भी रणनीति बना रहे हैं, वह किसी एक प्रत्याशी या एक पार्टी के लिए नहीं है। यह दिल्ली के लोगों के आत्मसम्मान का सवाल है।

उन्होंने कहा कि ये किसी एक व्यक्ति को सांसद या प्रधानमंत्री बनाने का सवाल नहीं है। यह पार्टी की सरकार बनाने का सवाल नहीं है। सवाल यह है कि जिस तरह से दिल्ली के लोगों को अपमानित किया जा रहा है, सीएम साहब को जेल में डाल दिया गया है। सवाल तानाशाही के खिलाफ, दिल्ली के अधिकारों पर हर रोज हुए हमलों के खिलाफ है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia