एअर इंडिया एक्सप्रेस ने सिक लीव पर गए कर्मचारियों के खिलाफ लिया एक्शन, थमाया टर्मिनेशन लेटर

अचानक 100 से ज्यादा क्रू मेंबर्स सिक लीव पर चले गए थे। ऐसे में एयरलाइन को पिछले दो दिनों में अपनी 90 उड़ानें रद्द करनी पड़ी। एअर इंडिया एक्सप्रेस के सीनियर केबिन क्रू सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर एक तरह से हड़ताल कर दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एअर इंडिया एक्सप्रेस ने उन कर्मचारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, जो बीमार होने की बात कह कर छुट्टी पर चले गए थे। कंपनी ने सिक लीव पर गए कर्मचारियों को टर्मिनेट कर दिया है। एयर इंडिया ने इन कर्मचारियों को ऑपरेशन डिस्टर्ब करने और नियुक्ति शर्तों का उल्लंघन करने का दोषी बताते हुए बर्खास्तगी का नोटिस दिया है।

अचानक 100 से ज्यादा क्रू मेंबर्स सिक लीव पर चले गए थे। ऐसे में एयरलाइन को पिछले दो दिनों में अपनी 90 उड़ानें रद्द करनी पड़ी। एअर इंडिया एक्सप्रेस के सीनियर केबिन क्रू सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर एक तरह से हड़ताल कर दी है।

बीते मंगलवार को जब एयरलाइन की कई फ्लाइट्स उड़ान भरने वाली थीं, तभी आखिरी समय में केबिन क्रू के सदस्यों ने बीमार होने की बात कहते हुए अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया था।

एयर इंडिया के सीईओ ने बुधवार को बताया, "पिछली शाम से, हमारे 100 से ज्यादा केबिन क्रू सहयोगियों ने अपनी निर्धारित उड़ान ड्यूटी से पहले, अंतिम समय में बीमार होने की सूचना दी, जिससे हमारे संचालन में गंभीर समस्या पैदा हो गई।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia